Posts

Showing posts from August, 2025

दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की प्रेसवार्ता रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी    मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जनपद के थाना इनायतनगर पुलिस व एंटी थेफ्ट सेल ने लूट और चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो वांछित आरोपियों – सत्येंद्र प्रताप सिंह और सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर रेवतीगंज से आस्तीकन की ओर जाने वाली सड़क से हुई है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। 20 अगस्त 2024 को लक्ष्मीगंज आरा मशीन रोड पर मोबाइल और 4,000 रुपये लूटे गए थे। इसके अलावा 7 जनवरी को मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ था। दोनों मामलों में यही उपरोक्त आरोपी वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनों वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार टीम में थानाध्यक्ष इनायत नगर रत्न कुमार शर्मा, हैरिग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, शाहगं...

मॉनीटरिंग स्टेशन से लाभान्वित होंगे पूरे पूर्वांचल के किसानः शाही

Image
  मॉनीटरिंग स्टेशन से लाभान्वित होंगे पूरे पूर्वांचल के किसानः शाही  - मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया अत्याधुनिक "रियल-टाइम एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन" का उद्घाटन  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार को एक अत्याधुनिक "रियल-टाइम एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन" की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया। यह स्टेशन, जो विश्वविद्यालय परिसर में रणनीतिक रूप से स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय स्तर पर वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाला अपनी तरह का पहला उच्च क्षमता युक्त अनुसंधान आधारित केंद्र है। इसकी मदद से वातावरण में मौजूद प्रमुख प्रदूषकों जैसे PM2.5, PM10, NO₂ (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), SO₂ (सल्फर डाइऑक्साइड), CO (कार्बन मोनोऑक्साइड), O₃ (ओज़ोन) तथा तापमान, आर्द्रता, वर्षा, हवा की गति और दिशा जैसी जलवायु-संबंधी सूचनाएं रियल टाइम में रिकॉर्ड और विश्लेषित की जा सकेंगी।         ...

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को क्या संबोधित

Image
  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को क्या संबोधित   4 करोड़ परिवार को मिला पक्का मकान रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने देश को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया से युवाओं को रोजगार मिले हैं। गरीब कल्याण के लिए उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और मुफ्त राशन जैसी योजनाएं शुरू की गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले हैं। तीन करोड़ और लोगों को मकान देने की योजना है। हर घर में शौचालय बनवाए गए हैं। सौभाग्य योजना से मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में आरोग्य मंदिर में प्रतिदिन एक लाख मरीजों की ऑनलाइन जांच हो रही है। यहां 14 प्रकार की जांच और 55 प्रकार की दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउं...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष ने की बैठक

Image
  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष ने की बैठक  रिपोर्ट: राधारमण दूवे  धनपतगंज। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शक्ती केन्द्र खारा में पंचायत चुनाव से संबंधित बैठ मंडल अध्यक्ष जगप्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर निगरानी कर ले कि मतदाता सूची में किसका नाम बढ़ाना और किसका हटाना है। मतदाता सूची सही रहेगी तभी निष्पक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो पाएगा।जो कार्यकर्ताओं के बलबूते ही संभव है। इस मौके पर शक्ति केन्द्र प्रभारी मोनू   पांडेय, बूथ अध्यक्ष धर्म पाल तिवारी, राकेश पाण्डेय, मनीष उपाध्याय, उदयभान उपाध्याय, राम सुख यादव, सूर्य नारायण उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, अर्जुन उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री स्वामी नाथ पांडेय ने किया।

क्यों ? बुलवाते हैं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 3 में तहसीलदार सदर

Image
 क्यों ? बुलवाते हैं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 3 में तहसीलदार सदर  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। जनपद सुलतानपुर की तहसील सदर लंबे समय से एक जाति विशेष को आरक्षित कर दी गई है । जहां पर पैसे के बल पर गलत निर्णय होते रहे हैं। यहां तक की तलाब, खाद गड्ढा,खलिहान,के कब्जे दारों के मामलों में कई साल बाद निर्णय आया और कब्जा बेदखली के साथ जुर्माना लगाया गया , परंतु दोषी कब्जेदार से मोटी रकम लेकर फाइल ही गायब होते रही हैं। इसके संबंध में ग्राम वासियों के शिकायत पर फिर से मुकदमा गतिमान किया जाते रहा है। ग्राम सभा महाजिदपुर परगना मीरानपुर तहसील सदर के एक मामले मे केश कुमारी बनाम ग्राम सभा में तो निर्णय आया कि₹100000 जुर्माना के साथ बेदखली की कार्य वाही की गई कब्जेदार के द्वारा तहसीलदार सदर सुल्तानपुर को मोटी रकम देकर के दोबारा से मुकदमा गतिमान करवाया गया। और दोबारा 4 माह बाद ही उक्त मुकदमे में दूसरा निर्णय देकर दूसरे ग्राम सभा कि कीमती जमीन का कब्जेदार ग्राम दादूपुर निवासिनी केश कुमारी पैसे के बदौलत कीमती जमीन की मालिक घोषित हो जाती है । यही नहीं और देखो गयामती बनाम...

अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा

Image
  अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा आचार्य नरेंद्र देव एवं ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विवि के बीच एमओयू रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (कुम्भीगंज, अयोध्या) और ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय के बीच एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों संस्थानो के कुलपति ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। विवि के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह का कहना है कि यह समझौता स्थानीय और वैश्विक स्तर पर किसानों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस साझेदारी से कृषि शिक्षा को वैश्विक परिप्रेक्ष्य मिलेगा और दोनों देशों के छात्रों व शोधकर्ताओं को नवीनतम ज्ञान, तकनीक और शोध विधियों से जुड़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा बल्कि आने वाले समय में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान हेतु नवाचार और अनुसंधान को भी नई दिशा प्रदान करेगा।       ...

आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं हो सका कोटेदार का चयन

Image
  आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख ब्लॉक कर्मियों के हाथ पांव फूले, नहीं हो सका कोटेदार का चयन मिल्कीपुर के सरूरपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार का होना है चयन ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक कर्मियों की दुरभि संधि देख उग्र हुए ग्रामीण रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सरूरपुर में कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर चयन करने पहुंचे ब्लॉक कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर कार्यवाही लिखने का आरोप लगाया। हालांकि उग्र एवं आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर भांप बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत में बैठक स्थगित करते हुए आगामी चार सितंबर को पुनः ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी। बताते चलें कि ग्राम पंचायत सरूरपुर के कोटेदार की मृत्यु के बाद से ग्राम पंचायत तेंधा के कोटेदार श्रवण कुमार पाठक की दुकान से कोटा संबद्ध चल रहा है। ग्राम पंचायत के नए कोटेदार के चयन को लेकर जिलाधिकारी की ओर से पिछड़ी जाति हेतु कोटेदार का...

अपर निदेशक ने किया सौ शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण

Image
 अपर निदेशक ने किया सौ शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्थाएं पाई गईं संतोष जनक  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) बृजेश कुमार चौहान ने गुरुवार को दोपहर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, कुमारगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और मरीजों से उनकी स्थिति व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।बृजेश सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) रवि पांडे के साथ मिलकर अस्पताल के जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र, लैब, एक्स-रे कक्ष ,स्टेमी रुम और विभिन्न रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और जांच के दौरान कोई कमी नहीं पाई गई।मरीजों से लिया हाल-चाल, सुनी समस्याएं निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने जनरल वार्ड में भर...

किसानों के मुद्दे पर मिल्कीपुर में अजीत प्रसाद ने भरी हुंकार, भाजपा बंद करें खाद का काला बाजारी

Image
  किसानों के मुद्दे पर मिल्कीपुर में अजीत प्रसाद ने भरी हुंकार, भाजपा बंद करें खाद का काला बाजारी  किसानों के ऊपर लाठी चार्ज व अत्याचार कर रही भाजपा सरकार 2027 में होगा हिसाब - अवधेश प्रसाद  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अजीत प्रसाद की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। प्रदर्शन कुछ संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि छुट्टा मवेशी एक तरफ़ जहां किसानों की फसले बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की जान भी ले रहे हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रह रही है। छुट्टा मवेशियों का उचित प्रबंध करने में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है। मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि सरकारी मशीनरी ...