Posts

Showing posts from April, 2024

लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को था समर्पित- पवन द्धिवेदी

Image
लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत को था समर्पित- पवन द्धिवेदी पत्रकार साथी के निधन पर उपजा कार्यालय बल्दीराय पर आयोजित हुई शोक सभा सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम कदन पुर गोविन्दपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी जी का विगत 22 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था जिससे क्षेत्र के पत्रकारो में गहरा शोक व्याप्त है। क्षेत्र के पत्रकारो ने स्वर्गीय तिवारी के आवास पर पहुंच कर  परिवार वालो को ढांढस बंधाया और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज उपजा कार्यालय बल्दीराय पर एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमे पत्रकारो ने स्वर्गीय तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे भाववी नी श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यालय पर पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा को सबोधित करते हुए उपजा इकाई के तहसील अध्यक्ष पवन द्धिवेदी ने कहा कि लक्ष्मी नारायन तिवारी का पूरा जीवन पत्रकारिता जगत के लिए समर्पित था। आज तिवारी की कमी हम पत्रकारो को खल रही है इस कमी की भरपाई नही की जा सकती उन्होंने कहा कि तिवारी जी हमेशा पत्रकारो के साथ ही नही व

आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है पीयूष

Image
  "आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है पीयूष" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के बलदेव इंटर कॉलेज सेवरा के छात्र पीयूष ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी से विद्यालय एवं पारिवार में खुशी का माहौल है। परीक्षा में स्थान प्राप्त होने की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोग पीयूष को शुभकामनाएं दे रहे हैं। पीयूष के पिता रामबाबू कौशल कुचेरा बाजार में जूता-चप्पल की दुकान किए हैं और माता पुष्पा देवी गृहणी है। पीयूष दो भाई एक बहन है। पीयूष के पिता के पास मात्र दो विस्वा जमीन है। पीयूष ने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा शिक्षकों को दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Image
  संदिग्ध परिस्थितियों में संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव। एक दिन पूर्व शहर जाने के लिए दीदी के घर से निकला था युवक। युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह पीपल के पेड़ से फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।  जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 28 वर्षीय ध्रुव चंद्र पुत्र राम मिलन निवासी जैथरी पोस्ट शुजागंज का संत बाबा भीखा दास मंदिर परिसर में पीपल के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। मंदिर परिसर में पेड़ से फंदे के सहारे युवक का शव लटका देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी सहित स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष खंडासा विवेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ

दबंगों द्वारा पिता की हत्या के दहशत से पलायन को मजबूर हुआ परिवार

Image
  दबंगों द्वारा पिता की हत्या के  दहशत से पलायन को मजबूर हुआ परिवार बेटे के सामने ही दबंगो ने पिता को पीट पीट कर किया था मरणासन्न  सामाजिक संगठनों ने उठाई सख्त कार्रवाई की  मांग रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसावां गांव में होली के एक दिन पहले शराब के नशे में दबंग ने दबंगई की इंतिहा पार करते हुए एक व्यक्ति को  घर में घुस कर पीट-पीट कर कर  लहुलुहान कर दिया, कारण यह था कि उसने घर के अन्दर शराब पीने से मना किया था। दबंगई का आलम यह रहा कि पीड़ित परिवार के परिजन किसी भी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा सके और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का दवाई इलाज करने की जिम्मेदारी का दबंगई करने वालों ने ले ली  थी ञिसके चलते गम्भीर रूप  से घायल  का गांव में ही दवाई होती रही इसके बाद 16 अप्रैल की रात्रि पीड़ित की मौत हो जाने पर उसे लाकर उसके दरवाजे पर फेंक दिया दबंगई का आलम यहां तक नहीं रुका, उसकी झलक तब दिखी जब सुबह होने पर मृतक के बेटे को धमकाते हुए लकड़ी और बांस की व्यवस्था कर के उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई ।ग्राम प्रधान द

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस

Image
  संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत गसद्दीपुर पूरे चमैला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में लगे पंखे के हुक से रस्सी के सहारे एक युवक का फंदे से लटकता शव पाया गया। हालांकि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद युवक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 35 वर्षीय सुनील पुत्र राम अंजोर निवासी गसद्दीपुर पूरे चमैला का कमरे में लगे पंखे के हुक से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकने की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों तथा मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज के साथ मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम बुल

श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Image
  श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। क्षेत्र के जयराजपुर पूरे वशिष्ठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं हाथ में कलश व पुरुष भगवा ध्वज लिए नजर आए जहां गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु नाचते झूमते महापुरुषन गदुरही पहुंचे । जयराजपुर पूरे वशिष्ठ पांडे में भोलानाथ पांडे द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 अप्रैल दिन बुधवार से किया गया है कथा का रसपान कथा व्यास पं माताफेर तिवारी। (निर्मोही सुल्तानपुर) के मुखारविंद से किया जाएगा कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते गाते और अबीर गुलाल उड़ाते नजर आए कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्ति में हो उठा। यहां कलश यात्रा पूरे वशिष्ठ से निकलकर जयराजपुर, आलापुर ,भवन नगर, गदुरई बाजार होते हुए महापुरुषन पहुंची महापुरुषन में जल भरने के बाद कलश यात्रा वापस होते हुए पूरे व

शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेतों में लगी आग, 16 बीघा खड़ी फसल जली

Image
  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेतों में लगी आग, 16 बीघा खड़ी फसल जली,  राजस्व टीम ने हुए नुकसान का आकलन रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के बहबरमऊ और कोटिया गांव में गेहूं के खेत मे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से  किसानों का करीब 16 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण एवं फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर पहुंची राजस्व की टीम ने नुकसान का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ पूरे मातादीन गांव में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में आग लगने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण गुहार लगाते हए खेत पहुंच गए, और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने अपना भयानक रूप ले लिया। और तेजी से खेतों में फैलने लगी आग बुझता न देख ग्रामीणों  ने अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।  सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के फायरमैन विकास यादव,उदय शंकर पाण्डेय,सत्यम सक्सेना, वाहन च

सुलतानपुर मेरा घर परिवार,सबके दुख- सुख में होती हूं शामिल : सांसद मेनका

Image
  सुलतानपुर मेरा घर परिवार,सबके दुख- सुख में होती हूं शामिल : सांसद मेनका  सरकार ने बिना भेदभाव की समाज के हर तबके की मदद : सांसद मेनका कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़,भाजपा का झंडा हमेशा लहराया : सांसद मेनका सांसद का मंगलवार से शुरू होगा तूफानी दौरा,लंभुआ में एक दर्जन से अधिक सभाओं को करेंगी संबोधित   सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा सुल्तानपुर मेरा घर परिवार है।सभी के दुख-सुख में शामिल होती हूं।देवतुल्य कार्यकर्त्ता ही हमारी रीढ़ है।इन्होंने मेरा मोदी और पार्टी का झंडा हमेशा लहराया है।उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव समाज के हर तबके की मदद की है। मैंने भी बिना जाति बिरादरी कौम पूछे सबकी मदद की है।गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में है।सोमवार को सांसद श्रीमती गांधी पांचवें दिन दिल्ली से सड़क मार्ग से चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस- वें के 123 किमी.पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।श्रीमती गांधी 16 अप्रैल से ताबड़तोड़ चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करने के साथ जनता के बीच जाकर वोट व समर्थन मांग

लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण

Image
  लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण    रिपोर्ट:बेचन सिंह      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा आदि पर्व के अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कालेज मैदान का मंच संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोक कलाकारों एवं दूरदर्शन गोरखपुर के कलाकार से सजी । जिसमें उन्होंने पाई डंडा दिवारी, ढिड़िया के कलाकारों ने जहां बुंदेलखंड का लोक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं दूरदर्शन के कलाकारों ने भगवान श्री राम, भगवान शिव एवं शक्ति स्वरूपा मां अंबे का दर्शन कराया ।  मंच पर मध्यांचल व पूर्वांचल की साझा संस्कृति दिखाई दी । दो दिनों तक चले आदि पर्व की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, दूरदर्शन गोरखपुर केंद्र के निदेशक डा0 ब्रजेंद्र नारायण, प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तत्पश्चात सांस्कृतिक महाकुंभ की शुरुआत दृष्टि बाधित स्पर्श राजकीय इंटर कॉलेज की दिव्यांग बच्चों ने संस्था का

नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Image
 नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत। 4 साल की बेटी पीहू के सिर से उठा पिता का साया।  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीठे गांव सोसाइटी के सामने बाइक सवार युवक की नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 27 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर नीलगाय की भी मौत हो गई है।  इनायत नगर थाना के सारी पूरे विजयी पाठक का पुरवा गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश पाण्डेय पुत्र सुरेंद्रनाथ पाण्डेय घर से बाइक पर सवार होकर कुचेरा बाजार जा रहा था। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मीठे गांव के निकट सोसाइटी के सामने बाइक सवार युवक पहुंचा था। तभी सड़क पार कर रहे एक नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक समेत युवक सड़क से लगभग 10 मीटर दूर खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नीलगाय की भी मौत हो गई स्थानीय लोगों तथा राहगीरों द्वारा घायल युवक को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए

कांग्रेस जिला महासचिव विजय पाण्डेय अपने सैकड़ो साथियों के साथ भाजपा भाजपा में हुए जॉइन

Image
   जिला कांग्रेस महासचिव विजय पांडे अपने सैकडो साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  कांग्रेस महासचिव विजय पांडे के साथ सैकडो संख्या में मिल्कीपुर क्षेत्र के लोगों ने प्रधानमंत्री की विधानसभाओं और भारतीय जनता पार्टी के गुट से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में जिला सचिव कांग्रेस रामबली रावत, पूर्व बीडीसीगण शिव कुमार मिश्रा व जगन्नाथ पाठक, पूर्व प्रधान अमित रावत, न्याय पंचायत सदस्यगण संदीप मिश्रा, असहमत आशुतोष व मृगतृष्णा, मान्यजन कैप्टन तिवारी, प्रियस कुमार, शुभम रावत, जगन्नाथ सिंह, विडमी ,दुर्गेश मिश्रा, डॉ. पिज्जा गुप्ता,, उत्तम चंद्राग्राही, मुरारी लाल कोरी छात्र संघ शिष्टता शांतनु कृष्ण सिंह पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष शिष्टता प्रताप मिश्र छात्र नेता शिवम सिंह सौरभ तिवारी हर्षित मिश्रा मक्कीपुर पाठक शामिल विधानसभा के प्रभावशाली लोगों ने भाजपा का झंडा थामा।

रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से खत्म हो रही मिट्टी की उर्वरता- मंजू सिंह

Image
  रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से खत्म हो रही मिट्टी की उर्वरता- मंजू सिंह रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आधुनिक युग में, किसान फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने और रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग पर भरोसा कर रहे हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। मिट्टी का स्वास्थ्य और मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है। रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से न केवल फसल की पैदावार में वृद्धि हुई, बल्कि मिट्टी में जहरीले पदार्थों का संचय हुआ तथा पौधों के मित्र कीड़े नष्ट हो जा रहे हैं ,जो पौधों द्वारा अवशोषित होते हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और फसल के विकास के लिए आवश्यक मिट्टी की स्थिति को बनाए रखते हैं। मिट्टी की उर्वरता स्थिति को बनाए रखने के लिए जैविक पदार्थों, हरी खाद, फसल चक्र, पर्यावरण अनुकूल जैविक उर्वरकों आदि के उपयोग के माध्यम से मिट्टी के स्वास्थ्य की बहाली की तत्काल आवश्यकता है। शून्य बजट प्राकृतिक या जैविक खेती को अपनाने से किसानों को मिट्टी की उर्वरता और मिट्टी की उत्पादकता बना

कुलपति संग छात्रों ने की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

Image
 फादरल संग के छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश   फादर ने छात्र-छात्रों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क मिल्कीपुर अयोध्या             सुबह-सुबह सफाई अभियान के दौरान सभी ने मिलकर सड़कों के दोनों बगल में घास की सफाई की और डिजाइन तैयार की। नरेंद्र गार्डन, सामाग्री, पशु चिकित्सा कॉलेज के आसा-पासा की सफाई के बाद छात्र- ज़ायक कालिंदी, वरुणा एवं ब्रह्मपुत्र अमेरीकी और साफ-सफाई की। एन.सी.सी. के कैडेट्स ने सबसे पहले कंपनी में काम करना बंद कर दिया था।              फ़ार्चुल ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाकर पढ़ाई करें। छात्र-छात्रों को प्रतिदिन अपने ग्राहकों के लिए अगल-बगल की सफाई करनी चाहिए और छात्रों को भी पासपोर्ट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण साफ-सुथरा होने से तन एवं मन भी स्वस्थ रहता है। स्वच्छता कल्याण अभियान छात्र अधिष्ठाता डॉ. डी.के. डॉमी की प्रस्तुति में काम किया गया। इस संस्था में समग्र अधिष्ठाता, निदेशक, चिपकने वाला अपार्टमेंट, सह-अध्यक्षता, एनसीसी और एन

भगवान का नाम कल्याण का खजाना- वंदना शास्त्री

Image
 भगवान का नाम कल्याण का खजाना- वंदना शास्त्री रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भगवान का नाम कल्याण का खजाना है सभी सुखों की प्राप्ति भगवत कृपा से ही संभव है। भगवान के संकीर्तन से ही व्यक्ति को सभी बंधनों से मुक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। दोस्ती की मिसाल है श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता। उपरोक्त बातें क्षेत्र के ग्राम सभा गोकुला के मजरे सथरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस राष्ट्रीय कथावाचक वंदना शास्त्री ने कृष्ण सुदामा की मित्रता और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहीं। सुदामा कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे।      सुदामा और कृष्ण की मित्रता का मार्मिक चित्रण करते हुए कथा व्यास ने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर भगवान से मिलने गए और जब घर वापस आये तो भगवान ने कृपा करके उनकी झोपड़ी को आलीशान महल बना दिया। सुशीला ने सुदामा से कहा, देखा कृष्ण का प्रताप, हमारी गरीबी दूर कर कृष्ण ने हमारे सारे दुःख हर लिए। सुदामा को कृष्ण का प्रेम याद आया। उनकी आंखों में खुशी के आ

देश सेवा को समर्पित किया गया था डा. कॉकम्ब का जीवन- पितामह

Image
  देश सेवा को समर्पित किया गया था डा. कॉकम्ब का जीवन- पितामह कृषि विश्वविद्यालय में भारत रत्न डा. का निधन हो गया। भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारत रत्न बाबा साहब डा. आचार्य देव कृषि एवं प्राौद्योगिक विश्वविद्यालय के ए.एस.ओ.एल. भीमराव कॉम की 133वीं जयंती मनाई गई। कृषि विश्वविद्यालय के मूल डा. बिजनेसेंद्र सिंह और अन्य कलाकारों ने कॉम के चित्र कार्यक्रम का उद्घाटन किया।              पिता डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब का सिर्फ एक नाम है, एक विचार नहीं है, हमेशा समाज को दर्शन मिलते हैं। उनके संपूर्ण जीवन देश की सेवा को समर्पित किया गया था। फादर ने कहा कि वे संविधान निर्माता के साथ एक महान विद्वान, वकील, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी भी थे। डा. कॉम ने सभी लोगों के लिए न्याय और अन्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कानूनी सुधारों का नेतृत्व किया।               कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि दा. सामूहिक समाज में व्याप्त व्यापम छूआछूत, महिलाओं और महिलाओं के बीच भेदभाव जैस

किसानों के लिए डूबे-संपादित करें का उपयोग करें

Image
  किसानों के लिए डूबे-संपादित का उपयोग करें। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कृषि में डूब का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, किसान भी इसे क्षेत्र उठा रहे हैं। शोध डॉ. सिंह पी.एच.डी. सास्या विज्ञान आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं उन्नत विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या ने बताया कि स्काउटिंग से लेकर सुरक्षा तक, डूबान का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। एक मशीन का हिस्सा जिसे आम तौर पर 'प्रिज़िज़न एग्रीकल्चर' कहा जाता है। आधुनिक किसानों ने कृषि में पर्यवेक्षण और अलगाववादी जैसे उपकरणों के लिए उच्च तकनीकी विकल्पों का उपयोग पहले ही शुरू कर दिया है। फ़सल का निर्माण, एंटरप्राइज़ स्वास्थ्य, मिट्टी की गुणवत्ता, पोषक तत्व का सारांश, मौसम और मौसम के पैमाने और अन्य मानकों को एक साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।  सरकार ने किसानों को बंधक बनाने की घोषणा की है।  किसानों के लिए कृषि कार्य आसान हो, इसके लिए किसानों को 75% तक की खरीदारी करनी होती है।

"प्रेरणा हिंदी सभा ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी को किया सम्मानित"

Image
 "प्रेरणा हिंदी सभा ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी को किया सम्मानित" रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे पत्रकार, शिक्षाविद, कलमकार व समाजसेवियों को निरंतर सम्मानित करने का काम कर रही है। जिससे समाज में नव जागृति पैदा हो और इस दिशा में लोगों को काम करने की प्रेरणा मिल सके।     डॉ गुंडाल विजय कुमार, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ हरेंद्र हर्ष, डॉ लाल सिंह किरार के सतत प्रयासों से प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा अपने हिंदी प्रचार का काम कर रही है और इन कार्यों के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद भी बनाए हुए हैं। जिससे भविष्य में और बेहतर किया जा सके। कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इसी तारतम्य में हिंदी सेवी सम्मान 2024 शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून। हिंदी भक्त सम्मान 2024 अजय जैन इंदौर व सूर्यकांत चौहान भंडारा महाराष्ट्र। हिंदी प्रेमी सम्मान 2024 कवि गोपाल जाटव विद्रोही मंदसौर मध्यप्रदेश। शिक्षाविद सम्मान 2024 आकांक्षा रुपा चचरा कटक उड़ीसा

लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण

Image
  लोक नृत्य पाई डंडा दिवारी एवं ढिडिया का हुआ प्रस्तुतिकरण       रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी   गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत द्वारा आदि पर्व के अवसर पर महात्मा गांधी इंटर कालेज मैदान का मंच संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोक कलाकारों एवं दूरदर्शन गोरखपुर के कलाकार से सजी । जिसमें उन्होंने पाई डंडा दिवारी, ढिड़िया के कलाकारों ने जहां बुंदेलखंड का लोक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं दूरदर्शन के कलाकारों ने भगवान श्री राम, भगवान शिव एवं शक्ति स्वरूपा मां अंबे का दर्शन कराया ।  मंच पर मध्यांचल व पूर्वांचल की साझा संस्कृति दिखाई दी । दो दिनों तक चले आदि पर्व की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, दूरदर्शन गोरखपुर केंद्र के निदेशक डा0 ब्रजेंद्र नारायण, प्रांत महामंत्री डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव मंकेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तत्पश्चात सांस्कृतिक महाकुंभ की शुरुआत दृष्टि बाधित स्पर्श राजकीय इंटर कॉलेज की दिव्यांग बच्चों ने

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस।

Image
  संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम व पुलिस। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत कल्याण पुर पूरे केवटानी गांव के बाहर स्थित बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे एक अधेड़ का फंदे से लटका शव पाया गया। हालांकि पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद अधेड़ के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की दोपहर 50 वर्षीय राम नरेश यादव पुत्र राम पियारे निवासी कल्याण पुर पूरे केवटानी का गांव के बाहर लगभग 200 मीटर दूर स्थित बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटकता मिला। अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका देखकर पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी

मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे

Image
  मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे  आदर्श कांवेंट पब्लिकस्कूल में समारोह पूर्वक छात्रों को बांटा गया, अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मेधावी छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं इनको जितना भी मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया जाय । मेडल इन मेधावी छात्रों का मनोबल बढाता है जिससे छात्रोंमें दोगुनी मेहनत करके और अधिक बेहतर परिणाम देने का प्रयास और प्रतिस्पर्धा बढती है । ,उक्त विचार आदर्श कॉनवेंट पब्लिक स्कूल रामनगर अमावा सूफी में आयोजित मेधावी छात्रों को अंकपत्र मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते स्कूल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने ब्यक्त किया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश ने जहां पुरस्कार पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं पुरस्कार से वंचित छात्र-छात्राओं को भविष्य मे और अधिक मेहनत कर अच्छा अंक लाने की प्रेरणा दी।   केजी के छात्र सचिन, मौली,आयुषी सतीश अन्नया तिवारी कक्षा 1के सचिन अभिनव कक्षा 2 के खुशी आर्यन आकृति कक्षा 3केसतीश विभा शिवांग,आराध्या कक्षा 4 नैन्सी आस्था बिभा कक्षा 5की सफीना बानो यश चौधरी क

आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ ईद की नमाज हुई अदा, पुलिस बल भी रही मौजूद

Image
  आपसी भाईचारा मेल मिलाप के साथ ईद की नमाज हुई अदा, पुलिस बल भी रही मौजूद रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। अयोध्या, जनपद के विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत सारी गांव में स्थित ईदगाह पर सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज ईद उल फितर के पवित्र मौके पर क्षेत्र वासियों के साथ साथ समस्त देश वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार 30 दिन रोजा रख करके भूखे, प्यासे, अपने शरीर की हर इच्छा को त्याग कर अपने आप को खुदा को समर्पित करने के बाद ईद का त्यौहार नसीब होता है।   क्षेत्र के अलीपुर खजूरी उछाहपाली मीठे गांव खिहारन मेहदौना शाहगंज मिल्कीपुर तरौली बाजार अगरबा मजनाई सहित क्षेत्र के ईदगाहों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा हुई। वहीं  थाना इनायत नगर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के दृश्य ईदगाहों पर  पुलिस मौजूद रही ।  ईद के दिन सारे शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी जाती है यही तो हमारे देश की महान परंपरा है चाहे जिस भी संप्रदाय का पर्व आता है तो दूसरे संप्रदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर उस खुशी में शामिल हो जाते हैं आपसी भाईचारा मेल मिलाप

चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की होती है शुरुआत:बलराम अग्रवाल

Image
  चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की होती है शुरुआत:बलराम अग्रवाल रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश व युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नूतन वर्ष विक्रम संवत 2081 अभिनंदन समारोह संगठन के द्वारा दिनांक 9- 4.-2024 को सायं काल 6:00 बजे कालीवाणी मंदिर हिंदी बाजार में आयोजित हुआ जिसमें जिला महानगर और युवा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे,अन्य व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई जिसमें जिला अध्यक्ष बलराम अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में नववर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस बार हिंदू नववर्ष आज यानी 09 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके पीछे की मान्यता है कि देव युग में ब्रह्मा जी ने इसी दिन से सृष्टि की रचना शुरू की थी। इसीलिए इस दिन को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। ऐसे खास मौके पर लोग हिंदू नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामनाएं दिए तत्पश्चात महानगर अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला , प्राची

सूबे की योगी सरकार प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने में विफल

Image
  सूबे की योगी सरकार प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने में विफल कमीशन के खेल में अभिभावक की जेब पर पड़ रहा डाका ,महंगा पड़ रहा है बच्चों को पढ़ाना वहीं मोटी फीस और किताबों व स्कूल की ड्रेस के नाम पर कथित कमीशन खोरी से अभिभावक की जेब पर डाला जा रहा डाका, प्राइवेट स्कूल संचालकों के द्वारा यह बात किसी से छिपी नहीं है इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग और सरकार की खामोशी समझ से परे है रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रदेश सरकार एक तरफ शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाने के लिए शिक्षा के अधिकार जैसे कानून लागू कर रहे हैं और वही दूसरी तरफ शुरुआत की सामान्य पढ़ाई भी पहुंच से बाहर हो रही हैं इन दिनों क्षेत्र अंतर्गत नर्सरी से लेकर प्ले मांटेसरी शिक्षण संस्थानों में दाखिला का काम जोरों पर चल रहा है ऐसे में दाखिले की फीस कापी किताबें व ड्रेस बैग के खर्च को मिलाकर हिसाब किताब की लिस्ट अभिभावको को थमाई जा रही हैं जिसे देखकर मध्यवर्गीय अभिभावकों को दिन में तारे नजर आ रहे हैं लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की तमन्ना उसे चैन नहीं लेने दे रही है, फिर भी महंगाई ने तो पहले

सांसद लल्लू सिंह ने 10 ग्राम पंचायतों में लोगों से स्थापित किया जनसंवाद

Image
  सांसद लल्लू सिंह ने 10 ग्राम पंचायतों में लोगों से स्थापित किया जनसंवाद मोदी को बताया गरीबों का हित सोचने वाला रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी/ सांसद लल्लू सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुमारगंज मंडल मे 10 ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क एवं संवाद कार्यक्रम किया। नगर पंचायत कुमारगंज के ग्राम सभा पिठला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने एक गरीब को प्रधानमंत्री बनाया है। उन्हें गरीबी का एहसास है और गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजनाओं की शुरुआत की। जिसका लाभ आज सीधे गरीबों तक पहुंच रहा है। मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने धारा 370 खत्म किया और कश्मीर आज मुख्य धारा में लौटकर विकास के पथ पर अग्रसर है। कभी यह आतंकवाद से ग्रसित रहता था, लेकिन आज वहां पर शांति है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री रामलला का 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। भगवान आज अपने भव्य मंदिर में विराजमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को दुनिया का सबसे

जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में चली लाठियां, एक की हुई मौत

Image
  जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में चली लाठियां, एक की हुई मौत। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  अयोध्या/मिल्कीपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।                      अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बघौड़ा गांव में सगे भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर जमकर चलीं लाठिया। जिसमें एक गंभीर रूप से हुआ घायल और उसे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ।अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कुमारगंज की पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता तथा भाइयों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक बघौड़ा निवासी राम शंकर मौर्य के 4 बेटे हैं। विजय कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, जगदीश मौर्य और अरविंद मौर्य। भाइयों के बीच जमीन कब्जेदारी को लेकर पहले से चल रहा था विवाद । किसी बात पर मंगलवार को दो भाइयों में विवाद बढा जो कि खूनी संघर्ष में बदल गया। गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से लाठियां चलने लगी। इसी दौरान एक लाठी विजय कुमार मौर्य के सिर पर लग गई और वह नीचे गिर पड़ा। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के

कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची हुई जारी

Image
  कांग्रेस के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची हुई जारी रिपोर्ट: दिलेश्वर प्रसाद  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।लोकसभा चुनाव के पूर्व जनपद सुल्तानपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया गया पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय राय के स्वीकृत के बाद सोमवार को दोपहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने नव मनोनीत ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी कर दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे, लोकसभा चुनाव में ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नेतृत्व की मंशानुरूप गठबंधन धर्म निभायेंगे, हमें पूर्ण विश्वास है की सभी ब्लॉक अध्यक्ष गण अपनी जिम्मेदारियां पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे।

ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर जड़ा ताला, कर रहे धरना प्रदर्शन

Image
 ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर जड़ा ताला, कर रहे धरना प्रदर्शन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में मनरेगा के पक्के कार्यों की फीडिंग न होने के कारण प्रधानों में काफी आक्रोश है। सोमवार को ग्राम प्रधानों ने हैरिंग्टनगंज ब्लाक मुख्यालय के सभी गेटों पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान संघ के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक मनरेगा पक्के कार्य का पूरा बकाया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ ग्राम प्रधानों का अप्रैल 2022 से अभी तक का पक्के कार्य का भुगतान नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री अभिषेक भद्र सिंह ने कहा कि दस अप्रैल 2024 तक बाउचर की फीडिंग होने की अंतिम तिथि है। लेकिन अभी तक फीडिंग नहीं शुरू हुई है। इसी बात को लेकर सोमवार को हैरिंग्टनगंज के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और ब्लॉक कार्यालय में ताला जड़ कर प्रदर्शन कर रहे हैं।   धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों में मुख्य रूप से ग्राम अछोरा के प्रधान शिवकुमार

बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता को अज्ञात बहन ने मारी टक्कर , गंभीर

Image
 बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता को अज्ञात बहन ने मारी टक्कर , गंभीर  सौ सैया के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर किया रेफर रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी    मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकले पिता को नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक पर बैठे भाई को मामूली चोटे आई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने राज कुमार मिश्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के शाहगंज पड़री सुबेदार गांव निवासी राज कुमार मिश्र 60 वर्ष, अपने भाई राधे रमण मिश्र 55 वर्ष बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने बाइक से निकले थे।   कुमारगंज की तरफ से निमंत्रण पत्र बांटकर वापस घर जाते समय अयोध्या रायबरेली नेशनल हाईवे 330 ए स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के पास अचानक एक ई रिक्शा सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अचानक बीच में चली गई पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसस

"शिक्षा सत्र समाप्ति पर मेधावी बच्चों का हुआ स्वागत"

Image
  "शिक्षा सत्र समाप्ति पर मेधावी बच्चों का हुआ स्वागत" रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के कन्या जूनियर हाई स्कूल आदिलपुर में अध्ययनरत कक्षा आठ के सात बच्चों का आश्रम पद्धति विद्यालय बरवा मसौधा में कक्षा नौ में शिक्षा ग्रहण करने के लिए चयन हुआ है। आश्रम पद्धति विद्यालय में चयन होने पर कन्या जूनियर हाईस्कूल आदिलपुर के शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार ने चयनित बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।    कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदिलपुर रेवती बाबा के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश पाठक ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा आठ में कुल नामांकित 55 बच्चों में से 13 बच्चों ने आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा नौ में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। जिसमें से सात बच्चों का चयन हो गया है। प्रवेश परीक्षा पास करने वालों में घनश्याम, मनीष यादव विवेक गोस्वामी, प्रिंस मिश्रा, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार एवं अभिषेक कुमार शामिल हैं। इन सभी बच्चों को डा. ब्रह्म प्रकाश दुबे, डॉ मनुजेश यादव, सुरेंद्र कुमार यादव,

दायित्व ग्रहण समारोह गोरक्ष आकाशगंगा, श्री राघव शाखा का गठन

Image
दायित्व ग्रहण समारोह गोरक्ष आकाशगंगा, श्री राघव शाखा का गठन रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । श्री राघवजी शाखा का लीज पूर्वी लीबिया स्ट्रैट एवं वर्तमान लायबिलिटी स्ट्रैट की उपस्थिति शिव शक्ति लोन गोरखपुर में हुई। मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति किशन शुक्ला (सांसद,धर्मपत्नी) एवं भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता उपस्थित रहीं। राष्ट्र के नव निर्माण एवं नव भारत का स्वप्न तभी संभव है, जब समाज के हर वर्ग की सक्रियता की स्थापना हो। सामाजिक संगठन, राष्ट्र संगठन के लिए एक आवश्यक शर्त है, भारत विकास परिषद अपने उत्तम संस्कार एवं सेवा कार्य के माध्यम से इस लक्ष्य को लागू करने में एक निर्णायक भूमिका निभा सकती है। ये बातें चीनी नामचीन इंजीनियर रवि किशन शुक्ला की धर्मपत्नी प्रीती शुक्ला ने कहीं अपना उद्बोधन दिया। आशीषवचन प्राप्त हुआ। श्री राघड़ा शाखा के कड़वी ग्रहण घटना में प्रांतीय स्तोत्र डा. डी. के. सिंह, प्रांतीय वित्त सचिव विनय कुमार पांडे ने नवनिर्वाचित शाखा की अध्यक्ष श्रीमती डा. श्वेता सिंह, शाखा सचिव डी.एल. बी.पांडेय एवं पात्र डा. राज गुप्ता, महिला कैथोलिक अध्य

"अभिव्यक्ति' नये कारखाने के अच्छे अवसर" -- डॉ. रामदरश राय

Image
 "अभिव्यक्ति' नई इमारतों के महान अवसर" -- डॉ. रामदरश राय  रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरख. आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अभिव्यक्ति 'साहित्यिक-सांस्कृतिक' संस्था की दूसरी विचारगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी आज दिनांक 07 अप्रैल 2024 रविवार को संस्था के मुख्यालय प्रतापनगर के कलाकार काली रुस्तमपुर गोरखपुर के 'नायक अकादमी' का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित भाषाविद/संपादक/समीक्षक प्रोफेसर रामदरश राय ने एवं कार्यक्रम संचालन शशिबिंदु नारायण मिश्र ने की। कार्यक्रम में सहायक मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र दुबे भाऊ जी रहे। उद्योगपति के प्रथम चरण में रवीन्द्र मोहन त्रिवाल ने 'गोरखपुर' जैसे शहर में 'एक्सप्रेस' की जरूरत बताई। पत्रकार भाऊ जी ने संस्था के उद्देश्य और सार्थकता पर विचार-विमर्श किया। वैकिष्य अकीमत का दूसरा चरण आयोजित किया गया। एक्सप्रेस के तीसरे फेफ के पहले रविवार को वागीश्वरी मिस्त्री 'वागीश' के संस्थापक प्रोसर रामदरश राय और शेयर मिस्त्री दीपक की समीक्षा में यह तय हो गया है। काव्य-गोष्ठी की संस्थापिका श्वेता सिंह द्वारा सस्वर सरस

जल निगम विभाग के अधिकारियों ने पंचायत भवन को बनाया गोदाम

Image
  जल निगम विभाग के अधिकारियों ने पंचायत भवन को बनाया गोदाम। पंचायत भवन में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को किया प्रभावित। मिनी आंगनवाड़ी केंद्र के नौनिहालों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मिल्कीपुर अंतर्गत डोभियारा पूरे बिशुनपुर गांव में बने पंचायत भवन को जल जीवन मिशन के कर्मियों द्वारा गोदाम बना लिया गया है। पंचायत भवन में संचालित मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को भी जल जीवन मिशन के कर्मियों द्वारा सामान रखकर पूरी तरह से प्रभावित किया गया है। वहीं पंचायत भवन में संचालित मिनी आंगनवाड़ी केंद्र में अपना भविष्य संवारने वाले नौनिहालों की शिक्षा-दीक्षा पूरी तरह से चौपट हो रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने हेतु पाइप बिछाने का कार्य जल निगम विभाग को सौंप दिया है। जल विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था जल जीवन मिशन को सभी लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाएं जाने का जिम्मा दे दिया है। जिसके क्रम में जल जीवन मिशन के कर