Posts

Showing posts from July, 2022

143 दिब्यांग बच्चों का उपकरण के लिए हुआ चयन

Image
  143 दिब्यांग  बच्चों  का उपकरण के लिए  हुआ चयन ब्लाक परिसर मे 10अक्टूबर को उपकरण  होगा  वितरण  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में एलिम्को कानपुर व बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से 06 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के उपकरण/उपस्कर मापन कैम्प का आयोजन किया गया।  हैरिंग्टनगंज बीईओ कार्यालय पर हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर, बीकापुर, अमानीगंज, तारून, रुदौली व नगर अयोध्या के बच्चों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया। उक्त कैंप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी व एलिम्को कानपुर के ऑर्थोटिस्ट प्रॉस्थोटिस्ट अमित कुमार, आदर्श कुमार व ऑडियोलॉजिस्ट सुनील कुमार द्वारा विभिन्न दिव्यांगता से ग्रसित कुल 171 नामांकन के सापेक्ष 143 दिव्यांग बच्चों को  210 से अधिक उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया।     उपकरणों की श्रृंखला में 15 ट्राईसाइकिल,10 व्हील चेयर,7 सीपी चेयर, चार रोलेटर, 56 एमआर किट, एक स्मार्ट केन,एक ब्रेल किट,एक ब्रेल स्लेट, 29 कैलीपर्स, 70 हियरिंग ऐड हेतु बच्चों को चिन्हित किया गया। फिजियोथे

ग्रामीणों ने लगाया जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप

Image
 बारिश में टापू बन जाते हैं रेवना गांव के कई मजरे   ग्रामीणों ने लगाया जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के रेवना गांव के कई मजरे ऐसे हैं जिसमें बारिश के समय में आवागमन काफी मुश्किल हो जाता है। गांव में कभी कोई दिक्कत या गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर इलाज के लिए गांव के बाहर रोड तक पहुंचने में लोगों को दिन में तारे नजर आने लगते हैं। गांव तक कोई वाहन नहीं जा सकता है। ऐसे में यहाँ के ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना हुआ है। बारिश के दिनों में रेवना गांव के कई मजरे टापू बन जाते हैं।     लोगों का कहना है कि जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा हो, तब गावों में आवागमन के लिए रास्ता ना होने की वजह से ग्रामीणों का जीवन दुष्वारियों से गुजर रहा हो। यह कितनी अचंभित करने वाली बात है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। बताते चलें कि यह रेवना अयोध्या-सुल्तानपुर जिले के बार्डर मिल्कीपुर  विधानसभा के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक का गांव है।    ग्रामीणों का कहना है कि रेवना गांव के

समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कलाम जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धांजलि

Image
  समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कलाम जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धांजलि रिपोर्ट:बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।   भारतवर्ष के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न व बुलन्द सोच रखने वाले भारतीय वैज्ञानिक मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर उत्तर प्रदेश रजि के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में कलाम जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान सर्वप्रथम कलाम जी कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके कृतियों व देश हित में योगदान को स्मरण किये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि देश में परिवर्तन लाने का श्रेय कलाम जी को जाता है, इनका सरल व सज्जन व्यक्तित्व समाज में एक अलग ही छाप छोड़ता था, छात्रों व युवाओं के अतिप्रिय मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी देश कि सेवा में सदैव तत्पर रहे. देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति बनना जैसे जनता के राष्ट्रपति बने हैं. कलाम जी के कुछ प्रेरणादायक वाक्यों में से एक है कि *सपने वे नहीं ह

37वीं रैंक पाकर स्नेहा के हौसले बुलंद

Image
  37वीं रैंक पाकर स्नेहा के हौसले बुलंद रिपोर्ट: बेचन सिंह        पाली/गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । । राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय पाली-द्वितीय की छात्रा "स्नेहा" पुत्री  गौतम दास ने 37वीं  रैंक हासिल कर जहां इनके हौसले बुलंद है तो वहीं अपने विद्यालय का मान भी बढ़ाया । इसी संदर्भ में विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रा को विद्यालय परिवार द्वारा शील्ड व मेडल देकर समानित किया गया । छात्रा की सफलता से सभी विद्यालयी परिवार प्रसन्न व गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इस मौके पर छात्रा के पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्ची को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

यूपी के स्कूलों में समय का हुआ बड़ा बदलाव

Image
 यूपी के स्कूलों में समय का हुआ बड़ा बदलाव रिपोर्ट: यूपी ब्यूरो देव कुमार पांडेय लखनऊ.आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है क्योंकि राज्य में भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है. यूपी के सभी सरकारी और संबद्ध स्कूल अब सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे बंद होंगे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 24 जुलाई, 2022 को एक पत्र में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया. सेक्रेटरी प्रताप सिंह बघेल की आधिकारिक चिट्ठी में कहा गया, गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद 16 जून से अकेडमिक गतिविधियां चल रही हैं.  अभी स्कूल की टाइमिंग सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक है. इसमें कहा गया, हालांकि, मौसम में हुए बदलाव की वजह से स्कूलों को  समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अकेडमिक गतिविधियों को शुरू करने की जरूरत है. चिट्ठी में कहा गया है कि प्रार्थना सुबह 8 से 8.15 बजे तक होगी. स्कूल में लंच की टाइमिंग 10.30 से 11 बजे तक होगी. क्यों बदली गई स्कूलों की टाइमिंग? चिट्ठी में आगे कहा गया कि एक अक्टूबर 2022 से 3

श्रीमती मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई,मनाई खुशियां

Image
 श्रीमती मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई,मनाई खुशियां रिपोर्ट:राजदेव यादव बल्दीराय/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । तहसील परिसर बल्दीराय में भाजपा मंडल बल्दीराय द्वारा देश की प्रथम आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य सुल्तानपुर उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है। गोष्ठी को उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पाण्डेय एवं मण्डल प्रभारी रामनरायण उपाध्याय ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय एवं तहसीलदार घनश्याम भारती को कार्यालय में लगाने के लिए राष्ट्रपति जी का चित्र भेंट किया। तत्पश्चात गौरा बारामऊ ग्रामसभा के अनुसूचित जनजातियों के मोहल्ले में जाकर बच्चों,महिलाओं,वय

सामूहिक रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी,भक्तिमय हुआ वातावरण

Image
  सामूहिक रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी,भक्तिमय हुआ वातावरण पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को 108 पार्थिव शिवलिंग का होगा अभिषेक इन्द्र नारायण तिवारी सुल्तानपुर24जुलाई। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । पवित्र श्रावण माह और सोम प्रदोष की मंगलमयी वेला में 108 पार्थिव शिवलिंग का एक साथ भव्य रुद्राभिषेक होगा।कार्यक्रम को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सरतेजपुर गांव में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर  में आयोजित सामूहिक रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चहुँओर हर हर महादेव के नारों से वातावरण भक्तिमय है।राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य मनीष चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन और सुप्रसिद्ध ज्योतिर्विद, शिवभक्त आचार्य पण्डित दामोदर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया है। दर्जनों विद्वान आचार्य एक साथ वैदिक मंत्रों के साथ 108 पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। यज्ञशाला में सैकड़ों सपत्नीक यजमान भगवान शिव जी की भक्ति प्राप्त करने के लिए आयोजन का आधारभूत अंग बन रहे हैं। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य दामोदर प

पत्रकारिता की चुनौतियों को समझ कर ही करें खबरों का संचालन -मनोराम पांडेय

Image
  पत्रकारिता की चुनौतियों को समझ कर ही करें खबरों का संचालन -मनोराम पांडेय कूरेभार व धनपतगंज की उपजा इकाई की एक दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन एक ट्रेड यूनियन संस्था है जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया का संरक्षत्व प्राप्त करती है । संगठन के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जुड़े रहे । संगठन आप के सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा । किसी साथी का सम्मान घटने नही दिया जायेगा । अपनी पत्रकारिता को नए दौर में नया आयाम देने की कोशिश करें । किसी घटना का परीक्षण किये उसे फॉरवर्ड ना करें जिससे घटना की सत्यता बनी रहे । उपरोक्त बातें उपजा के जिला अध्यक्ष अनिल दिवेदी ने कूरेभार में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में कही । उपजा परिवार की धनपतगंज व कूड़ेभार इकाई द्वारा कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था । यहां क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी , वीडियो कूरेभार ज्ञानेंद्र मिश्रा , धनपतगंज श्रीराम पांडेय , थानाध्यक्ष कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्रा की मौजूदगी में उपजा के संरक्षक वरिष्ठ

सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

Image
 सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे  रिपोर्ट: संतोष पांडेय सुलतानपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । 22 जुलाई, 2022 अपराह्न 2 बजे के करीब घोषित हुआ, जिसमें कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड एजुकेशन करौंदिया का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10वीं में रितेश श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुल्तानपुर करौंदिया (विवेक नगर) में स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन में कक्षा 10 में रितेश श्रीवास्तव ने  96.80%  अंक प्राप्त कर विद्यालय में  प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शबरीन निशा ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर वैशाली श्रीवास्तव 93.80% अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अंश पांडेय, तैयबा सिद्दका, सगुन दुबे, अपूर्वा श्रीवास्तव,अमन भट्ट, निशान्त सिंह,अदिति जायसवाल आदि बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह जी ने सभी टॉप 10 विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया व बधाई दी। इस परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद स

सावन महीने में हो रहा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप

Image
  सावन महीने में हो रहा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप। अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बीकापुर कोतवाली के जलालपुर माफी तिराहे के पास स्थित भगवान बजरंगबली के मंदिर में सावन महीने के दौरान विधि विधान से महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जा रहा है। सावन महीने की शुरुआत होने के साथ पहले ही दिन 14 जुलाई से स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रम सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का अनवरत जाप चल रहा है। आयोजक मंडल के प्रमुख महंत जानकी प्रसाद निषाद ने बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना स्थापित करने एवं समस्त जीव-जंतुओं के कल्याण हेतु आयोजित किए जा रहे सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप पूरे सावन महीने में एक माह तक चलेगा। बताया कि पिछले कई वर्षों से सावन माह में महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जुग्गी लाल बर्मा, शैलेंद्र निषाद, दिलीप निषाद, दिवाकर निषाद, दीपक निषाद, शिवा निषाद, धनंजय निषाद, विशाल निषाद सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

लापता बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द

Image
  लापता बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द  अयोध्या से रमेश पांडेय की रिपोर्ट  रुदौली/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर निवासी मोहम्मद सिराज पुत्र मोहम्मद इमरान जो अपने परिजनों के साथ रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में अपने ननिहाल साकिब पुत्र मोहम्मद अमीन के घर आया था जो खेलते खेलते घर से बाहर चला गया परिजनों ने इसकी सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे नयागंज चौकी प्रभारी अविनाश चंद अपने हमराहीयों के साथ बच्चे को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया। इस कार्य से पुलिस की चहु ओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।

पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से नही रहेगा वंचित: रजनीश वर्मा

Image
  पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से नही रहेगा वंचित: रजनीश वर्मा ग्राम संडवा में आयोजित हुई खुली बैठक।  मंडलीय ब्यूरो चीफ अयोध्या देवेंद्र कुमार पांडेय की रिपोर्ट  रुदौली/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  विकास खण्ड मवई के ग्राम संडवा स्थित पंचायत भवन ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगा राम ने की। बैठक में 2020-21 तथा 2021-22 में मनरेगा योजनांतर्गत से कराये गये कार्यों का शोशल आडिट टीम द्वारा सत्यापन किया गया।बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांवों के विकास करने में किसी भी तरह की कोताही नही होनी चाहिये।उन्होंने बताया कि सरकार पंचायतों को मजबूत तथा आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।ग्राम पंचायत अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आस्वासन दिया कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित नही रहने पायेगा। इस अवसर पर संतोष कुमार मिश्रा, श्याम कृष्ण तिवारी, मनबोध कुमार,उमेश चंद, रोजगार सेवक आशीष,पंचायत सहायक संजू, कुमार,कोटेदार तौसीफ खाँ,अवसाफ खाँ बच्चन, अश

अब तौ कुछ बरसा भगवान

Image
  अब तौ कुछ बरसा भगवान आषाढ़ बीत गया श्रावण मास लग गया। चारों ओर बरसात न होने के कारण हाय हाय मचा हुआ है। इसी परिप्रेक्ष्य में लिखी पंक्तियां आप भी देखें...  अब तौ कुछ बरसा भगवान,  ऊँचे खाले केतना सींची,  सींचि के केतना होए धान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  बीत चिरइया, लाग असरेखा,  बीत समय ई देखी देखा।  अब सब जने अही परेशान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  इंटरनेट पै रोज देखावय,  धरती तक बूँदौ ना आवय,  झूठा भा मौसम विज्ञान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  होत सबेर चलाई इंजन,  अब खेतेन मा दतुइन मंजन।  मेडे पै बइठा अही भुखान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  डाइ दिहिन धाने मा खाद,  उडि गै ओदी ओहके बाद।  उज्जर होइगा खेत झुरान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  खेतेन मा जकरेटी घास,  देखि के ओहका फूलय साँस।  केतना निरवावय किसान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।  खर्चा बहुत अहय निरवाई,  कीतौ एहमा परय दवाई।  कुछ दिन का बैठाए धान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  फरुहा ली घार जाइ काटी,  सींचेव खेत लगे नहिं माटी।  मेंडन पै कीरा उतिरान।  अब तौ कुछ बरसा भगवान।।  आरी बगल तौ छिट्टव मारया,  सुल्तानपुर से केहा किनारा।  ऐस काहे बाट्या रिसियान।  अब तौ कु

निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता; रजनीश द्विवेदी

Image
  निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करना  हमारी प्राथमिकता; रजनीश द्विवेदी रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर,पाली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शुक्रवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पाली  रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रमुख बिंदु डीबीटी, खाद्यान्न वितरण, कायाकल्प , नया नामांकन, निपुण भारत, मिशन प्रेरणा आदि रहा ।       बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें तन मन धन से समर्पित होकर अपने ब्लॉक को एक प्रेरक ब्लॉक बनाना होगा, इसके लिए हमें एक मिशन पर कार्य करना होगा और उस मिशन को पूर्ण करने के लिए हमें खुद को समर्पित करना होगा । आगे उन्होंने कहा कि डीबीटी और खाद्यान्न वितरण का कार्य आप लोग जल्द से जल्द संपन्न करें जिससे हमारे बच्चों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके । हमें नामांकन पर जोर देना होगा और अपने ग्राम सभा के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन उनकी आयु संगत कक्षा में करना होगा । हमें निपुण भारत लक्ष्य पर जोर देकर उसे पूर्ण करना होगा जिससे हमारे विद्यालयों की दशा व दिशा बदल सके

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

Image
  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 23 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न रिपोर्ट: राजदेव यादव बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में वृक्षारोपण व मरीजों को फल वितरण तथा थाने में बंदियों को फल वितरण के साथ मनाया गया स्थापना दिवस। तहसील इकाई बल्दीराय में तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र की अध्यक्षता में 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में मरीजों को फल वितरण किया गया तथा इसी के साथ स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण के तहत स्वर्णरेखा आम के  पौध को रोपित किया गया। जहां पर वृक्षारोपण के अवसर पर बल्दीराय तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है। इसको हमें अपने बच्चों की तरह संजो कर रखना चाहिए जो भविष्य की अचल धरोहर साबित होगी। चिकित्सा प्रभारी बल्दीराय डॉ राजेश ने कहां की स्वास्थ्य जीवन और स्वच्छ पर्यावरण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम पांच वृक्ष लगाकर धरती पर जन जीवन बचाने का संकल्प लेना चाहिए। जो विश्व को किसी भी खतरे से बचाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भोला म

आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूर्ण होने पर बैठक हुई संपन्न

Image
  आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूर्ण होने पर बैठक हुई संपन्न रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय बाराबंकी। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश के दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर श्री सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश ने आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में पत्रकारों से प्रेस वार्ता की। उन्होंने शांति एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध, खुशहाल किसान, सिंचन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि, सहकारिता, जल जीवन मिशन, बढ़े उद्योग-बढ़ा प्रदेश, नवीनतम तकनीक से संवरी सूरत, स्वदेशी को बढ़ावा, हर हाथ को कौशल और काम सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। प्रेसवार्ता के दौरान राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 100 दिन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंश की नीति के अन्तर्गत माफिया, उपद्रवियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में धार्मिक स्थलो पर स्थापित ध्वनि प्रदूषक लाउडस्पी

शादी के बाद बहन को देखने गये इकलौते भाई की सरयू नदी में डूबने से मौत

Image
  शादी के बाद बहन को देखने गये इकलौते भाई की सरयू नदी में डूबने से मौत  ,,,,,,और रो पड़ा पूरा चिरकी गांव रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।एक माह पूर्व हुई बहन की शादी के बाद उसके घर देखने गए इकलौते भाई की सरयू  नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई। परिवार के इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया और शव गांव में  पहुंचते ही पूरा चिरकी गांव रो उठा। खंडासा थाना क्षेत्र के ओरवा चिरकी गांव के निवासी राम वरदान तिवारी के तीन पुत्रियां  व एक पुत्र था। दूसरे नंबर की बेटी की शादी 8 जून को टिकैतनगर थाना क्षेत्र के  अरूवा गांव में हुई थी। 18 वर्षीय राजन तिवारी बाप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली में नौकरी करता था। बहन की शादी के लिए पिता पुत्र ने जी तोङ  मेहनत की और धूमधाम से बहन की शादी संपन्न हुई। 9 जुलाई को राजन मोटरसाइकिल से बहन के घर नौकरी पर जाने से पहले उसे देखने गया हुआ था। दूसरे दिन 10 जुलाई को दिन में 2 बजे गांव के कुछ युवकों के साथ  सरयू नदी में स्नान करने के लिए चला गया। जहां नहाते समय उसकी सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की  स

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश बङौदा ग्रामीण बैंक ने की बैठक

Image
  अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश बङौदा ग्रामीण बैंक ने की बैठक भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को दी जा रही आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में दी जानकारी रिपोर्ट: पी.पी. सिंह सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसावा के लंगड़ी बाजार में ग्रामीण बैंक वलीपुर द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक में भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को दी जा रही आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में क्षेत्रीय कार्यालय बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के जितेंद्र सिंह ने बताया कि आप द्वारा छोटी छोटी बचत करने से जीवन में कभी आकस्मिक दुर्घटना हो जाने पर आपको सहायता स्वरूप एक मुश्त राशि मिल सकती है। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से लागू की गई है। शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में वित्तीय सलाहकार जगदीश श्रीवास्तव और शाखा प्रबंधक ने सभी उपस्थिति लोगों का आभार व्यक्त किया।

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 59 मामलेे

Image
  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 59 मामलेे। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर  आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों सेे 59 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर करा दिया गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर एसडीएम अमित जायसवाल की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी व थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के चलते त्वरित निस्तारित नहीं किया जा सके। मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना की गई। सर्किल के इनायतनगर थाना मुख्यालय पर नायब

बारूदी विस्फोट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  बारूदी विस्फोट मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी की नाक के नीचे जबरदस्त बम विस्फोट होने और अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित होने के मामले में चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज की संदिग्ध भूमिका की चहुंओर जबरदस्त चर्चा है। क्षेत्रवासी लोगों का कहना है कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज के बीच हुए विस्फोट को रफा-दफा करते हुए दबाने का जबरदस्त खेल चौकी प्रभारी द्वारा खेला गया और क्षेत्रवासी ग्रामीणों सहित विभागीय अधिकारियों, पुलिस प्रशासन को भी गुमराह करते रहे। बारूद अथवा बम ब्लास्ट नहीं हुआ है। यह धमाका केवल गैस सिलेंडर फटने के चलते हुआ है। लेकिन मौके से मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सहित आतिशबाजी का सामान बनाने के उपकरण बरामद होने के बाद कलई खुल गई और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासी लोगों की नजर में भी शर्मसार होना पड़ा। आखिरकार गैस सिलेंडर फटने का दावा करने वाले चौकी प्रभारी को बम ब्लास्ट मानना ही पड़ा। प्रकरण में थक हार कर उन्हें फर्द बरामदगी बनाते हुए

ट्रांसफार्मर के अभाव में तीन वर्ष से राजकीय नलकूप बंद

Image
  ट्रांसफार्मर के अभाव में तीन वर्ष से राजकीय नलकूप बंद। दो विभागों के बीच फंसे मामले में पिस रहे अन्नदाता। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। विकास खंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत कर्मडांडा में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 46बीजी विगत तीन वर्षों से ट्रांसफार्मर के अभाव में बंद है।ग्रामीणों ने इस दौरान अधिकारियों के खूब चक्कर लगाए परंतु आज तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ।इस संबंध में नलकूप खंड अयोध्या के अधिशासी अभियंता पियूष रंजन ने बताया कि मामला प्रकाश में आया था और मातहतों से बात कर ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए निर्देशित किया गया था परंतु विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण वहां ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है।इसके अलावा नलकूप उपखंड चतुर्थ मिल्कीपुर के एसडीओ नींबूलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए तीन वर्षों में चार-पांच बार बिजली विभाग से पत्राचार किया गया परंतु विद्युत विभाग ने कोई पहल नहीं किया।साथ ही बताया कि सरकारी ट्यूबवेल का पंप हाउस जीर्णशीर्ण हो गया था जिसका पुनर्निर्माण भी विभाग द्वारा कराया गया है।इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ

मिल्कीपुर उपखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

Image
  मिल्कीपुर उपखंड कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ पौधरोपण कार्यक्रम रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर के उपखंड कार्यालय परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण समारोह में पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर के नवागत एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने कार्यालय परिसर में पौध रोपित किए उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की, कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और उसकी देखभाल की भी समूची जिम्मेदारी निभाए। पौधरोपण कार्यक्रम के संयोजक उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने ब्रेड पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी, सहायक विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार राव, अशफाक खान, शुभम तिवारी, लिपिक अम्बरीश कुमार यादव, रूपेश वर्मा व उग्रसेन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण

Image
  डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सैकड़ों वृक्ष लगाए गए। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विवि के निर्देशानुसार डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में 07 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव,प्रबंधक डॉ सत्यम कृष्णा,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला,समस्त स्टाफ समेत बीएड संकाय की छात्राओं के साथ 271 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।

फॉर्म स्कूल में धान की फसल का प्रदर्शन

Image
  फॉर्म स्कूल में धान की फसल का प्रदर्शन। मिल्कीपुर में आत्मा योजना अन्तर्गत धान एनडीआर 2064 की कतार विधि से हुई रोपाई। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । कृषि विभाग द्वारा संचालित सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना(आत्मा) के अंतर्गत संचालित फार्म स्कूल एव प्रदर्शन मे धान की रोपाई का कतार विधि द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रर्दशन किसान के खेतों में कराया गया।कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम खिहारन में प्रगतिशील किसान सूर्यपाल मौर्या के खेतों में धान की फसल एनडीआर 2064 का प्रर्दशन कराया गया।इस अवसर पर विकास खण्ड मिल्कीपुर के बीटीएम प्रभाकर सिंह,श्रीराम मौर्या,आभाष श्रीवास्तव,रक्षाराम यादव,प्रगतिशील कृषक सभाराज मौर्या,रामकुमार यादव,पूरन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

बारुन चौकी प्रभारी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

Image
  बारुन चौकी प्रभारी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा दुष्कर्म के मुकदमे में धारा 376 विलोपित में बुरे फंसे उपनिरीक्षक अमित कुमार बारुन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक के खिलाफ न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश दुष्कर्म के आरोपी को बचाने के मामले का न्यायालय ने लिया संज्ञान रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। इनायत नगर थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी से दुरभि संधि करते हुए दुष्कर्म की धारा निकालते हुए आरोपी को क्लीन चिट देना मामले के विवेचक चौकी प्रभारी बारुन उप निरीक्षक अमित कुमार को महंगा पड़ गया है। अपर सिविल जज सी डि द्वितीय/ एसीजेएम फैजाबाद भगवान दास गुप्ता ने अभियुक्त को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुकदमे से 376 आईपीसी की धारा विलोपित करने का आरोपी मान लिया है और उप निरीक्षक अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए विवेचना कराए जाने के आदेश दे दिए हैं। बताते चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित महिला द्वारा थाने में अपराध संख्या 425/ 2021 धारा 376, 504, 506 आईपीसी के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। उत्तम करने की व

नाटक "गगन घटा घहरानी" का हुआ मंचन

Image
  नाटक "गगन घटा घहरानी" का हुआ मंचन साधो! देखो जग बौराना.....  सांच कहौ तो मारन धावे, झूठे जग पतियाना   हिंदू कहते राम- राम, मुसलमान रहिमाना  दोनों लड़- लड़ मरते... पर मरम न जाने कोई... रिपोर्ट बेचन सिंह        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  साधो देखो जग बौराना....  निर्गुण कवि कबीर दास के कालजयी रूप से अत्यंत प्रासंगिक दोहे, गोरखपुर वासियों को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनने एवं जीवंत स्वरूप में देखने को मिला तो अनायास ही सभी साक्षी कबीरदास के प्रेम रस में भीग कर मतवाले से ही हो उठे।  अवसर था अभियान थिएटर ग्रुप के रंगमंडल इकाई के एक माह के सघन रंगमंचीय कार्यशाला की चरम परिणति के रूप में प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों  द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार की गई प्रस्तुति- सुमन कुमार कृत नाटक- गगन घटा घहरानी के मंचन का। इस अद्भुत कृति के रंग शिल्पी थे प्रख्यात रंग निर्देशक, स्टेज डिजाइनिंग एवं भाव संप्रेषण के जादूगर संजय उपाध्याय। रैम्पस कॉलेज के रत्न मंच पर विगत शाम मंचित हुए नाटक के दौरान उपस्थित दर्शक ,लगभग 20 रंग प्रशिक्षुओं की भाव भंगिमाओं, दृश्य संयोजन एवं नाटक के मूड के अन

आदर्श दम्पति अभियान के साथ किया पौध वितरण

Image
  आदर्श दम्पति अभियान के साथ किया पौध वितरण      रिपोर्ट बेचन सिंह    गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट एवं गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के द्वारा माह के प्रथम रविवार को राप्तीनगर के गणेशपुरम स्थित रचनात्मक ट्रस्ट कार्यालय पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।   मुख्य ट्रस्टी दीनानाथ सिंह ने बताया कि 11 वर्ष 6 माह से अनवरत रूप से माह के प्रथम गायत्री को गायत्री महायज्ञ होता है जिसमे नए दम्पति के रूप में राज कुमार सिंह - अनिता सिंह मुख्य यजमान बनकर पूजन कार्य किये तत्पचात गायत्री यज्ञ किए। इन्हें आदर्श दम्पति अभियान के अंतर्गत पति - पत्नी प्रतिज्ञा का संकल्प किया, आदर्श दम्पति अभियान से घर घर मे हो रहे पति पत्नी विवाद में कमी आ रही है और आपस मे समन्वय एवं स्नेह  बढ़ता जा रहा है। गायत्री यज्ञ के माध्यम से अंकित कुंमार साह, कामेश्वर नाथ भोजवाल, सुनील कुमार गुप्ता, सुमित गुप्ता, गिरजेश्वर श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार मिश्र, मनोज कुमार श्रीवास्तव गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ से सदस्यता लिए। गाय

समाज में निःशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी

Image
समाज  में निःशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी समाज से अनपढ़ होने का अभिशाप जड़ से समाप्त हो-कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट: बेचन सिंह गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शिक्षा एक अनमोल खजाना है जिसे कोई भी चुरा या छिन नहीं सकता है. शिक्षा के व्यवसायीकरण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने होनहार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का निस्वार्थ भाव से जिम्मेदारी निभा रहे हैं। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने समाज के असहाय जरूरतमंद परिवार के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं जिससे कि आज के समय में शिक्षा के व्यवसाय पर लगाम लग सके.आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को जो पढ़ना चाहते हैं उनके पढ़ाई में बांधा ना आये , इसलिए पठन-पाठन सामग्री भी निःशुल्क प्रदान करते रहते हैं। कुलदीप पाण्डेय कि सोच है कि समाज में शिक्षित बच्चों कि प्रतिशत दर में वृद्धि किया जाये और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे,शिक्षित बच्चों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर

विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल

Image
विधायक ने किया क्षेत्र भ्रमण जाना हालचाल रिपोर्ट:राजदेव यादव  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के अरवल,सैनी,पारा बाजार,इसौली व क़स्बा माफ़ियात आदि गांवों का जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनको अधिकारियों के पास भेज कर समाधान की बात कही।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो से संवाद कर समस्याओं को सुना।इस मौके पर इसौली प्रधान शाकिर अब्बास,उमाकांत यादव, बृजेश यादव,तुफैल अहमद,जग्गनाथ यादव,सज्जाद रहमान,मोहम्मद साकिब,टीपू अंसारी,मोहम्मद नकी,बीडीसी तनवीर, दुर्गेश प्रजापति,शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

24 घंटे में चोरी के माल समेत चोर गिरफ्तार

Image
  24 घंटे में चोरी के माल समेत चोर गिरफ्तार रिपोर्ट: राजदेव यादव सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ।बल्दीराय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर के पूरे जगनू पाण्डेय गांव के निवासी दरोगा राजेन्द्र पाण्डेय के घर शनिवार की रात चैनल का ताला तोड कर चोरी हुई थी। घटना की तहरीर दरोगा के पुत्र शुभम पान्डे ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने शक्रियता दिखाते हुए चोरी में शामिल दो अभियुक्तो को चोरी के सामान सहित थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी प्रेम नरायन उर्फ पिन्टू फास्टर व नरेन्द्र उर्फ दरोगा निवासी ढबिया को वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने पुलिस टीम के साथ रामनगर गांव में ही स्थित एक ईट भठठे के पास से गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश चल रही है।

बल्दीराय भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

Image
बल्दीराय भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न रिपोर्ट: राजदेव यादव  बल्दीराय/सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  मण्डल बल्दीराय में महर्षि दयानन्द सरस्वती इंटर कालेज बहुरावां बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि की अध्यक्षता में मण्डल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी रामनरायण उपाध्याय मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने मुख्य अतिथि सहित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का खराब मौसम के बावजूद बैठक में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि बृक्षारोपण कार्यक्रम हमारे निरोग एवं खुशहाल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी कार्यकर्ताओं को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक बूथों पर अधिक से अधिक पौधे लगा कर अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना है। मण्डल प्रभारी रामनरायण उपाध्याय ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अभियान चला कर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है जिससे की पात्र गरीब लोग सरकार की योजनाओं से लाभा