सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समाज के लिए कल्याणकारी-- प्रशांत उपाध्याय
सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समाज के लिए कल्याणकारी-- प्रशांत उपाध्याय
51 सौ मातृ शक्तियों का हुआ सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
51 सौ मातृ शक्तियों का सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समूचे समाज व क्षेत्र लिए निश्चित ही कल्याणकारी साबित होगा।ऐसे धार्मिक अनुष्ठान सामूहिकता एवं भारतीय संस्कृति को जागृत करते हैं।
शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन पद प्रत्याशी प्रशांत उपाध्याय ने कुमारगंज कस्बा स्थित पंचायत भवन पर 51सौ मातृ शक्तियों का सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम आयोजित किया, आयोजक प्रशांत कुमार उपाध्याय ने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी धार्मिक अनुष्ठान हमारी संस्कृति एवं परंपराओं के परिचायक है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर नारियों का सम्मान होता है वहां पर देवता निवास करते हैं,इतनी बड़ी भारी संख्या में मातृ शक्तियों का यह धार्मिक कार्यक्रम माताओं की आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम आयोजक प्रशांत उपाध्याय ने 51 सौ मातृ शक्तियों को साड़ी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने बताया कि दुरदुरिया कार्यक्रम मैं पिछले 7 वर्षों से करता आ रहा हूं, और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करूगा, इस मौके पर इसौलीभारी ग्राम प्रधान आशीष सिंह, विनोद अग्रहरि, प्रवीण उपाध्याय, अंतिम उपाध्याय, अरूण गोस्वामी, मुकेश, महेश उपाध्याय, विजयानंद, सोनू ,मोनू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment