किसान भाई कृषि वानिकी तंत्रों को अपनाकर अपनी आय करें दोगुनी- डॉ ओ पी राव


 उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा आयोजित हुआ एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में कृषि वानिकी विभाग के अंतर्गत चल रही अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत ग्राम- जोरियम, जनपद- अयोध्या में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम " मेड़ो पर वृक्षारोपण एवं कृषि वानिकी तंत्रों द्वारा लाभ" नामक विषय पर  आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओ पी राव, अधिष्ठाता, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पेड़ों पर पेड़ लगाकर एवं वानकी तंत्रों का प्रयोग कर कृषि आय को दोगुना करने हेतु कहा कि कृषि वानिकी तंत्र ऐसी प्रणाली है जिसे अपना कर मुख्य खाद्य फसलों से अधिक पैदावार, आय सृजन से किसान की आजीविका में वृद्धि, मिट्टी की संरचना और स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है।



प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ डी राम, ने फलों को कृषि वानकी के अंतर्गत लगाने से लाभ के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी, तथा वैज्ञानिक डॉ भानु प्रताप द्वारा किसानों को आम एवं अमरूद की सघन पद्धति के बारे में एवं डॉ आर के पाठक द्वारा पौधों को लगाने से पहले मिट्टी में सुधार के तरीकों की जानकारी दी गई।

विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित किए जा रहे कृषको को कृषि वानिकी प्रक्षेत्र तथा किसानो के प्रक्षेत्रों पर भी भ्रमण कराया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन डॉ एस के वर्मा, मुख्य निवेशक एआईसीआरपी एएफ द्वारा किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय