Posts

Showing posts from July, 2025

महिला पर हमला, मेडिकल परीक्षण और FIR की मांग

Image
 महिला पर हमला, मेडिकल परीक्षण और FIR की मांग रिपोर्ट: राधारमण दूवे  सुल्तानपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डित का पुरवा, मौजा कनेहटी में 22 जुलाई 2025 को एक गंभीर घटना सामने आई है। पीङिता की तहरीर के अनुसार, उनके पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। उस दिन शाम करीब 7 बजे, जब वह घर पर अकेली थीं, गांव के ही बहादुर पुत्र रामलौट ने उनके घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया। पीङिता का आरोप है कि बहादुर ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच, बहादुर के पुत्र विजय कुमार, लवकुश, उनकी पत्नी शांति, पुत्रियां मीना कुमारी, राजकुमारी और दामाद भी पीड़िता के घर में घुस आए। इन लोगों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से हमला किया। हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और उनका रियलमी मोबाइल फोन व मंगलसूत्र भी छीन लिया। ऐसी स्थिति में काफी चिल्लाने और शोर मचाने पर उनका बेटा, जो भैंस चराने गया था, और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। बेटे ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ...

शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटर कॉलेज को 6 से 12 तक की मान्यता

Image
  शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटर कॉलेज को 6 से 12 तक की मान्यता बल्दीराय क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर रिपोर्ट:राज प्रकाश तिवारी  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय विकास खंड के गायत्री नगर भखरी स्थित शांति देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण इंटरमीडिएट कॉलेज को माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के अपर सचिव द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 12 तक विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग की मान्यता प्रदान कर दी गई है।विज्ञान वर्ग में छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। वहीं, कला वर्ग में साहित्यिक, हिंदी, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, कला मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल आदि विषयों की मान्यता प्राप्त हुई है।इस उपलब्धि से अब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने ही क्षेत्र के अनुशासित, स्वच्छ और विशाल विद्यालय परिसर में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।विद्यालय को मान्यता मिलने पर प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य कैलाश तिवारी, सत्येंद्र तिवा...

सच्चाई दिखाने पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी व मानसिक रूप से लगातार किया जा रहा है परेशान

Image
  सच्चाई दिखाने पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी व मानसिक रूप से लगातार किया जा रहा है परेशान बाराबंकी : आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जहां पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है वही आज पत्रकारिता को कुछ दबंगों द्वारा कुचलने का काम किया जा रहा है ।पत्रकार निस्वार्थ भाव से जाड़ा,गर्मी,बरसात में सरकार की उपलब्धियों को खबर के माध्यम से प्रकाशित कर भ्रष्टाचार की भी पोल  खोलता नजर आता है। आप लोगों ने सुना ही होगा की पत्रकार को सच्चाई दिखाने व लिखने पर जान से हाथ धोना भी पड़ता है। इसी तरह का मामला बाराबंकी के तहसील व ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करोरा का है जहां मनरेगा के तहत तालाब खुदाई में लगे मजदूरों को लेकर ऑनलाइन हाजिरी ज्यादा दिखाई गई और मौके पर कम लोग देखने को मिले।इसी बात को लेकर पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होते ही करोरा प्रधान प्रतिनिधि आग बबूला हो गया और फर्जी तरीके से एक ऑडियो  बनाकर पत्रकारों के खिलाफ वायरल कर दिया ।इतना ही नहीं प्रधान संघ को लेकर बदोसरांय थाने में पत्रकारों के खिलाफ तहरीर लेकर भी पहुंच गया। वहां भी कुछ न कर पाने प...

बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा

Image
 बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि के साथ ही प्रबंधक की बैठक का मसौदा बाबू के.एन.सिंह भविष्यद्रष्टा और एक युग प्रवर्तक व्यक्तित्व के धनी रहे–विनोद सिंह प्रबंधक रिपोर्ट: संतोष पांडेय  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । केनीपीएसएस मुख्य परिसर में दिन मंगलवार को सुल्तानपुर के नेता व कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह व छोटे भाई अशोक सिंह के परिवार बाबू के.एन.सिंह की 26वीं पुण्य तिथि विश्राम समाधि स्थल पर श्रद्धा पुष्प अर्पण के साथ मनाई गई। इस संस्था में कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह के साथ युसुके पाल सिंह व पुत्र पुलकित सिंह सहित सभी पारिवारिक सदस्यों ने बाबू के.एन.सिंह की समाधि पर श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। तदुपरांत संस्थान कार्यशाला के प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह व समस्त महाविद्यालय प्राध्यापक व गैरशिक्षक स्टाफगणों ने समाधि स्थल पर पुण्य तिथि के अवसर पर पुष्प कर शत शत नमन व वंदन किया। इस दौरान बाबू के.एन.सिंह के ज्येष्ठ पुत्र अरविंद सिंह और कमला नेहरू संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने घर-पूजन के साथ बाबू के.एन.सिंह का पुण...

गुमशुदा की तलाश

Image
बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।जागृति नाम की यह लड़की दिनांक 1.7.2025 की सुबह से लापता हो गई है। जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। बिसावां ग्राम पंचायत के पूरे चोपई उपाध्याय की रहने वाली है। अगर किसी भाई को इस लड़की की जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें 9454878836 9628932209। कृपया सभी ग्रुप में शेयर भी कर दें।