गुणवत्तायुक्त धान उत्पादन की तकनीक पर जोर दें किसान


 गुणवत्तायुक्त धान उत्पादन की तकनीक पर जोर दें किसान


उत्तर प्रदेश कृषि के अपर निदेशक डा. टी.पी चौधरी ने बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम को किया संबोधित 

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय के फसल कार्यिकी विभाग में उत्तर प्रदेश  सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर राइस के अंतर्गत दो दिवसीय प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कृषि के अपर निदेशक डा. टी.पी चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर कार्य कर रहा है। इस दौरान उन्होंने धान उत्पादन के कई तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ- पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन कर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं और इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। 

    परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. ए. के. सिंह ने कहा कि धान की रोपाई में सांडा विधि अधिक कारगर है क्योंकि धान की बालियों में स्टेर्लिटी (पैया) को घटा देता है जिससे लगभग 20 प्रतिशत तक उत्पादन में वृद्धि होती है। प्रशिक्षण में आए हुए किसानों को परियोजना के द्वारा धान के विकास हेतु किये जा रहे विभिन्न आयामों को विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर राइस द्वारा सूखा अवरोधी, अल्पवधि, जलमग्न व जल प्लावित क्षेत्रों के साथ-साथ किसानों के प्रक्षेत्रों के आवश्यकता अनुसार खाद उर्वरकों के प्रयोग आदि पर किए जा रहे शोध पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बायोफोर्टिफिकेशन विधि द्वारा गुणवत्तायुक्त जिंक के आयरन के भरपूर प्रजातियों के विकास पर विशेष शोध किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मनुष्य में कुपोषण से बचने एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करना है। 

       अंतर्राष्ट्रीय धान संस्थआन के वैज्ञानिक डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया की धान की विभिन पारिस्थितकीय तंत्र में उच्च उत्पादन क्षमता की प्रजातियों के विकास पर निर्भर है। इससे मनुष्य में कुपोषण से बचने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी। इसी क्रम में उप निदेशक शोध डा. शंभू प्रसाद ने शोध परियोजनाओं एवं वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डा. आर.आर सिंह ने प्रसार कार्यकर्मो की जानकारी दी।

      कार्यक्रम से पूर्व डा. आलोक सिंह ने सभी पहुंचे अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सीताराम मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डा. आर के. यादव ने किया। इस मौके पर डा. राबिन कुमार, डा सुशील कुमार, डा. सिद्धार्थ, डाo आर आर सिंह, डा शंभू प्रसाद, डाo आनंद कुमार पाण्डेय, अंकित सिंह, डा. समीर, डा. आशीष सहित कई गांवों के किसान मौके पर मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय