भाजपा ने किया दलितों का सम्मान, सपा और कांग्रेस ने किया शोषण: बृजलाल


 भाजपा ने किया दलितों का सम्मान, सपा और कांग्रेस ने किया शोषण: बृजलाल

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

अयोध्या /फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में गोकुला गांव पहुंचे पूर्व डीजीपी एवं राज्य सभा सांसद बृजलाल ने कहा कि भाजपा संविधान की सबसे बड़ी हितैषी है। अन्य सरकारों में संविधान दिवस नहीं मनाया जाता था। लेकिन आज भाजपा की सरकार है तो संविधान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा , इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है। आज नैरेटिव गढ़कर विपक्ष दलितों की भावना से खेल रहा है। कांग्रेस सपा व अन्य विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि भाजपा 400 से अधिक सीटें लायेंगी तो दलितों का आरक्षण खत्म कर देगी।

 ये बातें पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बृहस्पतिवार को लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विधानसभा मिल्कीपुर के गोकुला गांव में आयोजित अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव दलितों को सम्मान दिया है। अटल जी की पहल पर ही 1990 में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिला वहीं उनसे जुड़े पंचतीर्थ को भव्य स्वरूप भाजपा ने दिया है।अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजलाल ने कांग्रेस और सपा को दलित विरोधी बताया। कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया था। वे धारा 370 के पक्ष में नहीं थे। पहले लोगों को कश्मीर जाने के लिए परमिशन लेना पड़ता था। लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 खत्म किया अब कश्मीर जाने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है। इसमें सबसे बड़ा फायदा दलित और पिछड़ों का हुआ। देखें आज कश्मीर विकास की राह पर है। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में दलितों को उनका हक नहीं मिला।

राज्यसभा सांसद बृजलाल से जब पत्रकारों ने पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि योगी को सीएम पद से हटा दिया जाएगा और भाजपा की 400 सीट आएगी तो रिजर्वेशन को भी खत्म कर देगी तो उन्होंने कहा कि 2019 में भी राहुल गांधी अखिलेश यादव तथा उनकी सहयोगी पार्टियां ,कहती थी चौकीदार चोर है लेकिन जनता जनता ने अच्छे वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी इन लोगों की नैरेटिव सोच है। ये लोग स्वयं आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं।उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि इस बार के चुनाव में लल्लू सिंह को अच्छे वोटों से जिताएं और पुनः एक मजबूत सरकार बनाये।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक बब्लू पासी, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, जनार्दन मौर्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार, सियाराम रावत, संतोष सिंह, वीर सेन सिंह, श्याम नारायण पाठक,नकछेद रावत, लालू पासी, रामसुंदर रावत,अमर कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय