बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा
बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा
बाबू के.एन.सिंह भविष्यद्रष्टा और एक युग प्रवर्तक व्यक्तित्व के धनी रहे–विनोद सिंह प्रबंधक
रिपोर्ट: संतोष पांडेय
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। केनीपीएसएस मुख्य परिसर में दिन मंगलवार को सुल्तानपुर के नेता व कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह व छोटे भाई अशोक सिंह के परिवार बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि विश्राम समाधि स्थल पर श्रद्धा पुष्प अर्पण के साथ मनाई गई। इस संस्था में कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह के साथ युसुके पाल सिंह व पुत्र पुलकित सिंह सहित सभी पारिवारिक सदस्यों ने बाबू के.एन.सिंह की समाधि पर श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। तदुपरांत संस्थान कार्यशाला के प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह व समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक व गैरशिक्षक स्टाफगणों ने समाधि स्थल पर पुण्य तिथि के अवसर पर पुष्प कर शत शत नमन व वंदन किया। इस दौरान बाबू के.एन.सिंह के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद सिंह और कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने घर-पूजन के साथ बाबू के.एन.सिंह का पुण्य तिथि कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न कराया। इस संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह ने बाबू के.एन.सिंह को याद करते हुए बताया कि बाबू के.एन.सिंह भविष्यदृष्टा और एक युग के प्रवर्तक व्यक्तित्व के धनी रहे। शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उद्भावना हो, तीसरे सपने को साकार करना कमला नेहरू संस्थान परिवार की जिम्मेदारी है। इस संस्थान के वर्तमान संस्थान के प्रोफेसर कुमार आलोक सिंह ने कहा कि संस्थापक जी की कृतित्व और कमला नेहरू संस्थान के रूप में शिक्षालय निर्माण और विस्तार के साथ-साथ भावी पीढ़ी की प्रगति प्रदेश का पुनर्जागरण आधार बनेगी।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कमला नेहरू संस्थान समूह के सभी शिक्षण संस्थानों के निदेशक, शिक्षक, गैर शिक्षकशिक्षक कर्मचारीगण व क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे। बैठक मूलतः संस्थान की शुरुआत वातावरण को पूरी तरह से बनाए रखने के लिए संस्थान को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान की शैक्षणिक योग्यता पर केंद्रित रही।
इस संस्थान के निदेशक विनोद सिंह के आदेश पर संस्थान के कार्यशाला के प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने नए सत्र के उद्घाटन दिवस पर संस्थान के व्यवसायिक एवं लग्नशील छात्रों को नए दायित्व दिए। इस क्रम में प्रोफेसर वैद्य कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है
डॉ. शक्ति सिंह को उप कार्यशाला डॉ. आलोक कुमार वर्मा को आई क्यू ए सी निदेशक अतुल कुमार सिंह को उप निरीक्षण नियंत्रक एवं प्रोफेसर कुमार ललित नाटक को विज्ञान संकाय प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
अंत में बाबू के.एन.सिंह की पुण्य तिथि पर सभी को शुभकामनाएं एवं नवीन सत्र आरंभ की बधाई दी गई।
Comments
Post a Comment