हार्टफुलनेस हृदय पर ध्यान करने की सरल तकनीक

 


हार्टफुलनेस हृदय पर ध्यान करने की  सरल तकनीक


कृषि विश्वविद्यालय में हार्टफूलनेस अनेबल लीडरशिप मास्टरी तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हार्टफूलनेस एनेबल लीडरशिप मास्टरी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने किया। 


           कार्यक्रम में पधारे हार्टफुलनेस संस्था के प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हार्टफूलनेस जीवन के लिए एक हृदय केंद्रित गुणों का दृष्टिकोण व हृदय पर ध्यान करने की एक सरल तकनीक है। इन गुणों में करुड़ा इमानदारी, संतोष, सच्चाई व क्षमा शामिल है। उन्होंने बताया कि उदारता और स्वीकृति जैसे दृष्टिकोण छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। अयोध्या प्रसाद जोशी ने बताया कि यह संस्था विश्व के 110 देशों में संचालित की जा रही है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ेगी और उनका सर्वांगीण विकास भी  संभव हो सकेगा। 

       कार्यक्रम से पूर्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी नियोगी ने सभी अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उद्यानिकी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, डॉ सत्यव्रत सिंह, डॉ ऋषि कांत, इंजीनियर ओमप्रकाश, डॉ एसके वर्मा, डॉ. के एन सिंह, डॉक्टर नवीन सिंह एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत।

रिक्शा चालक रामशंकर नाई महुली पारा हुए धोखाधड़ी के शिकार

वन महोत्सव के अवसर पर, जन्मदिन मनाओ,पेड़ लगाओ कार्यक्रम की हुई शुरुवात