इंजी0 कमलेश पटेल की हुई दिन दहाड़े हत्या के मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने जताया गहरा आक्रोश!

 


इंजी0 कमलेश पटेल की हुई दिन दहाड़े हत्या के मामले में भारतीय कुर्मी महासभा ने जताया गहरा आक्रोश!


पीड़ित परिजनों से मिला भारतीय कुर्मी महासभा का प्रतिनिधि मण्डल!!


पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर 18 अगस्त को भारतीय कुर्मी महासभा देगी प्रदेशव्यापी ज्ञापन!!!


कुशीनगर!आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

 16 अगस्त 2023 को मुंडेरा खागी, हाटा में इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल पुत्र राधा कृष्ण सिंह की दिन दहाड़े हुई निर्मम हत्या को लेकर भारतीय कुर्मी महासभा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरा आक्रोश जताया तथा पीड़ित परिजनों को हर संभव संवैधानिक मदद करने का आश्वासन दिया।

     


   इसी क्रम में भारतीय कुर्मी महासभा ने पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर 18 अगस्त 2023 को महामहिम राज्यपाल के नाम प्रदेश व्यापी ज्ञापन देने की अपील किया है।

     इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल के बड़े भाई अनिरुद्ध सिंह मो0- 9125134083 ने अवगत कराया कि दिनांक 5 अगस्त 2023 को इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल अपने घर पर बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान गांव का खूंखार गुंडा ग्राम प्रधान धर्मेंद्र मोबाइल से बात करते हुए पहुंचा। पास में पहुंचकर दूसरे हाथ से पिस्तौल निकालकर धड़ाधड़ 5 फायर करके इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम में पता चला कि हत्यारे धर्मेंद्र ने इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल को पांच गोली मारी थी जिसमें से एक बाएं हाथ में तथा चार सीने में लगी।

      इंजीनियर कमलेश सिंह पटेल को 4 साल की एक बेटी तथा 2 साल का एक बेटा है। बच्चे अनाथ व बेसहारा हो गए है। अब इनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इसलिए भारतीय कुर्मी महासभा प्रदेश और देश के दानदाताओं से विनम्र अपील करती है कि कमलेश पटेल के बेटी और बेटे तथा उनकी पत्नी को स्वेच्छा से आर्थिक दान देकर सहयोग प्रदान करें, जिससे वे इस विषम परिस्थिति में आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकें।

       

नामिनी का नाम- अर्पिता पत्नी इंजीनियर कमलेश पटेल

खाता स0- 7576087135

आई एफ एस सी. IDIB000 H554

इण्डियन बैक हाटा, कुशीनगर

         इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, नारायण सिंह, मनोज पटेल जिला अध्यक्ष कुर्मी महासभा देवरिया, अरविंद सिंह मल्ल जिला संरक्षक देवरिया, परमेश्वर पटेल देवरिया, ललिता कटियार कुशीनगर, विवेक सिंह पटेल गोरखपुर, मुकेश सिंह, सम्हारू सिंह पटेल पूर्व प्रधान, ईश्वर चंद्र पटेल मंडल महासचिव कुर्मी महासभा युवा प्रकोष्ठ गोरखपुर, अशोक सिंह पटेल युवा जिला अध्यक्ष कुशीनगर, पवन पटेल, अनिल सिंह, हरेंद्र सिंह अरविंद पटेल, सी पी एन सिंह,  प्रभाकर सिंह,  जिला अध्यक्ष गोरखपुर विवेक सिंह पटेल , रिंटू पटेल,संतोष विक्रम सिंह, मृदुल पटेल, जेपी सिंह, मदन सिंह, राजू सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मोतीचक कुशीनगर, सनी पटेल, त्रिलोकी नाथ, छोटू, अरुण सिंह, हरिंदर सिंह, जेपी सिंह पटेल, रिंकू पटेल, उमापति सिंह, धर्मदेव सिंह, विजय प्रताप नारायण, अवधेश सिंह, अमर सिंह, शशिकांत सिंह, प्रमोद सिंह, अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय