फर्हाइटेंशन: लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत


हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, एक की मौत

रिपोर्ट: विवेक मिश्र

फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था। 

रास्ते में कंपिल कटिया में रिश्तेदारों को लेने के लिए गया। और पिकअप पर चढने लगा ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में चचेरा भाई रिजवान, व सैजी पिकअप पर चढ़ते समय आ गए।जिसमें चचेरा भाई रिजवान झुलस गया और सैजी गंभीर झुलस गया।परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए।जहां पर डॉक्टरों ने सैजी को मृत घोषित कर दिया। वही चचेरे भाई रिजवान का इलाज जारी है।मृतक की मां खुर्शीदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।।अचानक हुई मौत से घर परिवार में मातम सा छा गया।मसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद निवासी युसूफ खान का 18 वर्षीय पुत्र सैजी आज दोपहर लगभग 12:00 बजे पिकअप से घर व परिवार के सदस्यों के साथ भरगैन स्थित चिश्ती पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था।

रास्ते में कंपिल कटिया में रिश्तेदारों को लेने के लिए गया। और पिकअप पर चढने लगा ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में चचेरा भाई रिजवान, व सैजी पिकअप पर चढ़ते समय आ गए।जिसमें चचेरा भाई रिजवान झुलस गया और सैजी गंभीर झुलस गया।परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाए।जहां पर डॉक्टरों ने सैजी को मृत घोषित कर दिया। वही चचेरे भाई रिजवान का इलाज जारी है।मृतक की मां खुर्शीदा बेगम का रो रो कर बुरा हाल है।।अचानक हुई मौत से घर परिवार में मातम सा छा गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत