Posts

Showing posts from August, 2024

भोजपुरी हारर फिल्म माया का बदला का हुआ मुहुर्त

Image
 भोजपुरी हारर फिल्म माया का बदला का हुआ मुहुर्त         गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । रविवार को धर्मशाला स्थिति आरडी मुवीज स्टूडियो में फिल्म अभिनेता सत्येंद्र त्रिपाठी के हाथों भोजपुरी हारर फिल्म "माया का बदला" का मुहुर्त किया गया । इस अवसर पर शहर व आस पास के दर्जनों कलाकार उपस्थित रहे ।     फिल्म "माया का बदला" हारर फिल्म है जो पूर्ण रूप से पारिवारिक है इसमें कर्णप्रिय गीत संगीत,कामेडी के अलावां एक्शन व रोमांश भी देखने को मिलेगा । फिल्म के हीरो सत्येंद्र त्रिपाठी जिसका निर्देशन सत्येन्द्र त्रिपाठी व मुख्य सहायक निर्देशन प्रेम प्रकाश कर रहे हैं ।     इस अवसर पर फूलचन्द यादव, ज्ञानेन्द्र स्वरुप, दिवाकर सिंह, बेचन सिंह पटेल, विक्की सचदेवा व अमित कन्नोजिया सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे । विशेष सहयोग कादिर भाई का रहा ।

मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

Image
 मिल्कीपुर में युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर विधानसभा में युवाओं ने बारुन बाजार से कुचेरा बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली। विगत दो दिन पहले इसी क्षेत्र में अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से तिरंगा यात्रा निकालने का आह्वान किया था। जिससे प्रेरित होकर युवाओं ने सोमवार को दिन में 11:00 बजे अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। खिहारन निवासी युवा समाजसेवी शिवम विक्रम सिंह के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा को जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्र व पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा पंचायत भवन खिहारन से निकलकर बारुन बाजार,मेहदौना मोड़,खिहारन,पटखौली चौराहा,चमनगंज बाजार,रसूलपुर टोल प्लाजा,मीठेगांव,कुचेरा बाजार तक गई और वापस पुनः खिहारन पर आकर समाप्त हुई। रसूलपुर टोल प्लाजा के निकट पाठक का पुरवा में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं से मुलाकात

मूर्ति स्थापना के बाद मंत्रोच्चार करते हुए सीएम योगी बोले, हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व

Image
  मूर्ति स्थापना के बाद मंत्रोच्चार करते हुए सीएम योगी बोले, हिंदुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व  रिपोर्ट :वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सीएम योगी तीन दिन बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मलकीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद उन्होंने स्वामी मधु सूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की समाधि का उद्घाटन किया। फिर करम डंडा फ्रेमवर्क कॉलेज में दरवाजे पर ताला लगा दिया। योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा- दुनिया के किसी भी कोने में हिंदू मस्जिदें होती हैं तो ऐसे लोग भी हैं जो कभी आवाज नहीं उठाते। ऐसे लोगों का वोट बैंक ही यहां दिखाई देता है। हिंदुओं की रक्षा करना, उनके जीवन की रक्षा करना और उनके हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। हम इस देनदारी का जीवंत जीवन भरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां मुझे विग्रहों की स्थापना का अवसर मिला। मधु सूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूँ। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नह

प्राण फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया

Image
 प्राण फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सारथी स्कॉलरशिप के लिए प्राण फाउंडेशन ने अयोध्या के कक्षा 9 के मेधावी छात्रों के लिए पूरे जिले के सभी ब्लॉकों में प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह डिवीजन ब्लॉक मुख्यालय माया, ब्लॉक मुख्यालय रुदौली, ब्लॉक मुख्यालय मवई, कालिका प्रसाद अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज मिल्कीपुर, श्यामा वर्मा महिला कॉलेज तारुन, भारती इंटर कॉलेज बीकापुर, एसएस पब्लिक स्कूल हरिंगटनगंज, राजकरण इंटर कॉलेज नगर क्षेत्र, के पी इंटर कॉलेज सोहावल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज में हुआ कार्यक्रम। इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें बहुविकल्पीय वास्तुकला के माध्यम से उत्तर दिया गया। जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, तारिकीय क्षमता वाले वास्तुशिल्प का उत्तर दो घंटे में हल करना था। लिखित परीक्षा की मेरिट वाले 100 छात्रों में से 50 छात्रों का अंतिम चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम रूप से अंतिम रूप से छात्रों को 6000 वर्ष की वार्षिक छात्रवृ

खबर का दिखा असर, सीएचसी मिल्कीपुर अधीक्षक पर गिरी गाज

Image
  खबर का दिखा असर, सीएचसी मिल्कीपुर अधीक्षक पर गिरी गाज सीएचसी गेट पर शिशु जन्म लेने के मामले में अधीक्षक हटाए गए अधीक्षक से छिना प्रभार, संविदा स्टाफ नर्स का सीएससी से हुआ स्थानांतरण  प्रसूता के अस्पताल गेट पर नवजात शिशु को जन्म देने के मामले का सीएमओ ने लिया संज्ञान रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते प्रसूता को अस्पताल गेट पर ही नवजात शिशु को जन्म देने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या के नाराजगी की गाज सीएचसी अधीक्षक पर गिरी है। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार को उनके पद से हटाते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय धनेठी पर चिकित्सा अधिकारी पद पर स्थानांतरित कर दिया है। इसके साथ ही कार्यों में लापरवाही करने वाली बेअंदाज संविदा कर्मी स्टाफ नर्स रेशू सिंह को भी अस्पताल से हटाते हुए उसका स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा रुदौली के लिए कर दिया है।  बताते चलें कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत उछाह

मनबढ़ युवक ने महिला से किया दुष्कर्म

Image
  मनबढ़ युवक ने महिला से किया दुष्कर्म एफ आई आर न दर्ज कर पुलिस मामले को दबाने में जुटी पीड़ित महिला पर पर समझौते का दबाव बना रही पुलिस रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 28 वर्षीय दलित महिला के साथ गांव के ही मनचले युवक द्वारा जबरिया दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि जिले में हुए बहुचर्चित नाबालिक रेप कांड में प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी के विरुद्ध हुई निलंबन की कार्यवाही से भी नसीहत न लेकर इनायत नगर पुलिस अब मामले को चुपके से रफा दफा करने की जुगत में लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला एवं उसके पति द्वारा आरोप लगाया गया है कि गांव के रहने वाले एक युवक रात में घर के पीछे की दीवार फांदकर उसके घर घुस आया था। उसने महिला के मुंह में कपड़ा ठूँस कर धमकाते हुए महिला के दोनों हाथ बांध दिए। जिसके बाद युवक ने महिला के साथ जबरिया दुराचार किया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति से सारी कहानी बयां की और थाने पहुंची। सूचना मिलते ही इनायत नगर पुलिस हरकत

प्रसूता ने अस्पताल गेट पर जना शिशु

Image
  प्रसूता ने अस्पताल गेट पर जना शिशु स्टाफ नर्श की लापरवाही से प्रसूता ने अस्पताल गेट पर नवजात शिशु को दिया जन्म प्रसूता की हालत बिगड़ता देख स्टाफ नर्स ने चार घंटे बाद कर दिया था रेफर रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते प्रसूता को अस्पताल गेट पर ही नवजात शिशु को जन्म देना पड़ा। सीएचसी मिल्कीपुर आई प्रसूता को पांच घंटे इंतजार करने के बावजूद भी स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव नहीं कराया जा सका। प्रसूता की हालत बिगड़ते देख स्टाफ नर्स द्वारा आनन-फानन में रेफर कागज उसके हाथ में थमा कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उछाह पाली गांव निवासी विमलेश पत्नी राकेश कुमार को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचे। प्रसूता व उनके परिजनों का कहना है कि दिन में लगभग 2 बजे वह अस्पताल पहुंच गए थे, तब से प्रसूता का इलाज करना तो दूर नर्स द्वारा उसे हाथ तक नहीं लगाया गया। शाम लगभग 6 बजे जब प्रसूता विमलेश की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फान

फेस्टिवल के दूसरे दिन समोसा चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम का रहा जलवा

Image
  फेस्टिवल के दूसरे दिन समोसा चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम का रहा जलवा       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम के दूसरे दिन चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम के अंतर्गत उभरते हुए नवोदीत गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया जिसमें लोगों ने चाय व समोसे का लुत्फ उठाते हुए कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन लिया । मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर शहर के जाने-माने नेत्र सर्जन डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर पंखुड़ी जौहरी समेत जाने-माने इनकम टैक्स और जीएसटी के एडवोकेट देश दीपक श्रीवास्तव एलआईसी के नंबर वन एजेंट सुनील गुप्ता कृति कल्चरल संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उषा कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ ।         विदित हो कि किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी व अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन गायक कलाकारों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत अनुराग व दीप्ति ने फि

आधुनिक जीवन शैली ने युवाओं को बना दिया कमर दर्द का रोगी

Image
आधुनिक जीवन शैली ने युवाओं को बना दिया कमर दर्द का रोगी  20 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवा हो रहे हैं इस रोग के शिकार  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आधुनिक जीवन सेलिंग को गलत खान-पान की वजह से ज्यादातर लोग बीमारियों को दावत दे रहे हैं। जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में बीमारियों को लेकर देखा जाए तो किसी भी उम्र की महिलाओं के साथ आज के युवाओं में कमर दर्द की शिकायत बढ़ी है। लोगों में बढ़ता कमर दर्द समस्या एवं समाधान पर बात करते हुए जिला अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रहमत अली ने बताया कि आज से लगभग 2 से 3 दशक पहले लोगों का शारीरिक श्रम कुछ ज्यादा ही हुआ करता था साथ ही साथ पौष्टिक आहार लेते थे जिसकी वजह से उनकी हड्डियां मजबूत हुआ करती थी। शारीरिक श्रम होने से नींद भी अच्छी आती थी। परंतु आज लोगों की जीवन शैली में बहुत बदलाव आया है लोग शारीरिक श्रम के बजाय आराम का जीवन जीना चाहते हैं। जिसकी वजह से उनकी दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित रहती है। डॉ रहमत रहीम ने और भी बताया कि शरीर की हड्डियों के लिए अन्य तत्वों के अलावा पर्याप्त मा

चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का हुआ भव्य शुभारंभ 4 अगस्त को किशोर कुमार जी के 95वें जयंती के मौके पर फेस्टिवल की हुई शुरूआत पूरे देश में गोरखपुर में होता है ए अनूठा फेस्टिवल      गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी और अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल की शुरूआत विजय चौक स्थिति एक रेस्टोरेंट के हाल में मुख्य अतिथि पं0 नरेंद्र देव पाण्डेय,संदीप टेकड़ीवाल, सौरभ सिंह,तरंजीत सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व मशहूर गायक व फिल्म कलाकार किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि अनुराग सुमन जी के निर्देशन में विगत 24 वर्षों से किशोर दा के जन्मदिवस पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है । अब इस समय इसको एक फेस्टिवल के रूप में भव्य रूप दे दिया है आगे इसी तरह से कार्यक्रम चलता रहे हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी और अनुदीप क्रिएशन को कि इसी तरह यहां के नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करते रहें ।     इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनुराग सुमन

पत्रकार को मिला भारत यूथ अवार्ड

Image
  पत्रकार को मिला भारत यूथ अवार्ड रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय प्रताप राव जी द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य लिए रोहित तिवारी को भारत यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट लेखन और पत्रकारिता क्षमताओं को मान्यता देता है। बता दें कि श्री तिवारी पिछले 14 वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वह एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल समूह के संस्थापक और संपादक भी हैं। रोहित तिवारी ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपना नाम किया है। उनके अनूठे लेखन शैली और व्यापक ज्ञान ने उन्हें एक प्रमुख जर्नलिस्ट के रूप में उभारा है। रोहित तिवारी ने कई महत्वपूर्ण और विवादास्पद विषयों पर अपनी खोज और रिपोर्टिंग के माध्यम से लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है। उनके लेखन की गहराई और समझदारी से उन्होंने बाहरी दुनिया को समझाया और समर्थन प्राप्त किया है। रोहित ति

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

Image
  बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी ने बीते दिनों विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा दिये गये बयान की घोर निंदा की है।मंत्री द्वारा बयान दिया गया है कि हमारी सरकार ने इनका मानदेय 3500 से 10000 किया है,मीडिया प्रभारी ने बताया कि 2017 में सरकार की साजिश के चलते शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया था।उस समय शिक्षामित्र लगभग 40 हजार रुपये वेतन पा रहे थे।शिक्षामित्रों से प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस की धरती पर वादा किया था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी है।प्रधानमंत्री जी के वादे के बाद पूरे प्रदेश जा शिक्षामित्र भाजपा सरकार के साथ जुड़कर 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनवाने में मदत की लेकिन दुर्भाग्य रहा कि प्रधानमंत्री जी अपना वादा भूल गये।भाजपा ने चुनाव के समय में शिक्षामित्रों को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया लेकिन सरकार बनने के बाद कोई ध्यान नही दिया गया।बीते 18 अक्टूबर 2023 को हम लोगों द्वारा लखनऊ में आंदोलन किया गया ।सरकार द्वारा उसी समय