महिला पर हमला, मेडिकल परीक्षण और FIR की मांग


 महिला पर हमला, मेडिकल परीक्षण और FIR की मांग

रिपोर्ट: राधारमण दूवे 

सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डित का पुरवा, मौजा कनेहटी में 22 जुलाई 2025 को एक गंभीर घटना सामने आई है। पीङिता की तहरीर के अनुसार, उनके पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उस दिन शाम करीब 7 बजे, जब वह घर पर अकेली थीं, गांव के ही बहादुर पुत्र रामलौट ने उनके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया। पीङिता का आरोप है कि बहादुर ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी।



इसी बीच, बहादुर के पुत्र विजय कुमार, लवकुश, उनकी पत्नी शांति, पुत्रियां मीना कुमारी, राजकुमारी और दामाद भी पीड़िता के घर में घुस आए। इन लोगों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से हमला किया। हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और उनका रियलमी मोबाइल फोन व मंगलसूत्र भी छीन लिया। ऐसी स्थिति में काफी चिल्लाने और शोर मचाने पर उनका बेटा, जो भैंस चराने गया था, और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। बेटे ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर बल्दीराय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर रिफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है।

पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाए, प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की जाए और मामले की गहन जांच हो। घटना को गंभीर बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

यह खबर पीड़िता की तहरीर पर आधारित है। पुलिस जांच के बाद तथ्यों की पुष्टि की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज