जल निकासी की व्यवस्था न होने से देहली बाजार मार्ग पर भरा पानी
जल निकासी की व्यवस्था न होने से देहली बाजार मार्ग पर भरा पानी
राहगीर व स्कूली बच्चो को आवागमन मे हो रही दिक्कतें
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। विधान सभा क्षेत्र के हरिंग्टनगंज बाजार अंतर्गत पुलिस चौकी के सामने देहली बाजार को जाने वाले मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुई बारिश के बाद जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। बारिश का पानी मार्ग पर भर जाने के कारण राहगीरों, विशेषकर पैदल चलने वालों,स्कूली बच्चो, साइकिल व दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।स्थानीय निवासी वेदप्रकाश
मिश्र , मिश्री लाल साहू, राकेश मिश्र, दिनेश गौड ,बबलू सिंह और अंकुर सिंह ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर बार बारिश होते ही इस स्थान पर जलभराव हो जाता है, लेकिन आज तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण लोगों को कीचड़ भरे पानी से होकर बाजार व पुलिस चौकी तक पहुंचना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। बाजार वासियों ने सड़क को ऊंची करने व सड़क के किनारे से जल निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग प्रशासन से की है।

Comments
Post a Comment