शिवपुरी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित


 शिवपुरी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र के शिवपुरी इंटर कॉलेज में मंगलवार, को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी मोहित मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें सम्मानित किया।

            विद्यालय के संरक्षक आलोक पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को 12 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।यह छात्रवृत्ति मेधावी बच्चों को अपनी शिक्षा को और बेहतर ढंग से जारी रखने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष कक्षा नौ से नौ छात्र और हाईस्कूल से सात छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं, जिन्हें यह सुविधा प्राप्त होगी।सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा नौ से तनुश्री, सूफिया, सुभाष, अंश मिश्रा, शुभी, लवकुश, अमरदीप, अनिरुद्ध, और दिव्यांश शामिल हैं। वहीं, हाईस्कूल से आदित्य मिश्रा, आकर्ष सिंह, वैष्णवी, शाहीना, नंदनी, प्रियंका, और उर्वशी ने इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक आलोक पाण्डेय द्वारा बैग, लंच बॉक्स, घड़ी, और पेन देकर सम्मानित किया गया।

      समारोह में उपस्थित समाजसेवी मोहित मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां न केवल छात्रों के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने बच्चों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज