कुमारगंज में समाजसेवी ने लगवाया निशुल्क जल प्याऊ

 


कुमारगंज में समाजसेवी ने लगवाया निशुल्क जल प्याऊ।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

शशांक फाउंडेशन की तरफ से नगर पंचायत कुमारगंज कस्बा स्थित खंडासा मोड़ पर निशुल्क ठंडे पानी का जल प्याऊ लगाया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने कहा कि प्यासे को जल पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है गर्मी के मौसम में राहगीरों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए हमारे मन में विचार आया कि राहगीरों के लिए शीतल जल की समुचित व्यवस्था की जाए उन्होंने यह भी कहा कि जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है हमारा मकसद भीषण गर्मी व तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है।

 युवा समाजसेवी शशांक पाण्डेय ने लोगों से अपील की जल को संरक्षित करें और बेवजह पानी बर्बाद ना करें नहीं तो आने वाले समय में भारी जल संकट का सामना करना पड़ेगा। युवा समाजसेवी शशांक पाण्डेय ने पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात अपने आवास पर सुनी साथ ही क्षेत्र के अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद पूर्व विधायक खंडासा मोड़ पर लगे जल प्याऊ पर वही पहुंचे और उन्होंने कहा कि शशांक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में निस्वार्थ भाव से सेवा जिस प्रकार कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत