महावीर स्टडी इस्टेट में बड़े मंगल का भंडारा आयोजन हुआ

 


महावीर स्टडी इस्टेट में बड़े मंगल का भंडारा आयोजन हुआ।


महराजगंज रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालेज महराजगंज रायबरेली में ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर बच्चो तथा स्टाफ के द्वारा सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया गया तत्पश्चात सब्जी पूड़ी हलवा का प्रसाद समस्त कालेज के बच्चो स्टाफ तथा कालेज गेट के बाहर समस्त जन समुदाय को वितरित किया गया बच्चो ने सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने हनुमंत लाल को नमन किया एवम् समस्त जन सामान्य पर प्रभु की कृपा बरसे इसकी ईश्वर से कामना की बच्चो का अनुष्ठान में सहयोग वर्क एजुकेशन की प्रक्रिया का ही रूप बताया ।

इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव ,सुरेंद्र ,नीरू ,अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जयसवाल, फातिमा ,सरिता, शालिनी ,साधना ,ज्योति सिंह ,स्वाति सिंह, अभिषेक, राज त्रिपाठी, अमित सिंह, विवेक, सुमन बहादुर ,प्रशांत, निशांत सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय