Posts

Showing posts from December, 2023

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न अजय सिंह अध्यक्ष व उद्धव श्याम तिवारी बने मंत्री

Image
 उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न अजय सिंह अध्यक्ष व उद्धव श्याम तिवारी बने मंत्री   मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमानीगंज ब्लॉक शाखा का चुनाव खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अमानीगंज सभागार में सम्पन्न हुआ। चुनाव के लिए कुल 616 में से 597 शिक्षकों ने मतदान किया। चुनाव नतीजों के अनुसार अजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, उद्धव श्याम तिवारी मंत्री और प्रेमनाथ कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।  मंत्री पद पर उद्धव श्याम तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर प्रेमनाथ ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के तीन बार विजेता रहे जयहिंद सिंह को इस बार चुनाव में शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने हराकर अपनी जीत हासिल की है, और उनके वर्चस्व को भी समाप्त किया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर अजय सिंह को 360 व जयहिंद सिंह को 201 अम्बरीश मिश्रा को 34 मत प्राप्त हुए। अजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयहिंद सिंह को 159 मतों के अंतर से पराजित किया।  वहीं मंत्री पद के चुनाव में उद्धव श्याम तिवारी को 332 द

प्राकृतिक खेती से ही जीवन रहेगा सुरक्षितः करंदलाजे

Image
  प्राकृतिक खेती से ही जीवन रहेगा सुरक्षितः करंदलाजे मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार सुश्री शोभा करंदलाजे द्वारा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मसौधा, अयोध्या का भ्रमण किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्राकृतिक खेती आधारित सब्जी उत्पादन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यकम की अध्यक्षता माननीय कुलपति, डा० बिजेन्द्र सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या ने किया। माननीया मंत्री महोदया ने केन्द्र द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं किसानों के उत्पादों का अवलोकन के उपरान्त भारत सरकार द्वारा दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग, उज्वला योजना, श्री अन्न के बारे में किसानों से उक्त योजनाओं में कौन-कौन लाभार्थी पा रहा है कौन नहीं पा रहा किस प्रकार की समस्या आ रही

गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा दान कर चर्चा में आए राम शंकर शर्मा

Image
  गांव के मार्ग के लिए 10 बिस्वा दान कर चर्चा में आए राम शंकर शर्मा  समाजसेवी ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील की ग्राम पंचायत किनौली के मजरे पूरे समाधान में लगभग 6 लाख की लागत से बने सीसी मार्ग का समाजसेवी व किनौली ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि धर्मचंद यादव ने फीता काटकर लोकार्पण किया ।लोकार्पण के बाद आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर आदमी तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे इसी के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा, आगे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा राम शंकर शर्मा  समाज के लिए नजीर हैं जिन्होंने इस मार्ग के लिए अपना 10 विस्वा दान में दे दिया, अगर ऐसे ही लोग हो जाएं तो हर ग्राम सभा में नाली और रास्ते का झगड़ा ही खत्म हो जाए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गन्ना समिति के चेयरमैन संतोष सिंह ने कहा समाज को ऐसे ही समाजसेवी व प्रधान की जरूरत है कि जो सुख-दुख में अपनी जनता के साथ खड़ा रहे और उनकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करे।

आज के युवा ही देश के भविष्य- केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

Image
  आज के युवा ही देश के भविष्य- केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे कृषि विवि में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने विद्यार्थियों से किया संवाद  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे पहुंची। नरेंद्र उद्यान पहुंचकर मंत्री ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद उन्होंने पौधारोपण भी किए। इस दौरान उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण कर विकास कार्यों को परखा। विश्वविद्यालय के पर्यावरण को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई।              वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ने विश्वविद्यालय की हाईटेक हाल में चल रहे "बागवानी फसलों की गुणवत्तापूर्ण रोपण व सामग्री का उत्पादन" विषय पर दो दिनी  कार्यशाला की भी हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया। मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं इसलिए इनको कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ आगे ब

अयोध्या महोत्सव की अनूठी पहल, किया अन्नदाता किसानों को सम्मानित

Image
  अयोध्या महोत्सव की अनूठी पहल, किया अन्नदाता किसानों को सम्मानित मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या ज़िले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में इस बार एक नवाचार देखने को मिला। अयोध्या महोत्सव समिति ने इस बार अन्नदाता किसानों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया और उनका गौरव बढ़ाया। इसी कड़ी में अमानीगंज विकासखंड के बाँसगाँव निवासी प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल के साथ साथ ज़िले के अन्य प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न, फलदार वृक्ष व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया । कृषि में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर उमानाथ शुक्ल ने महोत्सव के आयोजक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में किसानों का सम्मान बहुत ऊँची सोच का परिणाम है। अन्नदाता जो सबका पेट भरता है अगर उसका सम्मान होता है तो उसके लिए गौरव का पल होता है। कार्यक्रम में अयोध्या महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री हरीश श्रीवास्तव, महासचिव श्री अरुण द्विवेदी, प्रबंधक श्री आकाश अग्रवाल समेत ज़िले के अन्य प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

तेज रफ्तार वाहन ने विकलांग महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत।

Image
  तेज रफ्तार वाहन ने विकलांग महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत। मिल्कीपुर, अयोध्या।। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना के भरतपुर सरियावा निकट आशाराज हास्पिटल के सामने शौच को निकली विकलांग महिला को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर रौंदते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि मृतका गायत्री देवी की तीन साल पूर्व मिल्कीपुर के मुरली गांव निवासी खुशी राम यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। वह अपने मायके सरियावा आई थी। बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे महिला शौच के लिए सड़क के किनारे जा रही थी। तभी मिल्कीपुर की ओर से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाते हुए वाहन चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार कर रौंदते हुए मौके से चालक वाहन लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा। हादसे में दोनों पैर से विकलांग 25 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्ता

मिल्कीपुर के वकीलों ने सपा नेता का जलाया पुतला की नारेबाजी, मांगों का सौंपा ज्ञापन।

Image
  मिल्कीपुर के वकीलों ने सपा नेता का जलाया पुतला की नारेबाजी, मांगों का सौंपा ज्ञापन।  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट गया है। अधिवक्ताओं ने सपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन भी एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर अशोक सैनी को सौंपा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव एवं पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया और उनके खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की भी मांग की है। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, सुरेश सिंह, दयानंद पांडे, स्वामीनाथ उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, गंगा प्रसाद, अमित तिवारी, लल्लू प्रसाद तिवारी, बृजेश कुमार पांडे, शशि भूषण मिश्रा, अमर

बागवानी फसलों से किसानों को अधिक मुनाफा- कुलपति

Image
  बागवानी फसलों से किसानों को अधिक मुनाफा- कुलपति   कृषि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में "बागवानी फसलों की गुणवत्तापूर्ण रोपण व सामग्री का उत्पादन" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक ने सभी अतिथियों को गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।                कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बागवानी फसल को अपनाकर नई तकनीक के जरिए किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। बागवानी से किसान न सिर्फ अपनी आय को बढ़ा सकते हैं बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं। बागवानी फसलों से न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ है बल्कि यह फसलें पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करती हैं। कृषि उत्पादन की वृद्धि में बीज की भूमिका सबसे अधिक होती है। अधिक उत्पाद

"एसआर क्रिकेट क्लब का पहला मैच जोहन टीम ने जीता"

Image
 "एसआर क्रिकेट क्लब का पहला मैच जोहन टीम ने जीता" मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के गयासुद्दीनपुर (तिवारीपुर) में एसआर क्रिकेट क्लब का उद्घाटन एसेल गुरुकुल विद्या पीठ इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमरेश्वरा नंद महाराज  तथा एसपीएन इंटर कॉलेज तिलोई के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्र द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि अमरेश्वरा नंद महराज ने कहा कि खेल से भाईचारा बढ़ने के साथ ही हमारी शारीरिक पुष्टता बढ़ती है। हमारे जीवन में खेलकूद का बड़ा योगदान होता है।    शिक्षक शिवराम यादव के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पहला मैच जोहन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन 8 ओवर में बनाकर 28 रन से जीत हासिल की। वहीं मौरावां टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एक जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें विजेता को ₹21000+ ट्राफी तथा उपविजेता टीमों के लिए ₹11000 पुरस्कार रखा गया है।  इस अवसर पर डॉ आरवाई पांडे, डॉक्टर मुख्तार अहमद, लवलेश मिश्रा, हैप्पी तिवारी, बब्बू मिश्रा, मनीराम लेखपाल महेश यादव, अवधेश तिवारी, राजबली

महाराजा बिजली पासी का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा स्रोत

Image
  महाराजा बिजली पासी का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा स्रोत मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  अवध क्षेत्र के शक्तिशाली राजाओं में से एक महाराजा बिजली पासी की जयंती पर मिल्कीपुर के खिहारन गांव में सामाजिक संस्था उम्मीद किरण सेवा संस्थान की ओर से समाज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में दर्जनों वक्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी को याद करते हुए उनके बलिदान को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह रावत रिटायर्ड एडीओ ने महाराजा बिजली पासी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि सन 1184 के गांजर युद्ध में आल्हा ऊदल से युद्ध करते हुए इनको वीरगति प्राप्त हुई। इस युद्ध से पहले कन्नौज के राजा जयचंद्र के साथ हुए युद्ध में इन्होने जयचंद्र को बुरी तरह से हराया था। राजा जयचंद्र ने बदला लेने के लिए महोबा के शूरवीर आल्हा ऊदल को मिलाकर महाराजा बिजली पासी की कुटिलता से हत्या कर दिया।महाराजा बिजली पासी ने अपने जीवन काल में अवध क्षेत्र में 12 किले भी बनवाए थे जिनके अवशेष आज भी लखनऊ एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने शिशुओं को कराया अन्नप्राशन

Image
  विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा  जिलाध्यक्ष ने शिशुओं को कराया अन्नप्राशन मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक के पाराधमथुआ ग्राम में किया गया। जिले के अलग-अलग विभागों द्वारा संबंधित योजनाओं के स्टालों को लगाया गया और इन स्टालों पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया, तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने गोद भराई, अन्नप्राशन के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों ने अनुभवों को ग्रामीणों के बीच साझा किया।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश का एक ऐसा संत मुख्यमंत्री बना जो समाज के लिए जीता है, समाज के लिए जीवन समर्पित किया है। कोरोना काल में मुख्यमंत्री अपने पिता की अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे क्योंकि प

पुरातन छात्र विश्वविद्यालय की वास्तविक पूंजी - कुलपति

Image
  पुरातन छात्र विश्वविद्यालय की वास्तविक पूंजी - कुलपति कृषि विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय पुरातन छात्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन का हुआ शुभारंभ मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  पुरातन छात्रों ने विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में मदद किया है जिससे विश्वविद्यालय ने दिन प्रतिदिन एक नया मुकाम हासिल किया है। पुरातन छात्र किसी भी विश्वविद्यालय व संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं। पुरातन छात्रों द्वारा एकत्रित पैसे से गरीब छात्र-छात्राओं की मदद की जायेगी। आज हम एक परिवार की तरह एकत्रित हुए हैं जो आप लोगों की सफलता एवं एक दूसरे के विश्वावस को प्रदर्शित करता है। यह बातें कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में आयोजित छात्र पुरातन संगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पूंजी उसके पुरातन छात्र होते हैं जो समाज में संस्थान शुरुआत से लेकर ही प्रगत, समाज विकास तथा उत्थान प्रयासों के उदाहरण होते हैं।  पुरातन छात्र

साहब आप ही हमारी बैनामा सुदा भूमि को दबंगों से बचाइए- श्रीमती

Image
  साहब आप ही हमारी बैनामा सुदा भूमि को दबंगों से बचाइए- श्रीमती  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर पेश 46 मामलों के सापेक्ष मात्र 05 का निस्तारण। मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क    रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायत नगर, कुमारगंज और खंडासा में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 46 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया।   इनायत नगर थाने में एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में मिल्कीपुर के चांदपुर गांव निवासी श्रीमती पत्नी बबलू ने शिकायती पत्र देते हुए रो कर कहा साहब हमारी बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध हस्तक्षेप करके निर्माण कार्य रोका जा रहा है। साहब अब आप ही हमारी मदद करिए। जिस पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। दिवस में 15 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की, जिनमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। खंडासा थाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान

कृषि विवि में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 43 किसान सम्मानित

Image
  कृषि विवि में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 43 किसान सम्मानित मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में शनिवार को स्व. चौधरी चरण सिंह की जंयती धूमधाम के साथ मनाई गई। किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर कुलपति ने 43 प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के कल्याण एवं समाज के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे। उन्होंने गांव के गरीब, किसानों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। कुलपति ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार का अंत ही देश को आगे ले जा सकता है।           अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी और प्रगतिशील विचारधारा के व्यक्त

किसानों के लिए अलर्ट, आलू की फसल में पछेती झुलसा बीमारी लगने की संभावना, निपटने के लिए किसान रहे सावधान

Image
  किसानों के लिए अलर्ट, आलू की फसल में पछेती झुलसा बीमारी लगने की संभावना, निपटने के लिए किसान रहे सावधान मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी तापमान गिरने और लगातार मौसम में बदलाव से इस समय आलू की फसल में कई तरह के रोग लगने की संभावना बनी रहती है। अगर समय रहते इसका प्रबंधन न किया गया तो पछेती आलू की खेती करने वाले किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के सब्जी विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष डॉ सी एन राम ने भास्कर को बताया कि मौसम की अनुकूलता के आधार पर संस्थान द्वारा विकसित इन्डों-ब्लाइटकास्ट (पैन इंडिया मॉडल) से पछेती झुलसा बीमारी का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिसके अनुसार आलू की फसल में पछेती झुलसा बीमारी के आने की सम्भावना है। डॉ सी एन राम ने बताया कि जिन किसानों की आलू की फसल में अभी तक फफूंदनाशक दवा का पर्णीय छिड़काव नहीं किया है या जिनकी आलू की फसल में अभी पछेती झुलसा की बीमारी प्रकट नहीं हुई है, उन सभी किसान को यह सलाह दी जाती है कि वे मैन्कोजेब, प्रोपीनेब, क्लोरोथेलॉनील युक्त फफूं

कबड्डी में कहुवा,मरूई गणेशपुर तथा वालीबॉल में पलिया जगमोहन बनी विजेता

Image
  कबड्डी में कहुवा,मरूई गणेशपुर तथा वालीबॉल में पलिया जगमोहन बनी विजेता युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए लंच पैकेट एवं जलपान की नहीं की थी व्यवस्था मिल्कीपुरअयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इनायतनगर मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित की गई।खेल प्रतियोगिता के कबड्डी सीनियर वर्ग में कहुवा की टीम विजेता तथा करमडांडा की टीम उपविजेता रही उसने फाइनल में 20-18 से रोमांचक मुकाबला जीता।जूनियर बालिका वर्ग में पुष्प प्रताप इंटर कॉलेज इनायतनगर की टीम ने कहुवा की टीम 25-16 से हराया।जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में के रोमांचक मैच में मरूई गणेशपुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय में एक अंक 20-19 से करमडांडा को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग में टिकरा की टीम विजेता और इनायतनगर की उपविजेता रही। वॉलीबॉल सीनियर पुरुष के फाइनल मुकाबले में आजाद इंटर कॉलेज पलिया जगमोहन की टीम ने कहुवा की टीम को 15-7,15-13 के दो सीधे सेटों में हराया तथा महिला वर्ग में आजाद इंटर कॉलेज की टीम

राज्य स्तरीय कृषि एवं यूथ फेस्टिवल के लिए छात्र-छात्राएं मथुरा रवाना

Image
  राज्य स्तरीय कृषि एवं यूथ फेस्टिवल के लिए छात्र-छात्राएं मथुरा रवाना मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओ के 20 सदस्यीय टीम को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय अंतर कृषि एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल  के लिए रवाना किया गया। यह टीम उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा के लिए रवाना हुई। विश्वविद्यालय की इस टीम में 12 छात्राएं एवं आठ छात्र हिस्सा ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।              इन छात्र-छात्राओं में आस्था सिंह, आरुषि मिश्रा, अनुष्का अग्निहोत्री, वृंदा वर्मा, निकिता शाश्वत, आदित्य आर, अवनी सचान, तनुश्री राव, चारू सिंह, विनीत गिरी, मनीष सिंह, विक्रम विजन, अंशिका सैनी, पुष्पित जोशी, अभिषेक त्रिपाठी, इशिता उमर, विदुषी शुक्ला, सिद्धांत उपाध्याय, जतिन तिवारी एवं हर्षित का नाम शामिल है। छात्र-छात्राओं के भ्रमण में नाहेप का वित्तीय सहयोग है।              टीम

एडीयो पंचायत पर महिला कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप, यूपी महिला आयोग ने दिए जांच के निर्देश

Image
  एडीयो पंचायत पर महिला कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप, यूपी महिला आयोग ने दिए जांच के निर्देश रिपोर्ट: दिलेश्वर प्रसाद सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  विकासखंड दुबेपुर जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश राज महिला आयोग के पत्र संख्या सी 20230057 235/2023 0044 764/रा,म,आ,/2023,,-2024 दिनांक 24 11 2023 के साथ संगीता शुक्ला पति शिव कुमार शुक्ला खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकासखंड दुबेपुर जनपद सुल्तानपुर का शिकायती पत्र दिनांक 14 ,11, 2023 सगलन कर प्राप्त हुआ है। जिसके द्वारा दिनेश कुमार सिंह प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) दुबेपुर द्वारा उनका उत्पीड़न किए जाने के शिकायत की गई है। जिसकी जांच प्रथम आशीष कुमार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुल्तानपुर एवं सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा किया जाना है। बताते चलें कि जनपद के कई रसूखदार लोगों का हाथ बराबर दिनेश सिंह के सर पर बना रहता है ।इनके द्वारा भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़े जा रहे हैं। नेताओ का भी बर्दहश्त इन्हें प्राप्त है। उक्त मामले में भी निष्पक्ष जांच न होने की संभावना बराबर बनी हुई है। जैसे कि पूर

कौशल विकास मिशन के तहत कैंपस सिलेक्शन में बच्चों का हुआ साक्षात्कार

Image
  कौशल विकास मिशन के तहत कैंपस सिलेक्शन में बच्चों का हुआ साक्षात्कार  बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- राहुल मिश्र  बल्दीराय स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज पर कौशल विकास मिशन के तहत कैंपस सिलेक्शन में बच्चों का साक्षात्कार हुआ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में आईटी सेक्टर के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को शत् प्रतिशत रोजगार के क्रम में एप्पल कंपनी के एडवाइजर विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में 19 बच्चों ने साक्षात्कार दिया है। जिनका दो दिवस के अंदर नियुक्ति पत्र देकर बुलाया जाएगा त्रिपाठी जी के द्वारा बताया गया कि एप्पल कंपनी एक प्रतिष्ठित कंपनी है जिसमें कई एंगल की जॉब है 15000 से लेकर₹20000 तक की सैलरी 8 घंटे की जॉब के अतिरिक्त समय पर काम करने पर₹120 प्रति घंटा की दर से दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से एक टाइम का भोजन व आवास उपलब्ध होगा । संस्था संयोजक बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कौशल विकास के तहत एक अच्छा प्रयास चल रहा है जिसमें बच्चों को रोजगार का अवसर प्

कृषि विवि में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 से

Image
  कृषि विवि में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 से मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र संगठन का वार्षिक सम्मेलन 24 व 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय की कमेटी हाल में गठित समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कुलपति ने कई मुद्दों पर चर्चा की। पुरातन छात्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन में लगभग 400 पुराने छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगेगा। यह सभी पूर्व के छात्र अपने-अपने विचारों को साझा करेंगे साथ ही साथ संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।            कुलपति ने कल्पना के अनुसार पुरातन छात्रों को समाज सेवा में आने के लिए कहा एवं विश्वविद्यालय विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। कुलपति ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पूंजी पुरातन छात्र होते हैं जो समाज में संस्थान की शुरुआत से लेकर ही प्रगति, उत्थान एवं उनके प्रयासों के उदाहरण होते हैं। बैठक के दौरान कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह, पुरातन छात्र संगठन के

प्रगतिशील किसान को महापौर ने किया सम्मानित

Image
  प्रगतिशील किसान को महापौर ने किया सम्मानित अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण द्वारा आयोजित यशस्वी किसान सम्मान 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अमानीगंज विकासखंड के बांसगाँव निवासी प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल को महापौर अयोध्या महंत श्री गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड दे कर सम्मानित किया व कृषि के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान की सराहना की। इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक राम चंद्र यादव, ब्यूरोचीफ़ श्री रमाशरण अवस्थी, उपनिदेशक कृषि श्री संजय त्रिपाठी, ज़िला अध्यक्ष भारतीय जानता पार्टी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

स्कूल से सटाकर लग रहे ट्रांसफार्मर का विरोध

Image
 स्कूल से सटाकर लग रहे ट्रांसफार्मर का विरोध मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के श्री शोभनाथ पाठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की बाउंड्री वाल से सटकर लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम धीरज रावत,प्रधान मुकेश पंडित,मो मोतीन, अनिल कुमार, सुमित कुमार समेत कई लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ मिल्कीपुर व अवर अभियंता से किया है। आरोप है कि विद्यालय में बने मल्टीपल हैंडवॉश जिस पर बच्चे थाली व हाथ धोने का काम करते हैं उसी से सटाकर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिससे आए दिन बच्चों के साथ दुर्घटना का खतरा बना रहेगा।मामले में उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये टीम भुवनेश्वर रवाना

Image
  उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये टीम भुवनेश्वर रवाना मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क   रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि  एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की योगासन टीम उत्तर-पूर्वी अन्तर-विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये कलिंगा इन्स्चीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी, भुवनेश्वर, उड़ीसा के लिये मंगलवार को रवाना हुई।  टीम में कुल 6 पुरुष खिलाड़ी तथा 6 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनके नाम क्रमश: शुभम पांडेय, विष्णु पांडेय, प्रियांश बालियान, सन्तोष कुमार, शुभम पाल, राम प्रताप सिंह, नेहा, वंशिका अग्रहरि, किंजल सिंह, शिवानी पांडेय, अनुश्री दोहरे एवं आंचल वर्मा हैं। टीम का नेतृत्व डॉ. देव नारायण (टीम मैनेजर), डॉ. दिवाकर सिंह (पुरुष कोच) एवं डॉ. ज़ेबा जमाल (महिला कोच) कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 21 से 23 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगी जिसमें उत्तर एवं पूर्वी भारत के लगभग 90 से ज्यादा विश्वविद्यालय भाग लेंगे। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के  कुलपति  डॉ. बिजेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात

जन चौपाल में बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन

Image
  जन चौपाल में बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन  अदनान,अल्फिया,आर्यन समेत आधा दर्जन बच्चों का हुआ अन्नप्राशन मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  क्षेत्र में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खिहारन ग्राम पंचायत में आयोजित जन चौपाल में 6 बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।मुख्य अतिथि राधेश्याम त्यागी हुआ विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,बबलू पासी ने 6 माह की आयु पूरी कर चुके अदनान अहमद,आर्यन,अल्फिया,आराध्या आदि को अन्नप्राशन कराया।कार्यक्रम में रेनू,सबीना बानो समेत कई महिलाओं की गोद भराई भी की गई।आवास के लाभार्थियों को चाभी,विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।बाल विभाग एवं पुष्टाहार विभाग से जुड़ी शबाना आजमी ने आईसीडीएस योजना में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें पूरक पोषाहार,स्वास्थ्य जांच,पाठशाला पूर्व शिक्षा,पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा,टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानका

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

Image
  हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  तहसील क्षेत्र के शाहगंज उपकेंद्र के लिए आने वाली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई।   इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में रेवतीगंज के पास ग्राम आदिलपुर पूरे अहिरन निवासी राम केतार यादव (48) पुत्र राम प्रताप खेत की मेड़ पर एक पेड़ की टहनी काट छांट रहे थे। ऊपर से कुमारगंज से शाहगंज फीडर के लिए 33 हजार केवीए विद्युत लाइन का तार गया है। इसी दौरान पेड़ की टहनी ऊपर जा रहे हाईटेंशन तार से छू गई और देखते ही देखते करंट से पेड़ पर चढ़े किसान के शरीर में आग लग गई। जिसके चलते पेड़ पर ही किसान की मौत हो गई। हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मंडलाआयुक्त का आदेश एसडीएम व पुलिस के सामने बेअसर साबित हुआ।

Image
  मंडलाआयुक्त का आदेश एसडीएम व पुलिस के सामने बेअसर साबित हुआ। आदेश के बावजूद भी महिला की बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा किया जा रहा निर्माण। मंडला आयुक्त के आदेश को लेकर गोद में बच्चा लिए अधिकारियों की चौखट पर पीडिता रगड़ रही एड़ियां। मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा बाजार स्थित वेश कीमती बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला गोद में बच्चे को लेकर बैनामा सुदा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मंडला आयुक्त के आदेश को लेकर तहसील व थाना का चक्कर लग रही है। बता दें कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुचेरा बाजार में बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित महिला गुडिया तिवारी निवासी कुचेरा ने एसडीएम मिल्कीपुर व इनायत नगर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि बीते 25 अगस्त 2021 को उनके द्वारा गाटा संख्या 748 में 0.280 हे० भूमि का बैनामा कराया गया

शांती देवी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद को हाथ, गरीब बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग

Image
  शांती देवी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद को हाथ, गरीब बेटियों की शादी के लिए किया सहयोग   मिल्कीपुर अयोध्या।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर तहसील के देवगांव निवासी एक गरीबी परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण गरीब बेटी की शादी के लिए शांती देवी वेलफेयर फाउंडेशन डायरेक्टर मुस्कान कपूर के निर्देशन में फाउंडेशन के सदस्य एवं समाजसेवी सिराज अहमद समाजसेवी निवासी देवगांव पूरे सुरती ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए बेटी की शादी के साजिदा को 15000 हजार रुपए नगद  दिया। बेटी की माता साजिदा पत्नी सईद ने बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व बेटियों के पिता सईद का अचानक हृदय घाट के चलते निधन हो गया एवं उनके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई अब बेटी की शादी करने में आर्थिक संकट आ रहा था। तो उक्त संस्था द्वारा हमारी मदद को हाथ आगे बढ़े इसके लिए बेटी की माता ने फाउंडेशन  और फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी संस्था सदैव दीन दुखियों का इसी प्रकार भला करती रहे। वहीं दूसरी और देवगांव निवासिनी परवीन की बेटी की भी शादी के लिए भी 15000 हजार रुपए

कनिष्का मिस व उत्कर्ष तिवारी चुने गए मिस्टर फ्रेशर

Image
  कनिष्का मिस व उत्कर्ष तिवारी  चुने गए मिस्टर फ्रेशर  कृषि महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं ने बांधा समां मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में कृषि  महाविद्यालय के नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया।           कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है। विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है। सभी नव आगंतुक छात्र- छात्राओं ने अपना परिचय दिया साथ ही गायन, नृत्य, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी

पशु चिकित्सा क्षेत्र में नैनोटेक्नोलॉजी की भूमिका अहम- कुलपति

Image
 पशु चिकित्सा क्षेत्र में नैनोटेक्नोलॉजी की भूमिका अहम- कुलपति कृषि विवि में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ, अमेरिका से भी ऑनलाइन जुड़े वैज्ञानिक मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क       रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी      आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। "नैनोटेक्नोलॉजी में प्रगति व पशु स्वास्थ्य में प्रयोग" विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।              मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नैनोटेक्नॉलाजी एक तेजी से विकसित होने वाली तकनीक है जो चिकित्सीय अनुप्रयोगों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव डालती है। यह टेक्नोलॉजी पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।         नेपाल के वैज्ञानिक डा. शीतल काजी ने कहा कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नैनोटेक्नोलॉजी निदान और उपचार वितरण की प्रणालियों को बढ़ाएगी। यह टेक्नोलॉजी बड़ी संख्या में सफलताएं प्रदा

ओम सतनाम कोटवा धाम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान इनायत नगर में अयोध्या महोत्सव की आमंत्रण बैठक संपन्न

Image
  ओम सतनाम कोटवा धाम  शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान इनायत नगर में अयोध्या महोत्सव की आमंत्रण बैठक संपन्न  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  इनायतनगर बाजार स्थित ओम सत्यनाम कोटवाधाम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को अयोध्या महोत्सव की मिल्कीपुर क्षेत्र की आमंत्रण बैठक देर शाम आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि धर्मनगरी अयोध्या के सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों को विश्व पटल पर सबके सामने लाने के उद्देश्य से अयोध्या महोत्सव की शुरुआत की गई है।विगत 15 वर्षों से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष हो रहा है।इस बार यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक फॉर एवर लान एनएच 28 निकट राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।कहा कि अयोध्या महोत्सव ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक मंच है जहां स्थानीय प्रतिभाएं बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा करती हैं।अयोध्या महोत्सव की कमेटी प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9-9 लोगों को अयोध्या रत्न एवं अयोध्या गौरव पुरस्कार से

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Image
  दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन  1500 मीटर बालिका दौड़ में नेहा प्रथम एवं सना ने द्वितीय मुकाम हासिल किया  मिल्कीपुर, अयोध्या।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी   हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता ग्राम पलिया लोहानी के शहीद रामसूरत बालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित खेल मैदान पर शुक्रवार को समापन हुआ। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खड़भड़िया विजेता और बसवार खुर्द उपविजेता रहा। वहीं कब्बड्डी बालक वर्ग का फाइनल मलेथू और रेवना के बीच हुआ। जिसमें मलेथू की टीम विजयी रही। खो-खो प्रतियोगिता बालिका एवं बालक वर्ग के फाइनल में रूरूखास विजेता और सोहवल सलोनी उपविजेता रही। कबड्डी के बालिका वर्ग में रूरूखास एवं एसएस जूनियर हाईस्कूल की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें एसएस जूनियर हाईस्कूल की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के अयोध्या जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने जिला उपाध्यक्ष सरजू दूबे एवं संतोष सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद ध्वजारोहण कर किया और समापन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय द्वारा किया ग

कृषि राज्य मंत्री ने प्रगतिशील किसान को किया सम्मानित

Image
  कृषि राज्य मंत्री ने प्रगतिशील किसान को किया सम्मानित मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या जनपद के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित मंडलीय रवि गोष्ठी में कृषि राज्य मंत्री ने आधुनिक खेती में नवाचार करने के लिए तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र के अमानीगंज विकासखंड के बांसगाँव निवासी प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज सिंह, कृषि सचिव श्री राजशेखर रेड्डी, निदेशक उद्यान, अयोध्या मण्डल के मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल, देवी पाटन मण्डल के मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी अयोध्या श्री नीतीश कुमार ने किसान की सराहना की व उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर दोनों मण्डल के जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्यविकास अधिकारी व आमंत्रित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

हैरिंग्टनगंज में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू

Image
  हैरिंग्टनगंज में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता शुरू मिल्कीपुर, अयोध्या।  आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क  रिपोर्ट :- वेद प्रकाश तिवारी   हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता ग्राम पलिया लोहानी के शहीद रामसूरत बालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित खेल मैदान पर बृहस्पतिवार को प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के अयोध्या जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने जिला उपाध्यक्ष सरजू दूबे के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद ध्वजारोहण कर किया।    हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में हुई खेल प्रतियोगिता में कबड्डी से शुरुआत हुई। जिसमें बालिका वर्ग में रूरूखास एवं एसएस जूनियर हाईस्कूल की टीम फाइनल में पहुंची। वहीं कब्बड्डी बालक वर्ग में रेवना एवं अहरनसुवंश की टीम सेमी फाइनल में विजेता रही। इनका फाइनल कल खेला जाएगा। बालिका की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में सागर पट्टी की रेनू चौरसिया प्रथम, रूरूखास की नैन्सी द्वितीय रही। दो सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में सराय मजरा के विकास प्रथम, हरदोइया के सोनू यादव द्वितीय रहे। दो सौ मीटर बालिका दौड़ में पाराताजपुर की शिवानी प्रथम एवं सागरपट्टी की रेनू चौरसिया द