चाचा नेहरु के विचारों को करें आत्मसात
चाचा नेहरु के विचारों को करें आत्मसात
- बच्चों ने पेंटिंग, कविता, मेढ़क दौड़ प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा ग्राम जोरियम के प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ और बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियां, खेल व कविताओं के जरिए अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
गोष्ठी में बतौर मुख्यअतिथि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने कहा कि देश के स्वर्णिम विकास में बच्चों की भूमिका अहम है। पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चों को भी उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। डा. जोशी ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में लिंगभेद नहीं करना चाहिए।
मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्चों के मृत्यु दर को कम करने की जरूरत है, इसके लिए बच्चों को समय पर टीकाकरण जरूरी है। सहायक अध्यापिका डॉ प्राची शुक्ला ने शारीरिक व मानसिक शोषण पर प्रकाश डाला।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कविता, पेटिंग, मेढ़क दौड़ आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चित्रकारी के जरिए बच्चों ने अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया साथ ही मेढ़क दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी अवंतिका व धन्यवाद ज्ञापन सरिता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीरावत, शोध छात्राओं व ग्राम प्रधान जयप्रकाश का अहम योगदान रहा।
Comments
Post a Comment