शिक्षक बोले- उपलब्धियों से भरा रहा कुलपति के छह वर्ष का कार्यकाल


 शिक्षक बोले- उपलब्धियों से भरा रहा कुलपति के छह वर्ष का कार्यकाल


- कृषि विवि में छह वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट;वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट प्रेक्षागृह में कुलपति के कार्यकाल का छह वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने सम्मान में एक-एक कर कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी को बुके एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। 

            इस मौके पर कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आज विश्वविद्यालय ने जो मुकाम हासिल किया है, यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ताकत है। इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए यहां के शिक्षकों व कर्मचारियों में किसी भी कार्य को पूर्ण करने की क्षमता है। कुलपति ने कहा कि जहां भी रहें सभी लोगों को संस्था के प्रति ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में एक मजदूर वर्ग का भी अहम योगदान रहा है। कृषि अधिष्ठाता डा. डी. के. सिंह ने कहा कि इस बार विवि ने राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें 24 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे और इसकी चर्चा देशभर में रही। आज विवि में छात्र-छात्राओं की संख्या में 1800 से 3300 हो गई है जो अपने आप में गौरव की बात है। 

                  निदेशक प्रशासन डा. सुशांत श्रीवास्तव ने कहा कि कुलपति का छह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। 700 विश्वविद्यालयों के बीच में एनआईआरएफ रैंकिंग में नरेंद्र देव कृषि विवि का नाम आना सम्मान की बात है। उन्होंने दावा किया कि इस बार विवि दुनियाभर की विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित क्यू.एस रैंकिंग में (Q.S) अपना नाम दर्ज करेगा। इसी क्रम में सभी अधिष्ठाता एवं निदेशक ने अपने-अपने विचारों को सबके सामने रखा। कुलपति के सचिव डा जसवंत सिंह ने कहा कि कुलपति के कार्यकाल में विवि के स्वरूप, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन आया। विवि में मखाने की खेती शुरू हुई, विदेशी छात्र-छात्राओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। डा. जसवंत सिंह ने समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज