सफाई कर्मियों की उपेक्षा का शिकार करौंदिया देहात चुनहा
सफाई कर्मियों की उपेक्षा का शिकार करौंदिया देहात चुनहा
सफाई कर्मियों का नहीं होता दर्शन,नालियों में गंदगी का अंबार
नालियों में उत्पन्न हो गए कीड़े, सफाई कर्मियों का नहीं है पता
रिपोर्ट: राम प्रसाद मिश्र
दूबेपुर सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। ये है करौंदिया देहात चुनहा की नाली जो सफाई कर्मियों के गायब रहने का उदाहरण है। कहने को भाजपा सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है।कई बार दूरभाष पर जिला पंचायत विभाग को इस संबंध में अवगत भी कराया गया लेकिन सफाई की बात तो दूर, शिकायत का संज्ञान तक नहीं लिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत शैलेन्द्र कुमार को भी नालियों की सफाई न होने की जानकारी नोट कराई गई लेकिन सप्ताह बीत जाने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।इस संबंध में कई बार मिलकर जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला को भी अवगत कराया गया लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही निकला। आखिर कहां कार्यरत हैं सफाई कर्मी,क्या वे अपने मूल कर्तव्य से दूर हो गए हैं या सेवाभाव में जुटे हुए हैं। आखिर कैसे होगा सरकार का सफाई अभियान पूरा, कैसे सुधार होगा मनमाने सफाई कर्मियों के कार्य व्यवहार में।करौंदिया देहात निकट रेलवे पावर हाउस के निवासी संतोष पाण्डेय ने बताया कि सफाई कर्मियों की फौज सफाई व्यवस्था में रुचि नहीं रखती।भूले बिसरे आ भी गए तो एक बाहरी लेबर को लेकर चंद मिनट उसी से किसी कोने की सफाई करके इति श्री कर लेते हैं।अगर भूल से भी आपने उनसे कोई प्रश्न कर लिया तो आपसे बड़ा कोई दुश्मन नहीं होगा।

Comments
Post a Comment