अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
आचार्य नरेंद्र देव एवं ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विवि के बीच एमओयू
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (कुम्भीगंज, अयोध्या) और ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों संस्थानो के कुलपति ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। विवि के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का कहना है कि यह समझौता स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किसानों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस साझेदारी से कृषि शिक्षा को वैश्विक परिप्रेक्ष्य मिलेगा और दोनों देशों के छात्रों व शोधकर्ताओं को नवीनतम ज्ञान, तकनीक और शोध विधियों से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा बल्कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान हेतु नवाचार और अनुसंधान को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
इस समझौते का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय शिक्षक एवं छात्र विनिमय कार्यक्रम चलाएंगे, जिससे विद्यार्थियों और अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही संयुक्त व्याख्यान, सम्मेलन, कार्यशालाएं और संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। इस पहल से शोध एवं शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण के साथ कृषि विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के नवीनतम आयामों से परिचित होने का अवसर मिलेगा। एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान संयुक्त शोध प्रकाशन, शैक्षणिक कार्यक्रमों का विकास तथा संयुक्त पाठ्यक्रम (Joint Curricula) तैयार करेंगे। यह सहयोग न केवल शिक्षा क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा बल्कि कृषि नवाचार, सतत विकास और तकनीकी प्रगति में भी योगदान देगा।

Comments
Post a Comment