Posts

Showing posts from February, 2022

बेखौफ चोरो के आतंक से जिले में फैली सनसनी

Image
  बेखौफ चोरो के आतंक से जिले में फैली सनसनी लगातार जिले में अलग अलग जगह चोरी की घटना आम होती जा रही हैं एक ही रात में चार घरो को बनाया निसाना  रिपोर्ट विवेक मिश्र फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आज फिर एक ताजा मामला जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र ने चोरों के कहर से लोग बहुत परेशान हैं। रविवार की रात में थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव हरदुआ में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पार कर दिए। चोरों ने घरों से सामान निकाल कर खेतों में फेंक दिया और बहुमूल्य सामान जेवरात एवं नकदी को लेकर फरार हो गए। सुबह जब चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों को भी तो ग्रामीणों द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि चोरों ने घरों से बक्सों को उठाकर खेतों में डाल दिया। खेत से पुलिस को वर्क्स एवं सामान प्राप्त हुए। इससे पहले भी थाना नवाबगंज क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं और इसके बावजूद थाना पुलिस क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की इस लापरवाही

शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष से हुई शिष्टाचार मुलाकात

Image
  शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष से हुई शिष्टाचार मुलाकात रिपोर्ट: बेचन सिंह      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । सोमवार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला व प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा के बलिया जाते समय जनपद गोरखपुर सहजनवां में एक शिष्टाचार मुलाकात हुई । मुलाकात के दौरान शिक्षामित्रों के भविष्य से संबंधित काफी चर्चा हुई ऐसी उम्मीद की गई कि आने वाले समय में शिक्षामित्रों का भविष्य उज्जवल होगा ।      मुलाकात करने वालों में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष रामनगीना निषाद, जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, लालधर निषाद, रामनाथ, संतोष कुमार सिंह आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न

Image
  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न। डीएम व एसपी तथा जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का लेते रहे जायजा। जनपद में मतदान सायं 05 बजे तक रहा 54.88 प्रतिशत           सुलतानपुर 27 फरवरी। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पॉचवें चरण का मतदान 27 फरवरी (रविवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 05 बजे तक पॉचों विधान सभा क्षेत्रों में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 187-इसौली विधान सभा क्षेत्र में 54.23%, 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र में 56.18%,  189-सदर विधान सभा क्षेत्र में 56.92%,  190-लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र में 53.88%  तथा 191-कादीपुर विधान सभा क्षेत्र में 53.32% मतदान हुआ।            

फ्यूजन डांस एकेडमी गोरखपुर ने चलाया मतदाता अभियान

Image
रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । फ्यूजन डांस एकेडमी गोरखपुर के कलाकारों ने रविवार को बक्शीपुर स्थित एकेडमी के सभागार में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए संकल्प लिया और लोगों को अपने नृत्य के माध्यम से जागरूक किया। एकेडमी के निदेशक विवेक सोनकर की अगुवाई में करीब 15 कलाकारों ने इस संकल्प को दोहराया और नृत्य प्रस्तुत किया। विवेक सोनकर ने इस मौके पर कहा कि हम सभी कलाकारों का भी यह कर्तव्य बनता है कि लोगों को प्रेरित करें ताकि अधिक से  अधिक लोग मतदान बूथों पर जाएं और अपने मत का प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि आने वाले 3 तारीख को एकेडमी के सभी कलाकार अपने नजदीकी बूथ पर एवं उसके पहले अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेम नाथ, लोक कलाकार हरि प्रसाद सिंह, रुचि कोरी, रूबी कोरी, शशिकला, जान्हवी चौधरी, स्मृति पांडेय, पंकज गुप्ता, आशीष गुप्ता, धर्मेंद्र, आदर्श , मनीष पांडेय, यशवीर शर्मा, आदि मौजूद रहे।

आजादी से अब तक नहीं किया मतदानप्र,शासनिक लापरवाही आई सामने

Image
  आजादी से अब तक नहीं किया मतदान, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने  वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।              अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के गददौपुर ग्राम पंचायत में स्थित गांव पूरे बोध तिवारी के लोग आजादी के 7 दशक बाद भी अब तक मतदान नहीं करते। एक ओर जहां पूरे उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व जोर शोर से मनाया जा रहा है और लोग अपने मतों का प्रयोग करके सरकार बना रहे हैं वहीं पूरे बोध तिवारी के निवासी अब तक मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं विडंबना यह है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण इन को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ।  खास बात यह है कि यहाँ के निवासियों  के पूर्वज जो बिना मतदान किये ही दुनिया छोड़ गए और मतदान का प्रयोग नहीं कर सके।  जबकि  निर्वाचन  विभाग द्वारा  मतदान  अधिक से अधिक  कराने के लिए तमाम प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं मीडिया के द्वारा इस मामले में जब ग्रामीणों से संपर्क करके मतदान न करने का कारण पूछा गया तो गांव निवासी राम पुजारी तिवारी ,गया प्रसाद तिवारी ,जय राम ,धरमचंद, श्यामकली विक्कू अरुण

रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

Image
 रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक रिपोर्ट बेचन सिंह      पाली/गोरखपुर आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । ब्लाक पाली  के प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियां के बच्चों ने रैली निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामसभा के मतदाताओं को किया जागरूक । रैली को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शीला निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।      जनपद गोरखपुर में आगामी 3 मार्च को विधानसभा का चुनाव होने वाला है और मतदाता अधिक से अधिक अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए हर जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में पाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियां के बच्चों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शीला निषाद के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई और सभी मतदाताओं को मत देने के लिए शपथ भी दिलाया गया । इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका  शीला निषाद , सहायक अध्यापक  शिवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र रामनगीना निषाद व सरिता यादव उपस्थित रहीं ।

जन-जन की मसीहा थी स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी: विरेन्द्र कुमार

Image
  जन-जन की मसीहा थी स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी: विरेन्द्र कुमार  न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहती थी स्व. कैलाशवती देवी: वीरेंद्र कुमार रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । गोला विकास खण्ड के ग्राम खोपापार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की पहली एवं प्रथम महिला विधायिका स्वर्गीय कैलाशवती देवी की पैतीसवीं  पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा और सम्मान पूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के प्रथम महिला विधायिका स्व० कैलाशवती देवी के पैतृक निवास खोपापार में सर्व प्रथम वीरेंद्र कुमार आई.जी. ने स्व० कैलाशवती देवी के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्व० कैलाशवती देवी सन् 1957 में कांग्रेस पार्टी से विधायिका रहने के बावजूद उनका जीवन हमेशा साधारण रहा। कैलाशवती देवी के पति पं० रामबली मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। जिनकी लोग छोटे गांधी के रूप में जानते थे। इस क्षेत्र में इनके जैसा कर्मठ, कर्त्तव्यपरायण और ईमानदार नेत्री शायद ही कोई हुआ हो

विज्ञान प्रदर्शनी में सोनवापार कतरारी मलाव ने मारी बाजी

Image
  विज्ञान प्रदर्शनी में सोनवापार कतरारी मलाव ने मारी बाजी बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करेगा विज्ञान प्रदर्शनी;हितेंद्र     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय सोनवापर, क्षेत्र कौड़ीराम में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी रोशनी कम्पोजिट विद्यालय सोनवापार  प्रथम,कोमल  कम्पोजिट विद्यालय कतरारी ने द्वितीय और निशा  कम्पोजिट विद्यालय मलांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बेला संकुल के 11 स्कूलों के 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसी अवसर पर सरकारी स्कूल में बाल संसद का भी चुनाव किया गया जिसमें उमा मिश्रा ने आलोक को हराकर अध्यक्ष होने का गौरव हासिल किया जबकि सुंदरम ने अनामिका को हराकर मंत्री पद प्राप्त किया । विज्ञान प्रदर्शनी में लगे हुए स्टालों का निर्णय प्रियंका सर्राफ की अध्यक्षता में हितेंद्र मौर्या, धीरेंद्र जायसवाल, राजकुमार तिवारी, प्रीति  और कमलावती देवी ग्राम प्रधान सोनवापार ने किया । इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन और संपादन कौड़ीराम ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम गोरखपुर दे

मिल्कीपुर अयोध्या से तीन बङी ख़बरें

Image
  पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो महासंगठन करेगा आन्दोलन रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। महाराजगंज थाने में पत्रकार राम प्रकाश तिवारी के ऊपर हुए जानलेवा हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन ने कड़ी निंदा की है। संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने मामले की निष्पक्ष जांच एवं हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग की है।    शुक्रवार की रात गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के नेव कबीरपुर चौराहे पर भाजपा एवं सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष की खबर कवरेज करने के लिए महराजगंज थाने पहुंचे पत्रकार राम प्रकाश तिवारी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा उनकी पर्स व मोबाइल छीन लिया था। इस हमले में उन्हें गंभीर चोट आयी है। इस विषय को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन ने गंभीर चिंता जाहिर करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि जब समाचार कवरेज और फोटोग्राफी के दौरान पत्रकारों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो पत्रकारिता का कार्य कर पाना कैसे संभव है। ऐसी स्थिति के लिए कहीं

बजरंगी के समर्थन में इसौली पहुंचे राजेश मसाला

Image
सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भारतीय जनता पार्टी इसौली विधानसभा 187 के उम्मीदवार ओमप्रकाश पांडे बजरंगी के समर्थन में  उद्योगपति व जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला इसौली विधानसभा के विभिन्न बाजारों में जनसभा व रोड शो करते हुए धनपतगंज ब्लॉक के हरौरा बाजार पहुंचे। जहां पर अवधेश त्यागी के नेतृत्व में व्यवसायियों ने भव्य स्वागत किया । सभा को संबोधित करते हुए राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला ने गुंडाराज माफिया राज आतंकवाद आदि मुद्दों पर निशाना साधते हुए आम जनता को सरकार द्वारा दी गई कल्याणकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास योजना  उज्जवला कनेक्शन महिलाओं को समृद्धि ,किसान सम्मान निधि, जैसे तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह सरकार चाहे शिक्षा हो सुरक्षा हो स्वास्थ्य और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को  सुविधाएं मुहैया कराने व प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करने का काम योगी आदित्यनाथ जी सरकार ने किया है उन्होंने व्यवसायियों से आवाहन किया कि आने वाले 27 तारीख को कमल के फूल वाले चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर इसौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे बजरंगी को भार

फर्रुखाबाद में 62 पॉइंट 85 फ़ीसदी हुआ मतदान सर्वाधिक भोजपुर में सबसे कम फर्रुखाबाद सदर सीट में

Image
  फर्रुखाबाद में 62 पॉइंट 85 फ़ीसदी हुआ मतदान सर्वाधिक भोजपुर में सबसे कम फर्रुखाबाद सदर  सीट में  रिपोर्ट विवेक मिश्र फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । जनपद में जहां पत्रकारों द्वारा जो भी आंकड़े लगाए जा रहे थे वह बिल्कुल सटीक ही बैठे 7 से 65 फ़ीसदी मतदान होने की संभावना प्रबल की गई थी उसके मध्य 62. 85 फीस दी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही सर्वाधिक मतदान भोजपुर विधानसभा में 69 . 26 व कायमगंज में 62 . 89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही अमृतपुर में 60 . 74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया स्वर्ग से कम फर्रुखाबाद की सदर सीट पर 58 .50 प्रतिशत मतदाताओं का मतदान करना या फिर करता है। समाजवादी पार्टी समर्थित महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी सुमन मौर्य चुनावी मैदान में भाजपा विधायक व वर्तमान प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी से लड़ती नजर आई वहीं बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर लड़ते नजर आ रहे थे इसलिए मतदाताओं ने मतदान करने में रुचि कमली जिसका सीधा प्रणाम मतदान प्रतिशत पर पड़ा चारों विधानसभाओं में से कायमगंज सदर भोजपुर में सपा भाजप

भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी को मिल रहा है, सभी धर्म संप्रदाय का समर्थन

Image
  भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी को मिल रहा है, सभी धर्म संप्रदाय का समर्थन इसौली विधानसभा में बजरंगी की शालीनता और स्वच्छ छवि बन रहा है वोट व समर्थन का आधार विधायक बनने के बाद क्षेत्र के चौमुखी विकास को दी जाएगी गति:भाजपा प्रत्याशी सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथियां नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी का चुनावी खुमार मतदाताओं के सर चढ़ कर बोलने लगा है, भारतीय जनता पार्टी ने एकबार पुनः ओम प्रकाश बजरंगी को इसौली विधानसभा क्षेत्र से यदि टिकट देकर सपा का किला ध्वस्त करने के लिए भेजा है, तो उसका कारण भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी का चरित्र, शालीनता और स्वच्छ छवि के साथ ही निर्विवाद व्यक्तित्व होने के कारण सभी जाति, धर्म के लोग सीधे भाजपा प्रत्याशी से जुड़ रहे हैं, जनपद की आवाम को उच्च शिक्षा से जोड़ने और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने व अपने शिक्षण संस्थानों में छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब, जाति धर्म संप्रदाय से उपर उठकर सभी के लिए एक सामान व्यवस्था व सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरं

पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना

Image
  पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर साधा निशाना। किसान नौजवान.मंहगाई एवं बेरोजगारी से है त्रस्त। अवारा.पशुओं. से किसानों की फसलें हो रही चौपट। मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि साँड़ों की विदाई के साथ-साथ भाजपा की की विदाई तय है।किसान खेतों की रखवाली कर रहा है उसके बावजूद अपनी फसल को नहीं बचा पा रहा है।सपा सरकार बनने पर किसानों को 7 बोरी खाद, 300 यूनिट बिजली, पक्का मकान बनाने के लिए पांच लाख रुपया एवं 15 सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा। कार्यक्रम को सपा जिला महासचिव बख्तियार खान,पारसनाथ यादव,आबाद अहमद खान, लालचंद चौरसिया,मयूरी तिवारी,रईस अहमद खान, मुलायम सिंह यादव, पृथ्वीराज यादव,मदन यादव,नौशाद खान,यदुनाथ यादव, मोहम्मद मुस्लिम,मोहम्मद इसराइल, राजकुमार यादव,मोहित यादव,महादेव यादव, मोहम्मद यूनुस,ताज मोहम्मद दद्दू, स्वामीनाथ,हरीश यादव,मुकेश कुमार, सभाराज मौर्य, शशांक शुक्ला,गुलाब सिंह यादव,शिवम यादव समे

आतंकवादियों को पनाह देने वाली समाजवादी गुंडा पार्टी- जगत प्रकाश नड्डा

Image
  आतंकवादियों को पनाह देने वाली समाजवादी गुंडा पार्टी- जगत प्रकाश नड्डा मिल्कीपुर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में भाजपा की जनसभार रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। समाजवादी पार्टी आतंकवादियों को पनाह देने वाली पार्टी है इसने कचहरी सीरियल ब्लास्ट रामपुर सीआरपी कैंप हमला और गोरखपुर घंटाघर में दंगों के आरोपी आतंकवादियों को  पनाह दिया और मुख्यमंत्री रहते हुए संविधानिक व्यवस्था का  धता बताते हुए आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जिसके बाद  इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर  मुकदमें में सुनवाई हुई  और दोषियों को सजा दी गई ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का काम एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जनता करने जा रही है। मिल्कीपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा के समर्थन में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने समाजवादी पार्टी के काले कारनामों पर जमकर प्रहार किया अपने उद्बोधन में उन्हो

शिव नगर मंडल की हनुमानगढी़ पर भाजपा प्रत्याशी ने केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियां गिनाकर पुनः उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की किया अपील

Image
  इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी ने जन-संपर्क व जनसभा में मांगा मतदाताओं से वोट और समर्थन मिठनेपुर की आवाम ने हांथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन शिव नगर मंडल की हनुमानगढी़ पर भाजपा प्रत्याशी ने केंद्र व राज्य सरकारों की उपलब्धियां गिनाकर पुनः उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की किया अपील बल्दीराय/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। इसौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मतदाताओं के बीच लगातार अपनी बात को मजबूती के साथ रख रही है, जिसका असर तेजी से बदलते समीकरण भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। पांच साल से इसौली विधानसभा में लगातार क्षेत्र में रहकर लोगों के सुख-दुख और क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने का प्रयास और सरकार की योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाने वाले ओम प्रकाश बजरंगी की इसौली विधानसभा के शिव नगर मंडल के ग्रामसभा मिठनेपुर हनुमानगढी़ पर जनसभा में मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, क्षेत्रीय मतदाताओं की उपस्थिति देखकर भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी गदगद दिखे, भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा में मौजूद लोगों को

हिंसक सांड को पकड़ने में प्रशासन नाकाम, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हिंसक सांडको किया काबू,

Image
 हिंसक सांड को पकड़ने में प्रशासन नाकाम,  कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हिंसक सांडको किया काबू, रिपोर्ट:देव कुमार पांडेय अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में हिंसक सांड के हमले से युवक के घायल होने के बाद उसको पकड़ने के लिए लगाई गई प्रशासनिक टीम नाकाम साबित हुई सुबह 10 बजे से राय पट्टी गांव में पहुंची विकासखंड मुख्यालय की टीम जिसमें वन विभाग पशुपालन विभाग और स्थानीय पुलिस के लोग शामिल थे 4 घंटे तक  सांड को काबू करने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद हिंसक सांड के हमले से घायल 30 वर्षीय राज प्रताप सिंह उनके पिता विष्णु कुमार सिंह फौजी हुकुम सिंह मोहम्मद सिम्मी राजाराम यादव आदि लोगों ने मिलकर के हिंसक सांड को पकड़ लिया और उसको नाथते हुए गिरा दिया खंड विकास अधिकारी अमानीगंज रामबरन ने बताया कि ग्रामीणों ने हिंसक सांड को पकड़ लिया है और उसे रामपुर गौहनिया गौशाला में छुडवाया जा रहा है आपको बताते चलें कि हिंसक सांडके आतंक के कारण लोगों ने आने जाने का रास्ता छोड़ दिया था इसी सांड के हमले से व

"बेटी की पुण्यतिथि पर गरीबों में वितरित किया कंबल"

Image
"बेटी की पुण्यतिथि पर गरीबों में वितरित किया कंबल" रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रौना पूरे नोखई मिश्र हरीरामपुर में अंशू मिश्रा की छठवीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त प्रवक्ता डॉ रामनाथ मिश्रा ने अपनी पुत्री की छठवीं  पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम में 225 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर दया धर्म होना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान पुण्य कर्मों में खर्च करना चाहिए। जिससे कि असहाय और गरीबों की मदद हो सके। इस कार्यक्रम में पूर्व सहायक विकास अधिकारी जगजीवन प्रसाद मिश्रा, पूर्व उपमंडलीय अभियंता डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा   होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक दूरसंचार  विजय प्रकाश मिश्र, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी भादर डॉ अजय कुमार मिश्रा , सुमन मिश्रा, पार्थ मिश्रा, खुशी मिश्रा, नीतू  मिश्रा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें जरुर होगा गुंडा,पहले ही चरण के मतदान में पंचर हो गयी साइकिल : केशव प्रसाद मौर्य

Image
 जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें जरुर होगा गुंडा,पहले ही चरण के मतदान में पंचर हो गयी साइकिल : केशव प्रसाद मौर्य रिपोर्ट विवेक मिश्र फर्रुखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शहर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में आये यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नें सबसे जादा सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा होगा उसमंे गुड़ा जरुर होगा। उन्होंने कहा कि साइकिल पहले ही चरण के मतदान में पंचर हो गयी। बीजेपी इस बार 300 के पार जानें वाली है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दल मिल जायें उसके बाद भी यूपी में फिर से कमल खिलनें से नही रोक सकते। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने 2014 से कूड़ाकरकट साफ कर सफाई अभियान चलाकर मोदी को पीएम बनाया। 2017 में योगी को जनता ने सीएम बनाया। 2019 में नागनाथ-सांपनाथ- नेबला नाथ सब एक साथ हो गये लेकिन उसके बाद भी मोदी फिर पीएम बने। जिले की जनता को चारों सीटे जीताकर भेजना है। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मंच से कहा कि सदर विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा वहीं है। यह किसे नही मालूम यह बताने की जरूरत नही है। इसके साथ ही अन्य तीन विधान सभाओं में भी विकास

सरकारी गाड़ी खढ्ढ में गिरी, दरोगा व सिपाही गंभीर रूप से घायल

Image
सरकारी गाड़ी खढ्ढ में गिरी, दरोगा व सिपाही गंभीर रूप से घायल रिपोर्ट विवेक मिश्र फर्रुखाबाद राजेपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । थाना क्षेत्र अमृतपुर की सरकारी गाड़ी बीती रात अचानक खड्ड में गिर गयी। जिससे उसमे बैठे दारोगा और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना अमृतपुर में तैनात दारोगा अच्छेलाल यादव व प्रधान आरक्षी अंकित कुमार सरकारी जीप से राजेपुर की तरफ जा रहे थे| तभी बीती रात लगभग 3 बजे थाना राजेपुर के कुतलुपुर के निकट अचानक आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में गाड़ी खड्ड में चली गयी और पेड़ से टकरा गयी| जिसमे उसमे बैठे दारोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार परिहार मौके पर पंहुचे और घायलों  को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

बिना गुरु के तीनों बच्चों ने सीखा संगीत,हर वाद्य यंत्र को बजाने की कला

Image
  कहा जाता है कि बिन गुरु हुवहिं न ग्यान लेकिन यहां तो... बिना गुरु के तीनों बच्चों ने सीखा संगीत,हर वाद्य यंत्र को बजाने की कला इन बच्चों की कला का प्रदर्शन बना चर्चा का विषय। रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय अयोध्या/मिल्कीपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज बाजार में स्थित तीन नौनिहाल बच्चों ने बिना गुरु के सीखा संगीत। संगीत के हर वाद यंत्र को सीखने की कला बच्चों में देखने को मिली। यह तीनों बच्चे संगीत के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का रोशन कर रहे नाम। इन तीनों बच्चों के माता-पिता चलाते हैं एक छोटी क्लीनिक। बड़ा बेटा नेल्सन ढाली लगभग 17 वर्ष, दूसरा बेटा वेल्सन ढाली उम्र लगभग 12 वर्ष, और छोटा बेटा जेल्सन ढाली उम्र लगभग 10 वर्ष है। बताते चलें कि यह बच्चे संगीत के साथ - साथ गाने का भी रिहल्सल करते हैं। इस प्रखर प्रतिभा को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि ये बच्चे एक न एक दिन जरूर अपने गांव और देश का नाम रोशन करेंगे। इन बच्चो पिता पहले चकदा ,कमालपुर, कोलकाता के निवासी थे। लेकिन अब लगभग 25 वर्षों से इनके माता-पिता कुमारगंज बाजार में रहते हैं अर्थात इन तीनों बच्च

फर्रुखाबाद : सीएम योगी बोले- गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा फर्रुखाबाद

Image
 फर्रुखाबाद : सीएम योगी बोले- गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा फर्रुखाबाद औरैया में सीएम योगी ने कहा, सही करवा लिये हैं बुलडोजर क्योंकि 10 मार्च के बाद ‘गर्मी वालों’ को करना है सही रिपोर्ट विवेक मिश्र फर्रूखाबाद। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में क्षत्रिय बहुल भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सभा करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षत्रियों में जोश भरने पहुंचे। सीएम ने भाजपा के लिए मतदाताओं से एकजुट होने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मंच पर आते ही मां गंगा को नमन कर आलू किसानों के हक की बात कही। उन्होंने आलू बेल्ट में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाने का भरोसा दिया। इसके साथ ही फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस-वे से जुडऩे के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार के लोगों को सैफई के बाहर कुछ नजर नहीं आता था। भाजपा सरकार सभी को मकान व राशन मुक्त दिया है। जबकि पिछली सरकारों में सब खा लिया गया था। औरैया। औरैया की बिधूना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल

भाजपा सांसद ने लगाई जन चौपाल प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में ग्रामीणों से मांगा समर्थन

Image
  भाजपा सांसद ने लगाई जन चौपाल प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में ग्रामीणों से मांगा  समर्थन रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  विधानसभा चुनाव को लेकर  भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सेक्टर तरौली के अलीपुर खजूरी  पूरे गंगा पाल में  मंडल महामंत्री राजकुमार तिवारी के आवास पर जन चौपाल लगाकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुनते हुए भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में मतदान की अपील की जन चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा केंद्र में मोदी जी की सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास से जोड़ने का काम किया सबका साथ सबका विकास के उद्घोष के साथ पार्टी ने प्रति ग्राम पंचायतों  गरीबों को ढाई सौ सौ 300 आवास देने काम किया उज्जवला योजना किसान सम्मान निधि गरीबों को मुफ्त में राशन देहात क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली  वृद्धा विधवा पेंशन देने का काम किया केंद्र सरकार मोदी सरकार  ने फोरलेन सिक्सलेन सहित क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने काम किया गांव का विकास मुख्य सड़क मार्ग ही है जिस गांव में सड़क नहीं है उस गांव मे

जनसंपर्क यात्रा में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क

Image
  जनसंपर्क यात्रा में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया जनसंपर्क मिल्कीपुर विधानसभा के उधई,धनैचा धमथुवा, नरेंद्राभादा, मरुई गणेशपुर ,गोकुला, पूरब गांव ,सिधौना,तेंधा, बरईपारा, बलारमऊ, जोरियम, इसौली भारी, शिवनाथपुर, की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकार मे बिजली एक हफ्ते दिन 1 हफ्ते रात रहती थी ट्रांसफार्मर जल जाता था तो चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को लगवाना पड़ता था, लेकिन भाजपा सरकार जब से आई है तब से बिजली सुचारू रूप से चल रही है ,और ग्रामीणों को राशन महीने मे दो बार समय से उपलब्ध हो रहा साथ में रिफाइंड चना और नमक भी दिया जा रहा है भाजपा सरकार गरीबों का हमेशा का ख्याल रखती है और आगे भी रखेगी,सबसे अधिक गरीबों को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया है, पिछले 25 सालों में कोई भी सरकार इतना आवास नहीं दे पाई योगी सरकार ने घोषणा की है कि साल में दो बार होली और दीपावली मे फ्री सिलेंडर गरीबों को दिया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही शादी

किसानों को सात बोरी खाद देगी सपा सरकार:अवधेश प्रसाद

Image
  किसानों को सात बोरी खाद देगी सपा सरकार:अवधेश प्रसाद। बेटियों की शिक्षा एमए तक होगी निशुल्क।  छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाकर रात दिन जाग जाग कर किसान  की परेशानी को सरकार मुक्ति दिलाने काम करेगी। किसानों को 300 यूनिट बिजली सपा सरकार मुफ्त देगी।  क्षेत्र में सड़कों के जाल बिछाने का कार्य सरकार करेगी कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा।  विकास की गंगा बहाने का काम सरकार करेगी। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।विधानसभा मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत खजुरी मिर्जापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहाकि सपा सरकार बनने पर बेटियों को कक्षा एक से लेकर एमए तक की शिक्षा फ्री होगी,किसानों को पांच बोरी यूरिया व दो बोरी डाई खाद, 300 यूनिट तक फ्री बिजली,साल में 12 लीटर पेट्रोल व दो गैस सिलेंडर,जरूरतमंदो को ₹18000 कि सालाना पेंशन दी जाएगी।मिल्कीपुर की सड़कों को मुंबई और दिल्ली की सड़कों की तरह बनवाया जाएगा। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने विभिन्न दलों से आए 146 लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।कार्यक्रम के आयोजक

आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो लुटेरे गिरफ्तार

Image
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार दो लुटेरे गिरफ्तार गन पॉइंट पर देते थे घटनाओं को अंजाम, गिरोह के फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश रिपोर्ट विवेक मिश्र कायमगंज / फर्रुखाबाद 13 फरवरी 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। क्षेत्र में रह- रह कर बाइक सवार लुटेरे एक के बाद एक मौका पाते ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी । आज मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के नेतृत्व में पुलिस ने शमशाबाद -गंगा ढाई घाट रोड पर स्थित गांव विरियाढांडा के पास पूरी सतर्कता से घेराबंदी करके बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक-एक अवैध 315 बोर का तमंचा तथा 25 हजार रुपए नकद बरामद किए । लुटेरे अपाचे बाइक संख्या 30 एसी 6658 व हौंडा शाइन 30 ए आर 2945 से कहीं वारदात को अंजाम देने के लिए जाने की फिराक में थे। उसी समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम रामवीर पुत्र छोटेलाल तथा ध्रुव पुत्र श्याम सुंदर लाल निवासी गांव कैथोलिया जिला हरदोई बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतर्जनपदीय गिरोह के अन्य

पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी सपा में शामिल, नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को दिया समर्थन

Image
  पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी सपा में शामिल, नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को दिया समर्थन रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विधानसभा मिल्कीपुर में बदलते घटनाक्रम में पूर्व घोषित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम कोरी ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को अपना समर्थन दे दिया। मिल्कीपुर में आयोजित वीरांगना झलकारी बाई सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कांग्रेस की पूर्व घोषित प्रत्याशी नीलम कोरी एवं कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला भारती व वरिष्ठ बसपा नेता हरीराम कोरी को उनके सैकड़ों साथियों समेत समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।बताते चलें कि कांग्रेस ने पूर्व में मिल्कीपुर विधानसभा में नीलम कोरी को अपना प्रत्याशी बनाया था परंतु ऐनवक्त पर उनका टिकट काटकर बृजेश रावत को उम्मीदवार घोषित कर दिया जिससे नाराज होकर नीलम कोरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गई। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है औऱ समाजवादी पार्ट

फर्रुखाबाद से खबरों का खजाना देखिए

Image
दहेज लोभी नहीं लाए बारात ,मामला पहुंचा थाने रिपोर्ट विवेक मिश्र कायमगंज /फर्रुखाबाद 11 फरवरी 2022। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पूरे देश में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ तथा दहेज समाज के लिए अभिशाप है, इससे बनाओ दूरी॥ जैसे नारे सुनाई पड़ रहे हैं ।लेकिन धरातल पर यदि अपवाद को छोड़ दिया जाए तो आज भी शिक्षित सुशील बेटियां दहेज की वेदी पर जान गवाने को मजबूर हो रही हैं या फिर दहेज रूपी दानव के कारण बेटियों को उनके योग्य जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है। जिससे समाज की संरचना लगातार बिगड़ती जा रही है । ऐसे में प्रश्न अनुत्तरित होता है कि लड़की होना क्या अभिशाप है ? हालांकि ऐसा नहीं है। बेटी और बेटे मैं अंतर किसी भी स्तर पर न उचित है और न ही कानून सम्मत। फिर भी दहेज के भूखे भेड़िए मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी लालची हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक ताजा मामला उस समय सामने आया जब थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ऊंची गधेडी निवासी शैलेंद्र सिंह की बेटी मीनू शादी के सजे धजे लिबास में बारात के साथ दूल्हे के आने का इंतजार करती रही। लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी ।क्योंकि समय बीत जाने के बाद भी बारात दरवाजे पर नहीं

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रत्याशियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह

Image
  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रत्याशियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह एक प्रत्याशी द्वारा लिया गया नाम वापस     सुलतानपुर 11 फरवरी। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में सभी विधान सभाओं के रिटर्निंग आफिसरों के नामांकन कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु शुक्रवार 11 फरवरी, 2022 को नामांकन पत्र वापसी के दिन कुल 45 स्वीकृत नामांकनों में से एक प्रत्याशी 189-विधान सभा सदर (जयसिंहपुर) से निर्दलीय प्रत्याशी निवेदिता वर्मा पत्नी अरूण वर्मा द्वारा नाम वापस लिया गया तथा शेष 44 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं, जो निम्न हैंः-            187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली में प्रत्याशियों को आवंटित चुनाव चिन्ह- भाजपा से ओम प्रकाश पाण्डेय सामाजवादी पार्टी से मो0 ताहिर खान, इण्डियन नेशनल कांगेस से बृजमोहन, बसपा से यश भद्र सिंह, अपना देश पार्टी से अशोक कुमार का चुनाव चिन्ह बैट, आम आदमी पार्टी से फिरदौस बानों का चुनाव चिन्ह झाड़ू, आल इण्डिया मजलिस से मजहर का चुनाव चिन्ह पतंग, निर्दलीय प्रत्याशी नूतन पाण्डेय का

दो कार की आमने सामने भिङंत, हुए घायल

Image
  सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा चौकी अंतर्गत पारा चौकी के पास दो कार में आमने सामने भिड़ंत, जिसमें कार सवार रीता देवी (48), रोमी अग्रहरि(25),सुनीता (45) घायल हो गए। वहीं कार आई 20 कि चपेट में आने से अनवर अली (28) मेघमऊ थाना हलियापुर गंभीर रूप से घायल हो गए है,स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रद्धा क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पारा बाजार के बसंत लाल का परिवार हलियापुर की तरह कहीं निमंत्रण में जा रहा था कि  अचानक हलियापुर की तरफ से आ रही आई 20 कार ने अनियंत्रित हो कर दुकान के सामने खड़े अनवर पुत्र शेख मोहम्मद(28) को ठोका और आगे से आ रही स्विफ्ट डिजायर को ठोका जिसमें बाइक सवार सहित 4 लोग घायल हुए है।।मौके पर चौकी पुलिस मौजूद है।

चुनाव प्रेक्षक ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

Image
 चुनाव प्रेक्षक ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । विधानसभा मिल्कीपुर के पोलिंग बूथों का निरीक्षण पर्यवेक्षक 2007 बैच राजस्थान कैडर के आईएएस चौथीराम मीणा ने किया।पर्यवेक्षक ने प्राथमिक विद्यालय खिहारन,कर्मडांडा,बारुन बाजार कुचेरा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।पर्यवेक्षक ने बूथों पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और दिव्यांगों व बुजुर्गों के संदर्भ में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम मिल्कीपुर दिग्वजय प्रताप सिंह, एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा, राजस्व निरीक्षक जयशंकर सिंह,सुपरवाइजर गिरीश यादव,ग्राम पंचायत सचिव इच्छाराम प्रियदर्शी,बीएलओ गोविंद कुमार,लीलावती, प्रधानाध्यापिका दिव्या गोस्वामी,पिंकी जायसवाल, शबाना आजमी,चांद बाबू,शिव प्रसाद जायसवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में कैसरगंज के कद्दावर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की रैली, उमड़ा जनसैलाब

Image
  मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ के समर्थन में कैसरगंज के कद्दावर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की रैली, उमड़ा जनसैलाब रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के खंडासा के नागीपुर  में सभा को सम्बोधित करते हुए कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा ,मैं अपने बेटे समान बाबा गोरखनाथ के लिये वोट मांगने आया हूँ ।  वर्तमान समय मे आतंकवाद देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी  समस्या बन चुका है इसे हमें नेस्तनाबूद करना है ।पहले बंदूकों के बल पर राज्य पर कब्जा किया जाता था ,इसका जीता जागता उदाहरण अफगानिस्तान है वहां की जनता की दुर्दशा आप से छिपी नहीं है आतंकवाद का दंश पाकिस्तान भी परोक्ष रूप से झेल रहा है ।हमारे यहां के एक पूर्व मुख्यमंत्री अपने वोट बैंक के लालच में पड़ोसी देश जो आतंकवाद को बढ़ाने वाले  कार्य करता है नाम ही नहीं लेते हुए केवल चीन का नाम लेते हैं उनको डर है अगर उसका नाम लेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जायेगा। 1930 में लखनऊ के अधिवेशन में जिन्ना ने कहा था कि हिंदू मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते किंतु मोदी जी ने यह करक