फर्रुखाबाद में 62 पॉइंट 85 फ़ीसदी हुआ मतदान सर्वाधिक भोजपुर में सबसे कम फर्रुखाबाद सदर सीट में

 


फर्रुखाबाद में 62 पॉइंट 85 फ़ीसदी हुआ मतदान सर्वाधिक भोजपुर में सबसे कम फर्रुखाबाद सदर  सीट में 

रिपोर्ट विवेक मिश्र

फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। जनपद में जहां पत्रकारों द्वारा जो भी आंकड़े लगाए जा रहे थे वह बिल्कुल सटीक ही बैठे 7 से 65 फ़ीसदी मतदान होने की संभावना प्रबल की गई थी उसके मध्य 62. 85 फीस दी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही सर्वाधिक मतदान भोजपुर विधानसभा में 69 . 26 व कायमगंज में 62 . 89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही अमृतपुर में 60 . 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया स्वर्ग से कम फर्रुखाबाद की सदर सीट पर 58 .50 प्रतिशत मतदाताओं का मतदान करना या फिर करता है।


समाजवादी पार्टी समर्थित महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सुमन मौर्य चुनावी मैदान में भाजपा विधायक व वर्तमान प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से लड़ती नजर आई वहीं बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर लड़ते नजर आ रहे थे इसलिए मतदाताओं ने मतदान करने में रुचि कमली जिसका सीधा प्रणाम मतदान प्रतिशत पर पड़ा चारों विधानसभाओं में से कायमगंज सदर भोजपुर में सपा भाजपा में सीधी टक्कर होती नजर आ रही है तो वहीं अमृत विधानसभा में या चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति में गिरता नजर आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय