अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 रविवार को होगी आयोजित
अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 रविवार को होगी आयोजित
पूर्व में 15 फरवरी 2026 को होनी थी प्रवेश परीक्षा, त्योहार के कारण बदली प्रवेश परीक्षा तिथि
रिपोर्ट: संतोष पांडेय
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।सहायक श्रमायुक्त सुल्तानपुर मधुवन राम ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों (जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवंबर 2025 तक कम से कम 03 वर्ष तक बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके है) एवं कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (जो महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत हो) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उनके बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देशन में श्रम विभाग के अधीन अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तर पर जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील अन्तर्गत अमराई गांव में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कक्षा 06 से संचालित किया जा रहा है।महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश की संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार उक्त अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम कक्षा 06 में 160 छात्रों (80 छात्र एवं 80 छात्राएं, जिनका जन्म 01.05.2014 से 31.07.2016 के मध्य हो) तथा कक्षा 09 में 61 छात्रों को (31 छात्र एवं 30 छात्राएं, जिनका जन्म 01.05.2011 से 31.07.2013 के मध्य हो) प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 06 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण तथा भाषा परीक्षण से सम्बन्धित टेस्ट लिए जायेंगें। इसी प्रकार कक्षा 09 में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान से सम्बन्धित टेस्ट लिए जायेंगें। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन / ऑफलाइन स्वीकार किए जायेंगे। आवेदन-पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक निःशुल्क सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय जनपद सुलतानपुर से प्राप्त एवं जमा किए जा सकतें है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.upbocw.in से भी आवेदन कर सकते है। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 रविवार को निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज के सामने पयागीपुर सुलतानपुर से अथवा मोबाइल नम्बर 8787081978, 8739077679 7054807536, 9716486957, 8787049072, 8090531532 एवं 9140687628 पर सम्पर्क कर सकतें है।

Comments
Post a Comment