मूर्ति स्थापना के बाद मंत्रोच्चार करते हुए सीएम योगी बोले, हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व
मूर्ति स्थापना के बाद मंत्रोच्चार करते हुए सीएम योगी बोले, हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व
रिपोर्ट :वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
सीएम योगी तीन दिन बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मलकीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद उन्होंने स्वामी मधु सूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की समाधि का उद्घाटन किया। फिर करम डंडा फ्रेमवर्क कॉलेज में दरवाजे पर ताला लगा दिया।
योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा- दुनिया के किसी भी कोने में हिंदू मस्जिदें होती हैं तो ऐसे लोग भी हैं जो कभी आवाज नहीं उठाते। ऐसे लोगों का वोट बैंक ही यहां दिखाई देता है। हिंदुओं की रक्षा करना, उनके जीवन की रक्षा करना और उनके हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। हम इस देनदारी का जीवंत जीवन भरेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां मुझे विग्रहों की स्थापना का अवसर मिला। मधु सूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूँ। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि मैं पैरा मेडिकल और सुपरमार्केट खोलूंगा। आज ये संत का आशीर्वाद जो ग्रामीण क्षेत्र में खोला गया है।
एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हम हमेशा बने रहेंगे। हमें आपके हित-अहित को पहचानना होगा। हमें पता चलेगा कि कौन से लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा।
काकोरी कांड की कहानी है। बरात को कल सभी लोग मिलकर जरूर याद करेंगे। ये लोग अपने लिए नहीं, लेखों के लिए जीते थे। पंडित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्लाह और चन्द्रशेखर आज़ाद कहते हैं कि उनका जन्म सदैव भारत में ही हुआ।
योगी ने कहा- आज अयोध्या फिल्मी दुनिया को आकर्षित कर रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था ऐसी भव्य अयोध्या देखने को। राम मंदिर निर्माण की सिर्फ बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है। देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हुई हैं। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है।
योगी ने कहा- सम्मान सहजता से नहीं मिलता, संतों का आशीर्वाद मिलता है। सभी तीर्थयात्रियों को साकीत रखा जाएगा, जिससे जो भी अयोध्या आएगा उसे सुखद अनुभूति होगी। जो लोग राम और कृष्ण को नहीं मानते, उनका निर्वाह जरूरी है। ये लोग कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते। आज जो भी मुंह सिले हैं, वे केवल वोट बैंक के डर से चुप हैं। ये पक्ष और योग्यता का नहीं है। ये इंसानियत का अवशेष है। दुनिया भर के लोगों को इसके लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कॉलेज के छात्रों से आह्वान किया कि सरकार ध्वज अभियान के तहत पास के गांव में लोगों को ध्वज अभियान में शामिल किया जाए ताकि वह लोग भी अपने घर पर ध्वज ध्वज फहरा सकें।
कार्यक्रम को दिखाते हुए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप रॉयल ने कहा- अगर 500 साल पहले हमारा देश बंटा नहीं होता, तो बाबर-जयचंद बाहर से हमारे ऊपर राज नहीं करते। हमें जगने की जरूरत है। ऐसे लोग, जो संसद में बांग्लादेश की घटना पर एक शब्द नहीं बोल रहे, वे कभी समाज का भला नहीं कर सकते। हमने अयोध्या का एकमात्र विकास नहीं किया, रामराज्य का काम किया। मोदी और योगी सरकार ने देश में विकास के कई काम किये हैं। नामांकन के पास के लिए आज कोई आवेदक नहीं है। इसलिए इधर-उधर की बातें कर रही हैं।
अयोध्या के भदरसा में इन दिनों 12 साल की दलित जाति की लड़की से लड़की के नाम का मामला सामने आया है। भदरसा के एसपी नगर अध्यक्ष मोइद खान को जेल भेज दिया गया है। इसके बाद नामांकित उद्यम से, जहां सत्ता पक्ष के उद्यमी हो गए हैं। कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व सांसद लालू सिंह पूज्य जगतगुरु धराचार्य जी महाराज ने इस समारोह में भाग लिया। , पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा नेता चंद्रभानु पापिन, ताइवानी गीतकार, ब्लॉक प्रमुख पवन सिंह, चंद्रबली सिंह विजय कुमार उपाध्याय, शंभू सिंह, अजित मौर्या, अजित कौशल, मंडल की विचारधारा एवं कार्यकर्ता एवं शीट कॉलेज के संस्थापक एवं विद्यार्थी- सम्मिलित बड़े नेता संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment