जहां संघर्ष है वही विजय है : विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश
जहां संघर्ष है वही विजय है : विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश नवरात्रि पर वलीपुर धाम में उमड़ा जनसैलाब,हजारों श्रद्धालुओं ने किया फलाहार रिपोर्ट :राधेरमण दूवे सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित सिद्धपीठ बाबा जंगलीनाथ महादेव धाम प्रांगण में रविवार को विशाल फलाहार कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचंद्र मिश्र ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी जगदेवानंद गिरी ने की,जबकि शुभारंभ होम्योपैथी चिकित्सक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ.अवधेश त्रिपाठी, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, डॉ.एम.पी. सिंह और डॉ.सीताशरण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। फलाहार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व विधायक सीताराम वर्मा मौजूद रहे।सभा को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने कहा, जहां संघर्ष है वही विजय है।...