पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
हरित अयोध्या के विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत संत बाबा भीखा दास उपवन स्थान झबरा अमानीगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रविवार को झबरा गांव के संत बाबा भीखा दास उपवन स्थान पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरणीय महत्व के अलग- अलग प्रजाति के 300 से अधिक पेड़ रोपित किए गए। इस अभियान में मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा कोटिया पूर्व प्रधान बिंदेश्वरी सिंह अमानीगंज खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा के अलावा अनेक समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अयोध्या पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 300 पेड़ लगाए गए। इनमें बरगद, पीपल, नीम, आंवला, मोर पंख, देवदार जैसे पेड़ शामिल हैं।
उन्होंने कहा अभियान में जिले से लेकर गांव-गांव तक के लोग पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी भी बड़ी संख्या में जुड़े, और स्थानीय समुदाय को साथ ले जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें। इस अभियान में भवानी फेर मिश्रा, अतुल शुक्ला, राकेश सिंह, राजेश सिंह, अजय सिंह, पंकज मिश्रा, परशुराम, यशवंत समेत अनेक युवा इस अभियान में शामिल हुए।
पर्यावरण के बारे में मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने बताया कि इस इलाके में पेड़ लगाना अति आवश्यक है क्योंकि सड़क बनती है तो बगल के पेड़ कट जाते है और जंगल में आग लग जाने से इस इलाके के पेड़़ जल जाते हैं इसके कारण यहां इस क्षेत्र में पेड़ों के बचे रहने की ज़्यादा उम्मीद नहीं रहती है। इसलिए सब लोगों को एकजुट होकर एक पेड़ मां के नाम लगाना जरूरी है। विधायक ने बताया कि पीएम मोदी ने जब से इस अभियान की शुरुआत की थी, तब से सरकार द्वारा लगातार पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने रविवार के दिन इतनी बड़ी संख्या में पेड़ लगाने को लेकर महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। इस अवसर पर विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित आम जनता व नेता गढ़ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।


Comments
Post a Comment