रामभक्त शबनम शेख का जगह-जगह भव्य स्वागत
रामभक्त शबनम शेख का जगह-जगह भव्य स्वागत
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मुंबई से अयोध्या धाम दर्शन करने पैदल जा रही मुस्लिम राम भक्त शबनम शेख एवं उसके तीन साथियों का मिल्कीपुर के कुमारगंज इनायत नगर बारुन क्षेत्र में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इनायत नगर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण गुप्ता भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा व अन्य साथियों ने स्वागत करते किया कुचेरा बाजार में ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार यादव सहित बाजार वासियों ने भव्य स्वागत किया । पलिया जगमोहन सिंह गांव में भाजपा नेता सुशील मिश्रा के घर पर रात विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह 9 बजे पलिया जगमोहन सिंह गांव में ही आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के नेतृत्व में शबनम शेख का भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया।यहां जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,सुशील मिश्रा,पूर्व प्रधान विजय यादव,शिवम पांडेय बबलू समेत सैंकड़ों लोगों का जमावड़ा रहा।चमनगंज बाजार में शिवम मिश्रा,राज नारायण,बबलू मिश्रा,उमेश मिश्रा गुड्डू आदि लोगों ने शबनम शेख का स्वागत किया।बारुन बाजार स्थित सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर हिंदू सेना के जिलाध्यक्ष राजेश कौशल,मनोज कौशल,सोनू कसौधन,मनीराम आदि लोगों ने शबनम शेख को माला पहनाकर स्वागत किया और पानी भी पिलाया।इस मौके पर शबनम शेख ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम सबके हैं रामजी जितना आपके हैं उतना रामजी मेरे भी हैं और इसके बाद अयोध्या धाम के लिए पैदल रवाना हो गई।
Comments
Post a Comment