क्षत्रिय इलेवन ने फाइनल में सौरभ इलेवन को 22रनों से हराया
क्षत्रिय इलेवन ने फाइनल में सौरभ इलेवन को 22रनों से हराया।
30,000 इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल सीजन टू की बनी चैंपियन।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर के करमडांडा खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन टू के फाइनल मुकाबले में क्षत्रिय इलेवन की टीम ने सौरभ इलेवन की टीम को 22 रनों से हराकर 30,000 इनामी ट्राफी पर कब्जा किया।मुख्य अतिथि बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी सपा प्रत्याशी रहे फिरोज खान गब्बर ने विजेता और उपविजेता टीम को प्राइज मनी व ट्राफी प्रदान किया।देर शाम संपन्न हुए मुकाबले में क्षत्रिय इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिसके जवाब में सौरभ इलेवन की टीम ने 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 22 रनों से हार गई।मैच में 6 विकेट लेने वाले दुष्यंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एजाज खान द्वारा दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मोहम्मद शरीफ को दिया गया।क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का सजीव प्रसारण यूट्यूब पर शिवा स्टूडियो ने किया।साथ ही निर्मल स्टूडियो ने ड्रोन कैमरे की व्यवस्था संभालते हुए प्रतियोगिता में सहयोग किया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मोहम्मद फरीद खान,अतीक खान बबलू, मोहम्मद तौफीक खान,रूमी खान,निरंजन यादव,नवीन खान,नौशाद खान,रोहित शर्मा,सरफराज अंसारी,बंटी श्रीवास्तव,साजन शर्मा,सप्तदीप चौहान, शुभम शर्मा,अविनाश जायसवाल, संदीप यादव,शुभम शर्मा, रिंकू मिश्रा,शहजाद मेराज शेख, राजकुमार यादव,सनाउल हक,अनुराग तिवारी समेत सैकड़ों युवाओं का विशेष योगदान रहा।
.............
पशुओं की देखभाल के साथ उचित प्रबंधन जरूरी- डॉ ब्रिजेंद्र सिंह कुलपति
- पशु स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु आनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग द्वारा पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर के तत्वाधान में पशु स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के समिति कक्ष में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की आय का प्रमुख स्त्रोत पशुपालन है और इसकी शुरुआत पशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रबंधन के साथ शुरू होता है। पशुओं के बीमार होने से दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक प्रभावित होता है। पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए प्रतिदिन उनकी देखभाल करना चाहिए। डा. बिजेंद्र ने कहा कि स्वस्थ पशुओं को संक्रमित पशुओं के संपर्क में नहीं आने दें और बाड़े में ज्यादा भीड़ नहीं होने दें।
निदेशक प्रसार प्रोफेसर ए.पी राव ने कहा कि पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए उनकी नाद को रोजाना साफ करते रहना चाहिए और पुराने चारे को हटाकर नया चारा डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पशुओं को बचाने के लिए हमेशा स्वस्थ पशुओं के बाद ही बीमार जानवरों का दैनिक कार्य करना चाहिए। पशुपालक भाई पशुओं का टीकाकरण समय पर अवश्य कराएं।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह रहे व नोडल प्रभारी डा. मनोज वर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.वी.के पाल ने किया। इस अवसर पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक, किसान व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Comments
Post a Comment