गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा दान कर चर्चा में आए राम शंकर शर्मा
गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा दान कर चर्चा में आए राम शंकर शर्मा
समाजसेवी ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर तहसील की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे पूरे समाधान में लगभग 6 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग का समाजसेवी व किनौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि धर्मचंद यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया ।लोकार्पण के बाद आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर आदमी तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे इसी के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा, आगे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा राम शंकर शर्मा समाज के लिए नजीर हैं जिन्होंने इस मार्ग के लिए अपना 10 विस्वा दान में दे दिया, अगर ऐसे ही लोग हो जाएं तो हर ग्राम सभा में नाली और रास्ते का झगड़ा ही खत्म हो जाए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गन्ना समिति के चेयरमैन संतोष सिंह ने कहा समाज को ऐसे ही समाजसेवी व प्रधान की जरूरत है कि जो सुख-दुख में अपनी जनता के साथ खड़ा रहे और उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करे। इस मौके पर अवधेश शर्मा राजकमल शर्मा भगवती प्रसाद यादव,महेश शर्मा, अभिषेक यादव, ज्वाला प्रसाद दुबे, संतोष शर्मा ,राजू शर्मा, मित्ते शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम शंकर शर्मा व संचालन शंकर शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment