Posts

Showing posts from June, 2024

युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह

Image
युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन समारोह  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) एवं महिला अध्ययन केंद्र दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह एवं पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० पूनम टंडन जी कुलपति दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुसपार्चन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिन्हें सभी से प्रशंसा प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षिकाओं को एवं विधाओं के सर्वश्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के हर तबके के व्यक्तियों विशेष कर बच्चों और महिलाओं को कुछ नवीन गुड या कौशल सीखकर समाज के मुख्य धारा में ना केवल शामिल होना चाहिए वरन समाज के प्रति अपनी भूमिकाओं का सम्यक निर्वाह

श्री विश्वेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल का हुआ शुभारम्भ

Image
श्री विश्वेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल का हुआ शुभारम्भ रिपोर्ट बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिर्जापुर बाजार गोरखपुर स्थित गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल के अंतर्गत संस्कृत के छात्रों को पारंपरिक शास्त्रीय अध्ययन कराने के लिए श्री विश्वेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल का बुधवार को शुभारंभ हुआ।        इस अवसर पर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य व भाजपा महानगर गोरखपुर के उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्र ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के समाज में ऐसे संस्कृत गुरुकुलों की अत्यंत आवश्यकता है हमारे बच्चे भारतीय ज्ञान परंपरा से अवगत होने के साथ ही भारतीय संस्कृति व संस्कारों से भी भली-भांति परिचित हों, इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे गुरुकुलों में हम अपने बच्चों को पढ़ायें। आज ऐसे गुरुकुलों की कमी हो गई है जिसका कारण है कि समाज में अनेक प्रकार की बुराइयां जन्म ले रही है।          उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालय आधुनिक ज्ञान विज्ञान के साथ यदि प्राचीन शास्त्रों का अध्यापन कराता है तो वहां से निकले हुए बच्चे आज

शिकायतों के बाद हटाया गया अवैध पुलिस बैरियर कई जांच एजेंशियों ने शुरू की जांच

Image
 शिकायतों के बाद हटाया गया अवैध पुलिस बैरियर कई जांच एजेंशियों ने शुरू की जांच रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित शाहगंज मोड़ पर इनायत नगर पुलिस द्वारा स्थापित किए गए अवैध बैरियर की आड़ में की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने अवैध पुलिस बैरियर को हटा दिया है। हालांकि मामले की जांच पुलिस विभाग सहित कई एजेंशियों द्वारा शुरू कर दी गई है। जहां शिकायतकर्ता ट्रक मलिक के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। बता दें कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मीठे गांव रसूलपुर टोल प्लाजा से लगभग 3 किलोमीटर पहले कुचेरा शाहगंज मोड पर इनायत नगर पुलिस अवैध बैरियर लगा दिया गया था। यही नहीं उक्त बैरियर पर तीन पुलिस कर्मियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर तैनाती भी कर दी गई है। बीते मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे ट्रक संख्या यूपी 42 सी टी 5065 मोरंग लोड कर शाहगंज बाजार स्थित एक वेल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खाली करने जा रहा था। जिसे बैरियर पर तैनात होमगार्ड द्वारा रोककर पैसे की मांग की गई थी पैसा ना देने के

शिकारी कुत्तों ने मोर को नोंचकर घायल किया

Image
  शिकारी कुत्तों ने मोर को नोंचकर घायल किया रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।थाना इनायत नगर अंतर्गत खिहारन गांव स्थित अंधीअंधा श्रवण आश्रम के निकट जंगल झाड़ियां में आवारा शिकारी कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।बगल से गुजर रहे ग्रामीण मोहम्मद इसरार ने जब देखा कि कुछ कुत्ते मोर को नोंच रहे हैं तब वह दौड़ कर गए और कुत्तों को भगाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया।इसके बाद घायलावस्था में मोर को बगल स्थिति अंधीअंधा श्रवण आश्रम पर ले गए। आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने पशु चिकित्सक को बुलाकर अपनी देखरेख में मोर का इलाज करवाया। महंत ने बताया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मोर की देखरेख के लिए मौके पर नहीं आया।फिलहाल घायल मोर को इलाज के बाद मंदिर के एक कमरे में सुरक्षित रखा गया है।घायल मोर की देखरेख और इलाज करवाने में स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद इसरार,सूरज मौर्य,आकाश मौर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।

"गोवंश तस्करी में पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार"

Image
  " गोवंश तस्करी में पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। इनायत नगर पुलिस ने चार युवकों को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक तमंचा व एक जीवित कारतूस व नकदी भी बरामद हुआ है।    इनायत नगर इंस्पेक्टर अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि इनायतनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र की देखभाल, जरायम की रोकथाम के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध लोग पाराताजपुर गाँव से महगूपुर चमैला जाने वाले खडन्जे पर बाग के किनारे कुछ योजना बना रहे हैं तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दिलशाद उर्फ कल्लू जगलर पुत्र मोहम्मद हसीब निवासी ओदरा थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर, मुसीक उर्फ चुन्ना पुत्र शहरेयार उम्र 44 वर्ष निवासी इनायतपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, रोहित चौहान पुत्र रामभवन चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी मलेथू खुर्द थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, रोहित कुमार पुत्र लोगई उम्र 20 वर्ष निवासी मलेथू खुर्द थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया। जि

कृषि उत्पाद निर्यात में उत्तर प्रदेश का देशभर में तीसरा स्थान- शाही

Image
 कृषि उत्पाद निर्यात में उत्तर प्रदेश का देशभर में तीसरा स्थान- शाही  मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन, गोष्ठी में किसानों ने स्टाल से भी की खरीदारी  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । लहन खेती करने पर किसानों को एमएसपी के उपर सरकार 3500 रुपये देगी। प्राकृतिक, गो आधारित एवं आर्गेनिक की मार्केटिंग के लिए सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है। सभी कृषि विश्वविद्यालयों में आर्गेनिक टेस्टिंग लैब बनाया जाएगा। किसानों के उत्पादों को निर्यात करने में उत्तर प्रदेश देशभर में तीसरे नंबर पर आ गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि उत्तर प्रदेश से 40 कुंटल आम पहली बार अमेरिका में और गोरखपुर से चने का बेसन सिंगापुर में निर्यात किया गया है। यह बातें कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बतौर मुख्यअतिथि कही। वे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मंत्री शाही ने कहा कि हाल में गोरखपुर से चने का बेसन सिंगापुर गया है। उन्होंने सरका

संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरे मे मिला युवक का शव

Image
  संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरे मे मिला युवक  का शव  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कोटवा गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में परिजनों लटकता मिला। मृतक के पिता रामू की सूचना पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतर कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारजनों के अनुसार दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ अलग रह रहा था दो बेटे और एक बेटी है परिजन खेत में काम करने गए थे। वहां से लौट कर जब घर वापस आए तो देखा कि कमरा बंद है। कमरे को खोलने का प्रयास किया। लेकिन कमरा अंदर से बंद होने के चलते नहीं खुल सका जिसके बाद आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब खिड़की से परिजन देखें तो दिनेश अंदर कुंडी से लटके हुए थे। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंध में कुछ कहां जा सकेगा।

बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Image
  बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।विद्युत उपकेन्द्र मिल्कीपुर अंतर्गत चमनगंज फीडर से आच्छादित करमडांडा गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। मिल्कीपुर के इनायतनगर स्थित उपखंड कार्यालय पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुकेश पंडित की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया।ग्राम प्रधान का आरोप है विगत 15 दिनों के अंदर गांव का ट्रांसफार्मर चार बार जला है। बार-बार ट्रांसफार्मर जलने के कारण गांव में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। गांव के लोग भीषण और उमस भरी गर्मी में अपने घरों में बिलबिलाने को मजबूर हैं। ग्रामीण मो मुफीद ने बताया कि विद्युत विभाग जैसे ही जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाता है वह कुछ ही समय में फिर जल जाता है,गांव के सभी लोगों का भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। एसडीओ मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह के समझाने बुझाने पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण माने। एसडीओ ने ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर लगवाने तथा उसकी क्षमता वृद्धि करने के प

किशोरी ने लगाई फांसी ,मौत

Image
  किशोरी ने लगाई फांसी ,मौत रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मलेथू बुजुर्ग में गांव के बाहर एक पेड़ में रस्सी के सहारे एक किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेक र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।   बताया गया कि हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मलेथू बुजुर्ग में दोपहर 1:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रामसुख कोरी की 16 वर्षीय पुत्री सीरियल का शव गांव के पश्चिम कठूमर के पेड़ में पन्नी से बनी बाध की रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। परिजनों ने बताया कि सुबह 7:00 बजे धान की रोपाई के लिए घर से निकली थी। दोपहर 1:00 बजे घर न पहुंचने पर जब घर वालों ने ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि सुबह धान की रोपाई करने खेत में नहीं गई थी। लोगों ने शव पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों में कानाफूसी होने लगी। धीरे-धीरे घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंच गई। परिजनों के माध्यम से घटना की जानकारी चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही इना

विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

Image
  विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की मौत गांव में जर्जर तारों को बदलने का चल रहा था काम । अचानक विद्युत आपूर्ति संचालित होने के चलते हो गया हादसा। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  इनायत नगर थाना क्षेत्र के गुजरामऊ गांव में जर्जर लाइन का तार बदलते समय विद्युत करंट की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक अवधेश यादव की मौत हो गई है। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनसीसी कंपनी द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गुजरा मऊ गांव में पुरानी विद्युत लाइन के तारों को बदलने का काम कराया जा रहा है। ठेकेदार कन्हैया प्रसाद द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा मठिया गांव निवासी 35 वर्षीय युवक अवधेश यादव पुत्र रामानंद को तार बदलने के कार्य में में लगाया गया था। सोमवार को करीब 3 बजे शटडाउन होने के बावजूद भी अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने के चलते लाइन पर काम कर रहा युवक अवधेश यादव झुलसकर नीचे जा गिरा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं अन्य साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास

रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया

Image
  रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया  सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान ने मनाया बलिदान दिवस रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर के कर्मडांडा पटखौली गांव में वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर गोंड समाज के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान के संरक्षक जनार्दन गोंड ने कहा कि गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती ने सन 1550 में अपने पति गोंडवाना राज्य के राजा दलपत शाह की मृत्यु के बाद अपने 5 वर्षीय पुत्र  को राज्य का राजा घोषित कर पूरे राज्य की बागडोर अपने हाथ में ले लिया।रानी दुर्गावती ने अपने शासनकाल में कुल 52 युद्ध लड़े जिसमें से 51 युद्ध में उन्होंने विजय प्राप्त किया।उनका अधिकतर समय मुगलों से युद्ध करने में बीता।विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप गोंड ग्राम प्रधान सहुलारा ने कहा कि महान वीरंगाना ने युद्ध में विरोधियों के हाथों से करने के बजाय अपनी तलवार से अपना जीवनलीला समाप्त कर वीरगति को प्राप्त हुईं और इति

आंदोलन के लिए उकसाने में कृषि विवि का एक छात्र निष्काषित

Image
आंदोलन के लिए उकसाने में कृषि विवि का एक छात्र निष्काषित   छात्र के आत्महत्या मामले के बाद हंगामा एवं अभद्र टिप्पणी में सात अन्य छात्रों पर भी हुई कार्रवाई  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एक माह पूर्व हुए छात्र यशपाल की आत्महत्या मामले के बाद छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाने एवं अभद्र टिप्पणी मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। विवि के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के खिलाफ सीधे निष्काषन की सजा नहीं सुनाई गई है। विवि में गठित जांच कमेटी ने अपनी बातों को रखने के लिए छात्र-छात्राओं को बुलाया था जिसमें छात्र ऋषभ मिश्रा के अलावा कोई भी आरोपी छात्र जांच कमेटी के सामने उपस्थित नहीं हुआ। यह कार्रवाई वीडियो फुटेज, विवि के अन्य छात्र-छात्राओं, सुरक्षा कर्मी, सहायक छात्रावास एवं छात्रावास अधीक्षकों द्वारा आरोपी छात्र-छात्राओं को चिह्नित करने के बाद समिति की संस्तुति एवं विद्वत परिषद के निर्णय के बाद जारी किया गया है।           विश्वविद्यालय के म

विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं एबी वीपी प्रांत संयोजक सहित आठ छात्राओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

Image
  विश्वविद्यालय के शोध छात्र एवं एबी वीपी प्रांत संयोजक सहित आठ छात्राओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में विगत एक माह पूर्व छात्र के आत्महत्या से जुड़े प्रकरण में छात्राओं द्वारा आंदोलन करना भारी  पड़ा ।विश्वविद्यालय प्रशासन ने  छात्र  छात्राओं पर बड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की है । छात्र आंदोलन के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था कमेटी की रिपोर्ट पर विगत 21 जून को कृषि विश्वविद्यालय की विद्युत परिषद की 310 में बैठक में अनुशासनहीन छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 23 जून को अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा पत्र जारी कर आठ छात्रों को उनके छात्रावास से अस्थाई रूप से निष्कासित करते हुए उनका वर्तमान सत्र शून्य करते हुए डिग्री पूर्ण होने के पश्चात 2 वर्षों तक इस किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश न मिलने की दंडात्मक कार्रवाई  करने का आदेश दिया गया है।  छात्र पंकज यादव

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक झुलसे

Image
  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक झुलसे  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  दूधलीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर में तेज धूप और रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से आम की रखवाली कर रहे दो युवक झुलस गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में पीड़ितों और दुखों के इलाज के लिए प्राथमिक उपचार किया गया।  मिल्कीपुर तहसील के विकासखंड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत भिटारी गांव में शनिवार की दोपहर बाद तेज हवा और रिमझिम बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से आम की रखवाली करने के बाद भिटारी गांव निवासी 19 वर्षीय सूरज यादव पुत्र राधेश्याम व 30 वर्षीय रामपाल पुत्र रामदास यादव धूप सेंकने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आकाशीय बिजली से प्रभावितों से लगभग 10 मीटर दूर खेत में लगे झटका मशीन के तार पर गिरी जिसकी चिंगारी दोनों युवकों पर गिरने से कपड़ो में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के दुखद क्षणों पर प्रारंभिक अचेतावस्था में पड़े घायलों के हिल, पैर के तलुओं तथा सीनों की मालिश करते हुए आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के लिए भेजा गया। जहां मौजूद डॉ.

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 60 मामलों के सापेक्ष मात्र 01 का निस्तारण

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीन थानों पर 60 मामलों की सापेक्षता मात्र 01 का प्रतिशत पेश किया गया।   रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  दूधलीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर सर्किल के तीन थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायत नगर में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र से 60 फरियादियों ने अपनी संतुष्टि की पेशकश की। मात्र 01 मामले का परिणाम थाना मरण द्वारा किया गया। शनिवार को इनायत नगर के उपाधीक्षक मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह की अध्यक्षता में किनौली प्रधान सुशीला यादव ने थाना समाधान दिवस में शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया कि जंगल-झाड़ी और नई परती जमीन पर गांव के ही छप्पर आदि पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। । ग्राम प्रधान का यह भी आरोप है कि यूपी पुलिस के हत्थे चढ़े राजीव रत्न सिंह ने क्षेत्रीय लेखपालों को अवैध कब्जों को हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन आज तक उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में जांच करने का निर्देश दिया है। लेखपाल द्वारा अवैध कब्जे को हटाया नहीं गया। थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 19 शिकायतें पेश की गईं, जिनमें से कुछ पर एक भी शिकायत का नतीजा नहीं निकला। दिन

योग प्राचीन पद्धति है जिसका अभ्यास ऋषि मुनि भी अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए करते थे:बृजेश मणि मिश्रा

Image
  योग प्राचीन पद्धति है जिसका अभ्यास ऋषि मुनि भी अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए करते थे:बृजेश मणि मिश्रा योग भारत के अलावां दुनिया के दूसरे देशों में भी अधिक संख्या में किया जा रहा हैं:कृष्ण कुमार योग दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 20 विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया          गोरखपुर 21.6.2024। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रातः 8.00 बजे से पं. राम प्रसाद त्रिपाठी किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आभूराम, तुर्कवलिया विकास खंड जंगल कौड़ियां जनपद गोरखपुर में विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रांगण में योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया उपस्थित जनसमूह महिलाएं संस्था के छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के विशिष्ट नागरिक की सहभागिता रही । योग शिविर में योग के महत्व के संबंध में जानकारी देते हुए योगासन की शुरुआत कोहनी संचालन से की गई इसके बाद

मप्र के स्कूल-कालेज में पढ़ाए जाएंगे राम व कृष्ण के पाठ, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Image
मप्र के स्कूल-कालेज में पढ़ाए जाएंगे राम व कृष्ण के पाठ, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  भोपाल। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रदेश के स्कूलों व कालेजों में विद्यार्थियों को अब भगवान राम और कृष्ण के पाठ पढ़ाए जाएंगे। सरकार राम और कृष्ण से जुड़े विषयों को स्कूली शिक्षा व उच्च शिक्षा में शामिल करने जा रही है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस बात की घोषणा की। वह शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीएम हाउस में आयोजित योग कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे। सीएम डा. यादव ने कहा कि राम पथ गमन और कृष्ण पथ गमन दो परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अपने हाथ मे लिया है। भगवान राम और कृष्ण राज्य में जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उन जगहों को चिह्नित कर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का सरकार ने फैसला किया है। सीएम डा. यादव ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के घोषणा पत्र में भी यह शामिल रहा है और मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हम इस पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़ी पाठ्यक्रम संबंधी जो-जो भी उपलब्धियां हैं, उनको भी हम उच्च शिक्षा

राजू दास की सुरक्षा हटाई गई, गनर वापस

Image
राजू दास की सुरक्षा हटाई गई, गनर वापस रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से है कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए करते हैं काम, हम लोग करते हैं प्रयास हिंदुत्व और राष्ट्र वाद का बने सरकार, जनता का है आभार तीसरी बार पीएम मोदी बने हैं पीएम, हम लोग जनता के लिए करते हैं कम लोगों को होती है तकलीफ तो होता रहे, हमारी हटाई गई सुरक्षा है दुखद, अयोध्या के चुनाव हारने पर हो रहा था मंथन, बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में नहीं है आस्था जिनको नहीं है संविधान में आस्था उनको होती है तकलीफ,हमें नहीं है कोई दिक्कत, डीएम के साथ हुई झड़प पर बोले राजू दास, हम करते हैं हिंदुत्व पर कार्य बेधर्मी हमारे ऊपर रखते हैं ध्यान, प्रशासन चल रही समाजवादी मानसिकता पर, प्रशासन ने हमारी सुरक्षा लिया है वापस है दुखद, मुझे पूरा भरोसा है योगी सरकार पर हम लोग हैं बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए करते हैं जागरूक, देर है अंधेर नहीं, हम जनता की आवाज के बारे मे

लोगों की उम्मीद पर खरा उतरना ही होगी असली जीत -सांसद अवधेश प्रसाद

Image
 लोगों की उम्मीद पर खरा उतरना ही होगी असली जीत -सांसद अवधेश प्रसाद आपसी भाईचारा,सौहार्द और विकास के नाम से जानी जाएगी अयोध्या- सांसद अवधेश प्रसाद  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर फैजाबाद अयोध्या के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले की जीत है। श्री प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव जीतने का काम किया उसके मान-सम्मान के लिए सदैव खड़ा रहूंगा और उन्होंने कहा कि अयोध्या का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भगवान श्री राम के मर्यादा को तार-तार करने का काम किया था। अब रामनगरी अयोध्या प्रभु श्री राम के मर्यादा के नाम पर जानी जाएगी। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों

कृषि विवि में एक साथ 2700 लोगों ने किया योगाभ्यास

Image
  कृषि विवि में एक साथ 2700 लोगों ने किया योगाभ्यास  विश्व योग दिवस पर कुलपति ने प्रतिभागी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में एक अलग माहौल दिखा। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2700 लोगों ने एक साथ मिलकर योग किया, जो नजारा अपने आप में अद्भुत था। कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह व वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने भी सभी के साथ मिलकर योग किया। राजभवन द्वारा निर्देशित योग शपथ  लेने में अयोध्या का कृषि विश्वविद्यालय, गैर संबद्ध विश्वविद्यालयों में 34000 से ज्यादा शपथ लेकर शिखर पर रहा। योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।            योगाभ्यास के एक-एक पल को कैमरे में कैद करने के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया था जिससे फोटो के साथ-साथ वीडियोग्राफी की जा रही थी। योग करने के लिए विवि

डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित हुआ

Image
  डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित हुआ रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित किया गया। महाविद्यालय में अध्यनरत बीएड द्वितीय वर्ष,बीएससी द्वितीय,चतुर्थ,षष्टम सेमेस्टर व एमए 2022-23 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं में कुल 200 के सापेक्ष उपस्थित 169 छात्राओं को स्मार्टफोन तथा टैबलेट पाने वाली 268 छात्राओं के सापेक्ष उपस्थित 83 छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के जैव रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ फारूक जमाल ने अपने हाथों से योजना की लाभार्थी छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला, प्राध्यापक डॉ मोहम्मद इस्माइल समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

किसानों ने एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Image
किसानों ने एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में किसानों ने पंचायत कर एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक से जुड़े किसानों ने जिलाध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा की अगुवाई में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह को किसानों की विभिन्न समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने,ग्राम सभा मोहम्मदपुर में तालाब की भूमि पर अवैध खनन,ग्राम सभा रायपट्टी में गाटा संख्या 1539,1540 पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही,नया राशन कार्ड बनाने तथा हदबरारी के वर्षों पुराने लंबित मामलों का निस्तारण समेत 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा गया। इस अवसर पर किसान नेता सूर्यमणि शुक्ला,  वीरेन्द्र कुमार,प्रेमनारायण दुबे,राजेंद्र सिंह चौहान,अशोक तिवारी,चिंतामणि मिश्रा, रज्जन दुबे,अरविंद विश्वकर्मा,कालका प्रसाद,रामचंद्र मौर्य,साधना पाण्डेय,श्रीमती,मुरलीलाल, संतोष कुमार सिंह,रामराज यादव समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

सनातन के नियमों का अनुपालन ही धर्म-पुजारी महेश जी महाराज उज्जैन

Image
  सनातन के नियमों का अनुपालन ही धर्म-पुजारी महेश जी महाराज उज्जैन बल्दीराय-सुलातनपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  विकास खण्ड बल्दीराय के पूरे रिशाल मिश्र वदरिया में चल रही साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिवस की कथा में महाकाल उज्जैन से पधारे अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पुजारी महेश जी महाराज ने भगवान महाकाल उज्जैन धाम की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान महाकाल इस कलिकाल में अपने भक्तों के समस्त दुखों का नाश करने वाले हैं।जो भी भक्ति भावना से भगवान महाकाल सरकार की आराधना करता है उसका सब प्रकार कल्याण होता है। श्री महा काल उज्जैन के वरिष्ठ पुजारी पूज्य महेश जी ने कहा कि महाकाल के परम भक्त पंडित माता प्रसाद पांडेय जी के बुलावे पर भगवान महाकाल की।कृपा से हमारा आना हुआ।पूरे सनातन धर्मी स्वस्थ रहें व अपने आराध्य व सनातन के प्रति समर्पण भाव रखें लोंगों से हमारी यही अपील है।उन्होंने लोगों से सनातन का प्रचार प्रसार करने  के साथ कहा कि जिस प्रकार श्रीमद्भागवत के श्रवण से परीक्षित मोक्ष हुआ उसी प्रकार भक्ति से सभी का कल्याण होगा।हमे अपने चरित्र को उत्तम रखन