शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटर कॉलेज को 6 से 12 तक की मान्यता
शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटर कॉलेज को 6 से 12 तक की मान्यता
बल्दीराय क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
रिपोर्ट:राज प्रकाश तिवारी
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय विकास खंड के गायत्री नगर भखरी स्थित शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटरमीडिएट कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के अपर सचिव द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग की मान्यता प्रदान कर दी गई है।विज्ञान वर्ग में छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। वहीं, कला वर्ग में साहित्यिक, हिंदी, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, कला मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल आदि विषयों की मान्यता प्राप्त हुई है।इस उपलब्धि से अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही क्षेत्र के अनुशासित, स्वच्छ और विशाल विद्यालय परिसर में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।विद्यालय को मान्यता मिलने पर प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य कैलाश तिवारी, सत्येंद्र तिवारी,पंचम, रामकुमार दुबे, प्रेम नाथ सोनी, प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजधर शुक्ला, आचार्य सूर्यभान पांडेय, मंडल अध्यक्ष विशाल जायसवाल, मुकेश अग्रहरि, डॉ. सूरज वैश्य, रवि तिवारी, पूर्व प्रधान महेश जायसवाल, विजय सिंह,बृजेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
Comments
Post a Comment