सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: राम प्रसाद मिश्र
सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर में हिन्दी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने काव्य रचना,सुलेख,निबन्ध लेखन तथा अन्त्याक्षरी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि १९४९ में ही १४ सितम्बर के दिन हिन्दी को राजभाषा तो घोषित कर दिया गया, किन्तु दक्षिण के कुछ राज्यों के विरोध के चलते अभी भी हिन्दी को उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप राष्ट्रभाषा का दर्जा न मिल सका। यद्यपि भारत सरकार ने नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा को महत्व प्रदान कर इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाये हैं। कार्यक्रम को उपप्रधानाचार्य रवीन्द्र तिवारी जी,हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्या रंजना पाण्डेय, रमेश मिश्र,महेश कुमार शुक्ल,राजबहादुर शर्मा, ज्योति त्रिपाठी, शशी द्विवेदी,शोभा रानी, सीमा यादव, दुर्गेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया। आचार्य देवेन्द्र कुमार पाठक तथा विद्यालय की बहनें आराध्या मिश्रा एवं वैष्णवी ने काव्य पाठ किया।

Comments
Post a Comment