पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार कर भेजा जेल

 


पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार कर भेजा जेल


फर्रुखाबाद। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। लगभग लगभग दो सप्ताह पूर्व फाबडे से पत्नी  को मौत के घाट उतारनें वाले आरोपी पति को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया| दरअसल बीते 5 सितंबर को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढिलाबल निवासी ज्ञान चन्द्र जाटव नें अपनी 40 वर्षीय पत्नी कामिनी की सिर में फाबड़ा मारकर हत्या कर दी थी| ज्ञान चन्द्र शराब पीने का आदी था| घटना को अंजाम देनें के बाद वह फरार हो गया था| 6 सितंबर को मृतका के पुत्र  संजय कुमार अपने पिता ज्ञान चन्द्र, ताई सरोजनी और उनके पुत्र सतेंद्र को नामजद किया| उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ताई सरोजनी और उसके पुत्र सतेन्द्र के उकसानें पर पिता ज्ञान चन्द्र नें फावड़ा मारकर हत्या कर दी| वह उनके मकान पर कब्जा करना चाहते है| सतेंद्र व उनकी माँ सरोजनी देवी आरोपी ज्ञान चंद्र को अपने घर बुलाकर शराब पिलाते हैं और खर्च के लिए रुपये भी देते थे| जिससे उनके उकसाने पर उन्होंने शराब पीकर फावड़े से माँ कामिनी की हत्या कर दी और फरार हो गये| थाना पुलिस आरोपी ज्ञानचंद की सरगर्मी से तलाश कर रही थी| मंगलवार को आरोपी ज्ञानचंद्र को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार कर लिया| थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह नें जेएनआई को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है| आगे मामले की तफ्तीश चल रही है|

रिपोर्ट: विवेक मिश्र

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज