आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं हो सका कोटेदार का चयन
आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं हो सका कोटेदार का चयन
मिल्कीपुर के सरूरपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार का होना है चयन
ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक कर्मियों की दुरभि संधि देख उग्र हुए ग्रामीण
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सरूरपुर में कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर चयन करने पहुंचे ब्लॉक कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर कार्यवाही लिखने का आरोप लगाया। हालांकि उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर भांप बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत में बैठक स्थगित करते हुए आगामी चार सितंबर को पुनः ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी। बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के बाद से ग्राम पंचायत तेंधा के कोटेदार श्रवण कुमार पाठक की दुकान से कोटा संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत के नए कोटेदार के चयन को लेकर जिलाधिकारी की ओर से पिछड़ी जाति हेतु कोटेदार का पद आरक्षित भी कर दिया गया है। जिसको लेकर उच्च न्यायालय लखनऊ में वाद भी लंबित है। नए कोटेदार चयन हेतु कई बार ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गई, किंतु कोरम अपूर्ण होने के चलते बैठकें स्थगित कर दी गई। बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे कोटेदार चयन हेतु बैठक शुरू हुई। जहां मौजूद ग्रामीणों के हस्ताक्षर कार्यवाही रजिस्टर पर कराए गए। ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी रविंद्र यादव एवं विपक्षी प्रत्याशी जमुना प्रसाद महरा ने दावेदारियां पेश की। भारी जनसंख्या बल ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी के विरोध में देख ग्राम प्रधान ने ब्लॉक कर्मियों को अपने प्रभाव में करके मनचाही कार्यवाही लिखवाना चाहा। जिसे देख ग्रामीण भड़क उठे और नारेबाजी शुरू कर दी। फिर क्या था, ब्लॉक कर्मियों ने दूसरा राग अलाप दिया और कहा कि अब ग्राम पंचायत के सक्रिय स्वयं सहायता समूहों से आवेदन लिए जाएंगे और स्वयं सहायता समूह के प्रत्याशी को ही कोटा आवंटित किया जाएगा। एडीओ पंचायत एस के राव ने आगामी 4 सितंबर तिथि सुनिश्चित करते हुए बृहस्पतिवार की कार्रवाई स्थगित किए जाने की घोषणा की, तब जाकर उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कुमारगंज थाने से भारी पुलिस फोर्स एवं पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रामनरेश गुर्जर, एवं अन्य ब्लॉक कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment