छात्र-छात्राओं ने नाटक मंचन के जरिए अमर शहीदों को किया याद
छात्र-छात्राओं ने नाटक मंचन के जरिए अमर शहीदों को किया याद शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद, एनडी डीएवी में आयोजित हुए कार्यक्रम रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व डॉ नमिता जोशी के दिशा-निर्देशन में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अमर शहीदों को याद किया गया। महाविद्यालय की स्नातक चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने अमर शहीदों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया तो वहीं एनडी डीएवी के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए। मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, चंपारण जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के माध्यम से वे हमेशा मानवाधिकारो