श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
धनपतगंज सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। पत्रकार संतोष पांडे के ग्रामीण आवास पूरे पंडित आचार्य में चल रही सात दिव्य भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास मधुर जी ने समुद्र तट, बलिवामन चरित्र, श्रीकृष्ण और जन्म की कथा का श्रवण शास्त्र। बलिवामन चरित्र के अंतर्गत पूज्य महाराज जी ने बताया कि जीवन में ऐसा समय नहीं आया कि आप किसी से कुछ मांगना पड़े, क्योंकि किसी से कुछ प्रेमी के लिए आपने छोटा बच्चा बनना चाहा। भगवान स्वयं जब बलि के यहां तीन पग भूमि पर पहुंचे तो विराट स्वरूप में नहीं बल्कि वामन रूप में।
भगवान से हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि हम पर इतनी कृपा करें कि कभी किसी से कुछ मांगना न पड़े, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तहत महाराज जी ने कहा था कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होगी, संत, ब्राह्मण, गौमाता और देवताओं का संकट होगा। भगवान के अवतार होते हैं और भगवान अधर्म का नाश करके धर्म की स्थापना होती है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस अवसर पर एन आई के कार्यशाला में डॉ. आलोक कुमार सिंह, कालिका प्रसाद तिवारी, राम दीन तिवारी, भंडारी तिवारी, राय साहब करौंदिया, बलवंत सिंह प्रधान, दीपक सिंह प्रधान, संदीप सिंह, पुष्कर तिवारी, समीर मिश्र और पांडे परिवार सहित हजारों कथाएँ शामिल हैं। भक्तों ने कथा का श्रवण किया।
Comments
Post a Comment