Posts

Showing posts from July, 2025

बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा

Image
 बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा बाबू के.एन.सिंह भविष्यद्रष्टा और एक युग प्रवर्तक व्यक्तित्व के धनी रहे–विनोद सिंह प्रबंधक रिपोर्ट: संतोष पांडेय  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । केनीपीएसएस मुख्य परिसर में दिन मंगलवार को सुल्तानपुर के नेता व कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह व छोटे भाई अशोक सिंह के परिवार बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि विश्राम समाधि स्थल पर श्रद्धा पुष्प अर्पण के साथ मनाई गई। इस संस्था में कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह के साथ युसुके पाल सिंह व पुत्र पुलकित सिंह सहित सभी पारिवारिक सदस्यों ने बाबू के.एन.सिंह की समाधि पर श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। तदुपरांत संस्थान कार्यशाला के प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह व समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक व गैरशिक्षक स्टाफगणों ने समाधि स्थल पर पुण्य तिथि के अवसर पर पुष्प कर शत शत नमन व वंदन किया। इस दौरान बाबू के.एन.सिंह के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद सिंह और कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने घर-पूजन के साथ बाबू के.एन.सिंह का पुण...

गुमशुदा की तलाश

Image
बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।जागृति नाम की यह लड़की दिनांक 1.7.2025 की सुबह से लापता हो गई है। जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। बिसावां ग्राम पंचायत के पूरे चोपई उपाध्याय की रहने वाली है। अगर किसी भाई को इस लड़की की जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें 9454878836 9628932209। कृपया सभी ग्रुप में शेयर भी कर दें।