ज़िले में पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस



 ज़िले में पुलिस अधीक्षक ने चलाया तबादला एक्सप्रेस


फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जनपद के बाहर तबादले पर कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के जानें के बाद खाली थानो पर की नई तैनाती।


 पुलिस में प्रतीक्षारत निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को बनाया शहर कोतवाली का प्रभारी।


 कमालगंज के पद पर अमर सिंह पाल की तैंनाती वहीं देवी प्रसाद को थानाध्यक्ष मेरापुर, 


थाना शमसाबाद से अच्छे लाल पाल को थानाध्यक्ष फर्रूखाबाद ब्रेकिग


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें जनपद के बाहर तबादले पर कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के जानें के बाद खाली थानो पर की नई तैनाती


 पुलिस में प्रतीक्षारत निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को बनाया शहर कोतवाली का प्रभारी 


 कमालगंज के पद पर अमर सिंह पाल की तैंनाती  


देवी प्रसाद को थानाध्यक्ष मेरापुर, थाना शमसाबाद से अच्छे लाल पाल को थानाध्यक्ष नवाबगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश गौतम का थाना बदल कर राजेपुर भेजा।

 

थानाध्यक्ष राजेपुर देवेश कुमार को थानाध्यक्ष जहानगंज बनाया।  थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के पद पर पुलिस लाइन से निरीक्षक आमोद कुमार सिंह को भेजानवाबगंज, थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश गौतम का थाना बदल कर राजेपुर भेजा।

 

थानाध्यक्ष राजेपुर देवेश कुमार को थानाध्यक्ष जहानगंज बनाया।  थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के पद पर पुलिस लाइन से निरीक्षक आमोद कुमार सिंह को भेजा।


रिपोर्ट: विवेक मिश्र


Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज