राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज है उपलब्ध


राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज है उपलब्ध

बल्दीराय/सुलतानपुर डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। राजकीय कृषि बीज भंडार बहुरावा पर मटर मसूर एवं सरसों का बीज निम्नानुसार उपलब्ध है:-
1- मटर:- प्रमाणित बीज, प्रजाति- IPFD 12-2, मूल्य ₹105 प्रति किलोग्राम
2- मसूर:- प्रजाति PL-88 छोटा दाना प्रमाणित बीज, मूल्य ₹105 प्रति किलोग्राम
3- पीली सरसों:- प्रजाति-PPS 1 फाउंडेशन बीज, मूल्य ₹100 प्रति किलोग्राम
4- काली सरसों:- प्रजाति-C-S  58 प्रमाणित बीज, मूल्य ₹100 प्रति किलोग्राम।

समस्त सम्मानित किसानों को सूचित किया जाता है कि वह अपने आवश्यकता के अनुसार बीज खरीद लें। अनुदान की धनराशि उनके पंजीकृत बैंक खाते में डीवीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
 बीज भंडार से बीज खरीदते समय अपने बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी मोबाइल नंबर लिख करके अवश्य जमा करें। इस बात की जानकारी राम अकबाल वर्मा ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय