फर्हाइटेंशन: लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत


हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत

रिपोर्ट: विवेक मिश्र

फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था। 

रास्ते में कंपिल कटिया में रिश्तेदारों को लेने के लिए गया। और पिकअप पर चढने लगा ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में चचेरा भाई रिजवान, व सैजी पिकअप पर चढ़ते समय आ गए।जिसमें चचेरा भाई रिजवान झुलस गया और सैजी गंभीर झुलस गया।परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए।जहां पर डॉक्टरों ने सैजी को मृत घोषित कर दिया। वही चचेरे भाई रिजवान का इलाज जारी है।मृतक की मां खुर्शीदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।।अचानक हुई मौत से घर परिवार में मातम सा छा गया।मसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था।

रास्ते में कंपिल कटिया में रिश्तेदारों को लेने के लिए गया। और पिकअप पर चढने लगा ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में चचेरा भाई रिजवान, व सैजी पिकअप पर चढ़ते समय आ गए।जिसमें चचेरा भाई रिजवान झुलस गया और सैजी गंभीर झुलस गया।परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए।जहां पर डॉक्टरों ने सैजी को मृत घोषित कर दिया। वही चचेरे भाई रिजवान का इलाज जारी है।मृतक की मां खुर्शीदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।।अचानक हुई मौत से घर परिवार में मातम सा छा गया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज