दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 


एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की प्रेसवार्ता

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

जनपद के थाना इनायतनगर पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल ने लूट और चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की।

पुलिस ने दो वांछित आरोपियों – सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर रेवतीगंज से आस्तीकन की ओर जाने वाली सड़क से हुई है।

आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

20 अगस्त 2024 को लक्ष्मीगंज आरा मशीन रोड पर मोबाइल और 4,000 रुपये लूटे गए थे।

इसके अलावा 7 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था।

दोनों मामलों में यही उपरोक्त आरोपी वांछित चल रहे थे।

पुलिस ने दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


दोनों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार टीम में थानाध्यक्ष इनायत नगर रत्न कुमार शर्मा, हैरिग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, शाहगंज चौकी इंचार्ज राम मूर्ति कनौजिया एवं पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज