असामयिक निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त


 असामयिक निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त

गोसाईगंज/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शिक्षक की बेटी की हुई असामयिक मौत के बाद जयसिंहपुर से विधायक के भाई जय बाबू अध्याय ने मृतकों के घर पहुंचे कर संवेदना प्रकट की।

जय बाबू ने मृतक युवती रिचा के पिता अमरजीत पांडे से उन्होंने कहा कि मौत के सामने किसी की भी नहीं चलती है। बेटी की अचानक हुई मौत के गम में परिवार के साथ हैं। इस दौरान संपूर्णानंद पांडे, शिवम शुक्ला, गौरव पांडे आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने तक बेटी के परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज