कृषि विवि में 17 डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत
कृषि विवि में 17 डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शिक्षण सत्र 2025-26 से 17 डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की जा रही है। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। 18.08.2025 से आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.09.2025 निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उपकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में वर्ष 2025-26 से, कृषि पर्यटन प्रबंधन में स्नातकोत्तर में डिप्लोमा, जैविक कृषि में डिप्लोमा, मशरूम उत्पादन प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट कोर्स, जैव उर्वरक उत्पादन में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम, मधुमक्खी पालन में सर्टिफिकेट कोर्स, पादप ऊतक संवर्धन में सर्टिफिकेट कोर्स, बागवानी में डिप्लोमा, वानिकी में डिप्लोमा, पशु चिकित्सा फार्मेसी में डिप्लोमा, पशुधन विस्तार में डिप्लोमा, मत्स्य विज्ञान में डिप्लोमा, खाद्य पोषण और आहार विज्ञान में डिप्लोमा, परिधान निर्माण में डिप्लोमा, इवेंट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, बेकरी और कन्फेक्शनरी में सर्टिफिकेट कोर्स और कृषि इंजीनीयरिंग में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। I
पीजी डिप्लोमा कोर्स से अभ्यर्थी कीसी विशिष्ट क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान कर सकता है, जिससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ जार्ती हैं। यह पढ़ाई छात्र-छात्राओं में कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकता है। यह कोर्स शिक्षआ और प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान कर सकता है।
Comments
Post a Comment