Posts

Showing posts from January, 2026

शिक्षामित्र के निधन से शिक्षामित्रो मे शोक की लहर

Image
  शिक्षामित्र के निधन से शिक्षामित्रो मे शोक की लहर रिपोर्ट: संतोष पांडेय  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। प्राथमिक विद्यालय करौदिया पुलिस लाइन नगर क्षेत्र सुलतानपुर मे कार्यरत प्रदीप तिवारी का आज रात आकस्मिक निधन हो गया ।वे अपने पीछे पति व दो बच्चे छोड़ गये ।इस दुखद घड़ी मे आदर्श शिक्षामित्र संगठन परिवार के जनपदीय महामंत्री व ब्लाक अध्यक्ष कुड़वार प्रदीप यादव, मृदुल तिवारी आदि मृतक के पैतृक निवास पहुंच कर परिवार को ढाढस दिया व ईश्वर से प्रार्थना किया कि परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा,महामंत्री प्रदीप यादव,संरक्षक के.सी.मिश्र, मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष दूबेपुर व वरिष्ठ सलाहकार अखिलेश तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नगर मंत्री पुष्पा , राम कुमारी गुप्ता शुभा सिंह राज कुमार सोनकर,कूरेभार अध्यक्ष रणजीतसिंह , मेवालाल प्रजापति, अध्यक्ष लम्भुआ विवेक सिह,मंत्री जय प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष भारत यादव, राम शिरोमणि वर्मा,किरन वर्मा,रीना उपाध्याय, पूनम मिश्रा, बालगोविन्द मौर्य अशोक कनौजिया,मो अफसर, जगदीश प्रसा...

अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 रविवार को होगी आयोजित

Image
  अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 रविवार को होगी आयोजित पूर्व में 15 फरवरी 2026 को होनी थी प्रवेश परीक्षा, त्योहार के कारण बदली प्रवेश परीक्षा तिथि रिपोर्ट: संतोष पांडेय  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।सहायक श्रमायुक्त सुल्तानपुर मधुवन राम ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों (जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवंबर 2025 तक कम से कम 03 वर्ष तक बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके है) एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हो) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देशन में श्रम विभाग के अधीन अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तर पर जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील अन्तर्गत अमराई गांव में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा 06 से संचालित किया जा रहा है।महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश की संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उक्त ...