तहसीलदार ने समाधान दिवस मेसुनी जन शिकायतें।

 


तहसीलदार ने समाधान दिवस मेसुनी जन शिकायतें।


दिवस में 222  शिकायतों के सापेक्ष मात्र 05का  हुआ निस्तारण।




मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 

 

तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार मिल्कीपुर पवन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।दिवस में 222 मामले पेश हुए जिसमें से 05 मामले का निस्तारण मौके पर  किया गया।

दिवस मेअंजरौली निवासी विधवा रामरती ने शिकायती प्रार्थनापत्र  देते हुए आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा मेरे गाटा संख्या 59 रखवा 0327 पर हेक्टेयर पर कब्जा कर लिया गया है ।वही शंभू नाथ तिवारी निवासी उछाहपाली ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग की लापरवाही के चलते जमीन पर तार लटक रहे हैं कभी भी हादसा हो सकता है दुरूस्त बनाने की मांग की। अर्जुन दुबे निवासी घाटमपुर पूरे भीमा दुबे ने विपक्षी विंध्या प्रसाद दुबे पर आरोप लगाया कि मेरे गाटा संख्या 548 /0 '•1800 हेक्टेयर पर छप्पर रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।केशवपती निवासी गणेशपुर पूरे बरइन ने शिकायती प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया कि मेरे गाटा संख्या 252 पर हथबरारी के बावजूद भी अभी तक पत्थर गढ़वा कर निशा दही नहीं करवाया गया ।ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह के ग्राम प्रधान विजय सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि फैजाबाद रायबरेली हाईवे पर ब्लॉक मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हुआ करती हैं हाईवे से करीब 10 फीट गहरी सड़क होने के चलते ब्लॉक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने जाने वाले मरीज गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में कठिनाइयां हो रही है लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं पीएनसी कम्पनी एवं प्रशासन  की घोर लापरवाही  सामने आ रही है कई बार शिकायत  के बावजूद  भी प्रशासन मौन बैठा है सड़क ऊंची कराने की मांग की है। कार्तिकेय पुत्र जगदीश निवासी  उरुवा वैश्य ने  शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि चकमार्ग संख्या 473 /रकवा 037 हेक्टेयर को नक्शे से हटकर निकालने के संबंध में आरोप लगाया कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निशादेही किया गया था लगभग 10 बार की पैमाइश के बाद चकमार्ग पूरब दिशा में स्थित पक्की मार्ग से 218 किलोमीटर के अंदर स्थित है फिर भी चक मार्ग को 220 मीटर के अंदर पटाई हेतु चिन्हित किया गया जिसके लिए शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी सहित जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया लेकिन वर्तमान लेखपाल चक मार्ग को अपनी यथास्थिति और नक्शे से हटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है चक मार्ग वर्तमान स्थिति लगभग 8 मी खिसकने का प्रयास लेखपाल कर रहा है जिससे सैकड़ों  गाटे प्रभावित होंगे जनहित में उपरोक्त चक मार्ग गाटा संख्या 473/ 0 ,37 हेक्टेयर को नक्शे के अनुरूप पटाई कराया जाए जिसेसे चक मार्ग पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो सके। तहसीलदार ने दिवस मे मौजूद  अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया ।

दिवस में तहसीलदार पवन कुमार  गुप्ता ,नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह डीसी मनरेगा सरिता सिंह ,कृषि उपनिदेशक  संजय त्रिपाठी ,वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी केके सिंह ,डीडीओ उमेश पाल ,सीडीपीओ प्रियंका दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय