Posts

Showing posts from October, 2021

महापुरुषों के कृत्य बयान कर पाना संभव नहीं- कुलपति बिजेंद्र सिंह

Image
  महापुरुषों के कृत्य बयान कर पाना संभव नहीं- कुलपति बिजेंद्र सिंह ।   कृषि विश्वविद्यालय में आचार्य नरेंद्र देव व सरदार पटेल की मनाई जयंती।   कुलपति ने पूर्व स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी अर्पित की श्रद्धांजलि । मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के नरेंद्र उद्यान में स्थित आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वृक्षारोपण किया गया। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनेस ऑडिटोरियम  में सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि एवं कुलपति सहित विश्वविद्यालय परिवार ने आचार्य नरेंद्र देव व सरदार पटेल के प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। क्रायक्रम आयोजक डॉ आर के जोशी ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों का स्वागत किया।  कार

नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी पीयूष कांत 'अलग'

Image
  पीयूष कान्त"अलग" नहीं रहे प्रसिद्ध रंगकर्मी पीयूष कांत 'अलग'       गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । गुरुवार प्रातः तड़के जनपद के प्रसिद्ध रंगकर्मी  पीयूष कांत 'अलग' का आकस्मिक निधन हो गया। पीयूष कांत ने रंगमंच के लिये अपने जीवन का लगभग चालीस वर्ष का  योगदान दिया। इन चालीस वर्षों मे उन्होने अनेकानेक प्रसिद्ध व उत्कृष्ट नाटको का निर्देशन किया । श्री कांत  के आकस्मिक निधन से पुरा रंगकर्मी समाज स्तब्ध रह गया। उनके निधन का समाचार सुनकर तमाम रंगमंच प्रेमी, कला साहित्य से जुडे लोग उनके निवास पर पहुचे एवं उनके अंतिम संस्कार मे भी सम्मिलित हुए ।  पीयूष कांत अलग आगामी पीढ़ी के युवा रंगकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत थे, पथप्रदर्शक थे । उनकी अद्भुत निर्देशन शैली से किसी भी कलाकारों की छिपी हुई क्षमता को उभार कर सामने ला देती थी । नाटकों मे उनकी सूक्ष्म दृष्टि प्रस्तुति मे कसाव उनकी विशेष पहचान थी । अंतिम संस्कार के समय नगर से गणमान्य लोगों मे भारतेन्दु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे' , संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, रेलवे  को-ऑपरेटिव्ह ब

नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज का हुआ शिलान्यास

Image
  नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज का हुआ शिलान्यास मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । प्रदेश में नवसृजित नगर पंचायतों का कार्यालय भवनों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर बाद ऑनलाइन  शिलान्यास किया। इसी क्रम में  मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमानीगंज विकास खंड अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज का भी शिलान्यास किया गया।   उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में लोंगो ने एलईडी टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। नगर पंचायत कुमारगंज के प्रभारी ईओ लक्ष्मी चौरसिया वा  उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में औपचारिक रूप से  शिलान्यास किया गया। मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के निजी सचिव महेश ओझा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह, विजय कुमार उपाध्याय ,शीतला बाजपेई, विवेक पांडे बब्बू, सुशील मिश्रा, विजय पाल सिंह, पूर्व प्रधान बवां कुमारगंज बलवंत सिंह समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ- साथ नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

बल्दीराय:कोटेदारों ने किया चुनाव, प्रेम प्रकाश अध्यक्ष, राधेश्याम यादव उपाध्यक्ष हुए मनोनीत

Image
कोटेदारों ने किया चुनाव, प्रेम प्रकाश अध्यक्ष, राधेश्याम यादव उपाध्यक्ष हुए मनोनीत बल्दीराय /सुलतानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । ऑल इंडिया फियर प्राइस ऑफ डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर प्रेम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आज तहसील  सभागार में ब्लाक बल्दीराय के कोटेदारो की  एक बैठक आहूत की गई ।जिसमें ब्लॉक  संगठन का चुनाव किया गया ।ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र भान यादव ,ब्लॉक उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव ,कोषाध्यक्ष नंद प्रताप सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष बदलू खां, संरक्षक मनीष कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी रत्नेश पाठक, का  चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में  राधेश्याम यादव ,लल्लन सिंह, दिनेश तिवारी, कयूम मोहम्मद नसीम, नसीम खान ,कमला देवी ,सरिता यादव, मनीष दुबे, अरुण कुमार, आदि कोटेदार मौजूद रहे।(ब्यूरो)

समारोह के तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक 'बेटी' ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

Image
  समारोह के तीसरे दिन नुक्कड़ नाटक 'बेटी' ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश       गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'नाट्य दल गोरखपुर' ने 25 अक्टूबर दिन सोमवार को अपने तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह के आखिरी दिन रुस्तमपुर आजाद चौक पर सुबह साढ़े आठ बजे  'बेटी' नाटक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश । कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह ने किया ।       नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है नाटक की शुरुआत अपने आसपास की साफ सफाई, पर्यावरण दूषित होने से फैलने वाली तमाम बीमारियां, शिक्षा का महत्व आदि को दिखाते हुए कम उम्र में होने वाली बेटियों की शादी और इसके दुष्प्रभाव पर केंद्रित होता है जिससे लड़कियों की कम उम्र में शादी हो जाने से तमाम परेशानियों व दुश्वारियां को झेलना पड़ता है,उनके शिक्षा दीक्षा पर प्रभाव पड़ता है और बेटों की तुलना में बेटियों को कमतर देखा जाता है इसी को ध्यान में रखकर यह नाटक किया गया जिसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के माध्यम से लो

मिल्कीपुर तहसील में चल रहा किसानों का धरना समाप्त

Image
  मिल्कीपुर तहसील में चल रहा किसानों का धरना समाप्त मिल्कीपुर-अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना समाप्त। तहसील प्रशासन द्वारा ज्ञापन में लिखित मांगों के निस्तारण करने के आश्वासन देने पर धरना समाप्त हो गया।तहसील मुख्यालय पर विगत कई दिनों से नव भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक की ओर से चल रहे धरने में किसानों की मांगों के आगे तहसील प्रशासन को झुकना पड़ा। एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह के निर्देश पर धरने में पहुंचे तहसीलदार हेमंत कुमार ने किसानों से ज्ञापन लेते हुए किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर निस्तारण करने की बात कही है जिस पर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।नव भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि किसानों की समस्याओं से जुड़ा 11 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा गया है। जिसमें से तहसील प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए धरना समाप्त होने के पहले ही कई मांगे निस्तारित कर दिया है शेष मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।धरने में प्रदेश महासचिव प्रेम नारायण दुबे भी श

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

Image
  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अयोध्या/ मिल्कीपुर । डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क।            क्षेत्र के सुरवारा गाँव में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रवचन करते हुए कथावाचक आचार्य श्री औचित्यानन्द महाराज जी ने कहा कि कृष्ण जन्म की कहानी का भी गहन अर्थ है। बताया कि देवकी शरीर का प्रतीक है तथा वसुदेव जीवन शक्ति के प्रतीक हैं। कहा कि जब शरीर में प्राण का संचार होता है,तब आनन्द कृष्ण का जन्म होता है,परन्तु जब अहंकार का उदय होता है तब आनन्द स्वतः ही समाप्त होने लगता है। भगवान श्री कृष्ण के बारे में कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से युक्त थे। भगवान के सभी अवतारों में भगवान श्री कृष्ण का अवतार श्रेष्ठ माना जाता है।भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं के माध्यम से मानव सभ्यता को जीवन जीने की कला बताई है।बताया कि जो व्यक्ति भगवान के बाल स्वरूप का दर्शन करता है उसके जीवन में सदैव आनन्द बना रहता है। उन्होंने कहा कि भगवान से सम्बंध जोड़ने में ही जीवन की सार्थकत

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Image
  स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक       गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'नाट्य दल गोरखपुर' ने 23 अगस्त दिन शनिवार से तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का आयोजन किया है जिसमें रविवार को समारोह के दूसरे दिन नाटक "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" का मंचन अलीनगर चौराहे पर सुबह 8:30 बजे किया जिसके लेखक व निर्देशक लखनऊ से आए वरिष्ठ रंगकर्मी सर्वजीत सिंह रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद संजय यादव का माल्यार्पण कर किया गया ।      नाटक के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि हमारे आसपास जो भी चीजें हैं ओ स्वच्छ रहें । गंदगी अनेक बीमारियों की जनक है जिसके कारण तमाम तरह की बीमारियों से लोग परेशान रहते हैं । अगर स्वस्थ रहना है तो हमें आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाना ही होगा अन्यथा की स्थिति में हमारे जो भी कमाई है ओ डॉक्टर के पास चला जाएगा और जिंदा बचेंगे भी या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं रहेगी ।       नुक्कड़ नाटक आमजन में जागरूकता लाने का एक सशक्त माध्यम होता है और आज गोरखपुर में नुक्कड़ नाट

'जब जागो तभी सबेरा' नाटक ने पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Image
  'जब जागो तभी सबेरा' नाटक ने पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति किया जागरूक    तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का पहला दिन       गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । नाट्य दल गोरखपुर द्वारा तीन दिवसीय "गोरखपुर नुक्कड़ नाट्य समारोह" के अंतर्गत शनिवार को शहर के गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर नुक्कड़ नाटक 'जब जागो तभी सबेरा' का हुआ मंचन जिसमें पर्यावरण स्वच्छता व डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया गया ।  कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ से आए वरिष्ठ रंगकर्मी सर्वजीत सिंह ने किया । उन्होंने कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे जन जागरूकता वाले कार्यक्रम जगह-जगह होने चाहिए ताकि लोगों के अंदर जागरूकता आए और समाज में फैले पर्यावरण के प्रति उदासीनता दूर हो ।        नाटक का कथानक कुछ इस प्रकार है । यमलोक का दरबार सजा हुआ है महाराज यमराज काफी चिंतित हैं क्योंकि यमलोक में तमाम सारी आत्माएं अकाल मृत्यु से यमलोक पहुंच रही हैं,आखिर धरती पर ऐसा क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है कि लोगों की अकारण असमय मृत्यु हो रही है ।  महाराज यमराज अपने दोनों दुतो को आदेश देते हैं कि धरती प

संत भीखादास महाविद्यालय मोहली अयोध्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

Image
  संत भीखादास महाविद्यालय मोहली अयोध्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या (फैजाबाद) के तत्वाधान में 75वाँ भारत अमृत महोत्सव आयोजित हुआ,महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति जन/ जागरूकता/साक्षरता/मिशन मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 75वाँ भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को संत भीखा दास महाविद्यालय मोहाली जनपद अयोध्या में आयोजित किया गया।   मंच का संचालन देव कुमार दुबे द्वारा किया गया।और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या फैजाबाद प्रमुख रूप से रही। जिसमें हेमंत कुमार तहसीलदार मिल्कीपुर द्वारा महिलाओं बालिकाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न के प्रति जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई।  विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिचा वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या फैजाबाद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार शोषण उत्पीड़न की विन्दुवार जानकारी दी गई,श्रीमती वर्मा द्वारा महिलाओं को अपन

खसरा खतौनी के नाम पर किसानों से हो रही अवैध वसूली

Image
  खसरा खतौनी के नाम पर किसानों से हो रही अवैध वसूली पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत। मिल्कीपुर, अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील में खसरा, खतौनी का इंतखाब हासिल करने के लिए व्यवस्था तो पारदर्शी बनाई गई है, लेकिन अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। कंप्यूटराइज खतौनी के लिए 15 रुपये शुल्क निर्धारित है, लेकिन 20 से 25 रुपये तक की वसूली की जा रही है। शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील में खतौनी इंतखाब के लिए किसानों की कतार लगी थी। इसमें कुछ लोग सुविधा शुल्क देकर भीतर से इंतखाब हासिल कर ले रहे थे।   मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के रनापुर गांव निवासी किसान कर्मवीर सिंह ने इंतखाब के लिए 20 रुपये मांगे जाने पर विरोध करते हुए कहा कि जब 15 रुपये रेट निर्धारित है तो 20 रुपये क्यों मांग रहे हो। इस पर इंतखाब दे रही महिला कंप्यूटर आपरेटर ने तर्क दिया कि ऊपर से आदेश आया हुआ है।इसलिए लिया जा रहा है यदि आपको गलत लग रहा है तो आप इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से कर सकते हैं मुझे कुछ नहीं होने वाला। इतनी बात होने के बाद किसान कर्मवीर सिंह

मंदिर स्थापना वर्ष समारोह में उमड़ा जनसैलाब

Image
  मंदिर स्थापना वर्ष समारोह में उमड़ा जनसैलाब मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क।   मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेन्धा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित आदिशक्ति देवी दुर्गा जी के प्रथम स्थापना वर्ष पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।  भंडारे में क्षेत्रवासी सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया और शकुंतला संंजय फाउंडेशन के तत्वावधान में चिंटूू सागर जागरण पार्टी के भक्ति गीतों पर झूम उठे। तेन्धा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में आदिशक्ति देवी दुर्गा जी की भव्य मूर्ति की स्थापना 3 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय ग्रामीण भक्तजनों के सहयोग से कराई गई थी। ग्रामीणों और क्षेत्रीय भक्तजनों द्वारा गुरुवार को मंदिर का स्थापना वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और भोजन प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारा कार्यक्रम के दौरान भक्तजनों की ओर से आयोजित जागरण कार्यक्रम में लोक गायक चिंटू सागर द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे और माता जी का जयकारा लगाकर जय जय कार की। शकुंतला स

तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का होगा आयोजन

Image
तीन दिवसीय नुक्कड़ नाट्य समारोह का होगा आयोजन      गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । नाट्य दल  गोरखपुर द्वारा तीन दिवसीय "गोरखपुर नुक्कड़ नाट्य समारोह" का आयोजन 23, 24 व 25 अक्टूबर 2021 को शहर के चेतना तिराहा, आर्य नगर, व आजाद चौक पर अलग-अलग समय पर होगा, जिसमें भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं का लाभ आमजन तक कैसे पहुंचे इसी पर आधारित नाटक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत होगा । यह जानकारी संस्था के निदेशक गुलाम हसन खान ने प्रेस क्लब गोरखपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी ।      आगे श्री खान ने कहा इससे पहले भी नाट्य दल गोरखपुर ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक करते रहे हैं इस  बार तीन दिन लगातार अपने शहर में इस तरह के तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक समारोह कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लखनऊ,बरेली व गोरखपुर की टीमें शामिल है । समारोह के पहले दिन 23 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 4:30 बजे चेतना तिराहा पर गोरखपुर नाट्यदल की प्रस्तुति होगी,24 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 8:30 ब

शासन के निर्देश पर 3 सदस्य टीम ने तिंदोली गांव पहुंचकर किया विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण

Image
  शासन के निर्देश पर 3 सदस्य टीम ने तिंदोली गांव पहुंचकर किया विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण मौके पर  मिला बिना बनी नाली निर्माण का भुगतान, जांच टीम के अधिकारी बोले कैसबुक से मिलान के बाद होगी कार्रवाई। शिकायतकर्ता ने जांच टीम पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को बचाने का लगाया आरोप कहा दोबारा कराएंगे जांच। जांच से नहीं हूं संतुष्ट। मिल्कीपुर अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या जनपद के सांसद लल्लू सिंह द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में गोद लिए गए सांसद आदर्श गांव तिंदौली में शासन के निर्देश पर आज जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने संयुक्त रूप से गांव में स्थलीय निरीक्षण किया चतिदौली गांव के निवासी रणधीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की गई शिकायत के बाद गांव में जांच करने पहुंची टीम ने शौचालय सामुदायिक शौचालय नाली खड़ंजा से संबंधित मामले की जांच की ग्राम प्रधान व शिकायत करता के बीच में तीन बार तू तू मैं मैं हुआ और गहमागहमी के बीच किसी तरह  अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए जांच को संपन्न कराया जांच के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हु

शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

Image
  शान-ओ-शौकत के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी बल्दीराय,सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की विलादत (जन्मदिवस) का त्योहार ईद मिलादुन्नबी के रूप में मंगलवार को अकीदत के साथ मनाया गया।  बारिस होने के बावजूद भी अकीदतमंद ने हाथों झंडे लिए पुरजोश अंदाज में जुलूस के साथ डटे रहे। पारा बाजार, इसौली, वलीपुर, नदौंली, पटैला, सोनवरसा, बघौना, निनावा, मऊ, इब्राहिमपुर, आदि दर्जनों गांवों 12 रबीवल अव्वल शरीफ यानी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमानों के सिरों पर टोपियां व अमामा सजा नजर आया। साथ ही युवा केसरिया रंग के साफे,और टोपी के  साथ जुलूस  में शामिल हुये और मोहब्बत, अमन व भाइचारे का संदेश दिया।  हाथों में इस्लामी परचम व जुबां पर नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूलल्लाह, हुजूर की आमद मरहबा, या नबी सलाम अलैका, या रसूल सलाम अलैका, मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम का तराना चारों तरफ गूंजता रहा। जुलूस में इस्लामी झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी शान से लहराया। हर एक मुसलमान का चेहरा खिला हुआ, बच्चों से लेकर बड़ों में खुशियां थी बेहिसाब। अलसुबह पर

निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Image
  निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन     गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क : डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव स्मृति सेवा प्रकल्प द्वारा मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। पहले आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद भी यहां मरीजों का तांता लगा हुआ था । पुर्दिलपुर स्थित डॉ रजनीकांत क्लिनिक परिसर में सुबह 8:00 बजे से मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। सीवान, गोपालगंज , महाराजगंज एवं गोरखपुर के आसपास क्षेत्रों के करीब 800 मरीज ने पंजीकरण कराया था जिसमें विभिन्न बीमारियों के 750 मरीजों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथ ही मुफ्त दवाइयां दी गई । इसके अलावा आंख से ऐसे मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया गया जो जन्म से गूंगे और बहरे थे। साथ ही कटे होंठ एवं तालू का भी ऑपरेशन मुक्त किया गया।कुछ ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे उनके लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ।  गांव से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि लगभग 6 माह से व

दुर्गा पूजा पांडालों में लग रहे भगवती के जयकारे,मची धूम

Image
  दुर्गा पूजा पांडालों में लग रहे भगवती के जयकारे,मची धूम   सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । कुङवार विकास खंड के विभिन्न पंडालों पर मां भगवती की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी से सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना मनोज कुमार तिवारी प्रधान प्रतिनिधि जिला सचिव कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर ने की।  इस मौक़े पर उनके साथ विजय कुमार पांडे, श्री चंद्र जयसवाल, शिवबरन पांडेय, रमाशंकर शुक्ल, अंकित पाठक, दिलीप, प्रमोद कुमार दुबे, विजय कुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार दुबे, अनिल कुमार तिवारी, प्रशांत दूबे, प्रभात दूबे, अशोक यादव, सत्यम दूबे, अरबिंद कश्यप, भानू प्रताप सिंह, अनिल सिंह आदि कई प्रधानों के साथ अलीगंज , सरैया पूरे बिसेन, मसेतवा, बबुरी, राजापुर, डोमनपुर में विभिन्न पंडालों में पहुंच कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा सरकार में सुरक्षित महसूस कर रहीं मातृशक्तियां - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता

Image
  भाजपा सरकार में सुरक्षित महसूस कर रहीं मातृशक्तियां - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष डॉ सरोज मिश्रा ने मातृ शक्तियों से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का किया आह्वान मिल्कीपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । रविवार को विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय मुंगीशपुर में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा कमल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने करते हुए कार्यक्रम में महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।      राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में अखबारों समाचार चैनलों पर रात दिन महिलाओं के उत्पीड़न के समाचार भरे रहते थे। और सरकार के संरक्षक से जब मीडिया सवाल करती थी तो वह उत्पीड़न की वजह पहनावे को बताते थे। भारतीय जनता पार्टी की मोदी योगी स

सड़क दुर्घटना में नीलगाय की मौत व गोवंश घायल

Image
  सड़क दुर्घटना में नीलगाय की मौत व गोवंश घायल अयोध्या। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । अयोध्या जिले के मिल्कीपुर थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार  अंतर्गत खिहारन पूरे गंगाराम स्थिति फैज़ाबाद- रायबरेली राजमार्ग पर शाम को हुई सड़क दुर्घटना में नीलगाय की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पार करते समय सड़क पर चल रहे वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में नीलगाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बारुन बाजार अमित कुमार ने हमराही कांस्टेबल की सहायता से नीलगाय के शव को सड़क से हटवा कर बाधित रास्ते को आवागमन हेतु शुलभ करवाया। वहीं दूसरी ओर बारुन बाजार में विगत दिनों हुई अन्य सड़क दुर्घटना में दो गोवंश बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें से एक गोवंश के सर में गंभीर चोटें आई। जिसके कारण लहूलुहान हो गया। बारुन चौकी के कांस्टेबल हिमांक ने स्थानीय डॉक्टर से घायल गोवंश का इलाज कराने की कोशिश किया। परंतु गोवंश के घायल होने की वजह से छटपटाने के कारण डॉक्टर इलाज नही कर पाए। घटना की सूचना एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह को देने पर उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया  कि घायल गोवंश का समुचित इलाज क

श्रीकृष्ण ने अहंकार रूपी कंस का किया वध-कथा व्यास डॉ विनय शास्त्री

Image
श्रीकृष्ण ने अहंकार रूपी कंस का किया वध-कथा व्यास डॉ विनय शास्त्री बल्दीराय के बघौना बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन महाराज की कथा में उमङ रहा जन सैलाव सुल्तानपुर जिले के तहसील बल्दीराय क्षेत्र अंतर्गत बघौना बाजार में परीक्षित सिद्धनाथ शुक्ल बिसावां वाले के निज आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में वाराणसी से पधारे कथा व्यास डॉ विनय शास्त्री ने कंस वध की कथा सुनाई। साथ ही कर्मकांड के मर्मज्ञ देवेन्द्र जी तथा आनन्द जी ने अपने अभूतपूर्व सहयोग से कथा में चार चांद लगा दिए। कथा व्यास ने कहा कि कंस राज दरबार में अक्रूर को बुलाकर श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा लाने का आदेश दिया। अक्रूर अपने साथ श्रीकृष्ण और बलराम को मथुरा लेकर आए। कुवल्या पीठ नामक हाथी श्रीकृष्ण को मारने के लिए उन पर हमला करता है। श्रीकृष्ण हाथी को मार देते हैं। कंस के इशारे पर काम, क्रोध रूपी पहलवान मुष्टिक और चारुण एक साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला करते हैं। श्रीकृष्ण और बलराम इन पहलवानों को मौत के घाट उतार देते हैं। कंस जैसे ही श्रीकृष्ण को मारने के लिए झपटता है तो वह उसे जमीन पर पटक कर उसका वध कर देते हैं। क

प्रदेश अध्यक्ष ने की शिक्षामित्रों से अपील

Image
  प्रदेश अध्यक्ष ने की शिक्षामित्रों से अपील गोंडा। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने अपील की है कि अयोध्या में होने वाले यज्ञ का समय जो निश्चित है उसी समय पर यज्ञ हो उसमें आदरणीय श्री राजू दास महाराज जी महंत हनुमान गढ़ी का जो भी निर्देश होगा उसका उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में पालन करने के लिए तैयार हूं । शिक्षामित्रों की मनोदशा को समझते हुए शिक्षामित्रों के सहमति असहमति में ही उनकी भावनाओं को समझ कर के हम ने यज्ञ का समर्थन किया और हमारे संघर्ष का समय है इसलिए मैं पुनः निवेदन करता हूं कि पूरे प्रदेश के सभी शिक्षामित्र व आयोजक मंडल  यदि अपने आप को असहज महसूस करते हैं तो निश्चित रूप से जो भी जिम्मेदारी हो वह मुझे वाहन करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह यज्ञ 16 से 21 होनी चाहिए क्योंकि प्रदेश का शिक्षा मित्र पूरी तरह से आशान्वित है ।  यदि शिक्षामित्रों को गुमराह करके इस समय को सरकार बढ़ाने के काम चल रहा हो तो उसमें मैं कुछ कहना नहीं च

पीसीएस अधिकारी संजीव यादव ने बल्दीराय एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया

Image
  पीसीएस अधिकारी संजीव यादव ने बल्दीराय एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया बल्दीराय सुलतानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । बल्दीराय तहसील में नवागत पीसीएस अधिकारी संजीव यादव ने एसडीएम का कार्यभारआज ग्रहण कर लिया ।उपजिलाधिकारी राजेश सिंह के स्थानांतरण से एक हफ्ते से पद रिक्त था।संजीव यादव वर्ष 2016 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाया जाएगा।समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

नवरात्रि में पांच रवियोग के साथ सौभाग्य योग और वैधृति योग का बन रहा संयोग: पं बृजेश पाण्डेय

Image
शारदीय नवरात्र आज 7 अक्टूबर से प्रारम्भ नवरात्रि में पांच रवियोग के साथ सौभाग्य योग और वैधृति योग का बन रहा संयोग: पं बृजेश पाण्डेय   गोरखपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क । विद्वत जनकल्याण समिति के केन्द्रीय महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के अनुसार अश्विन शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ हो रहा हैं. आज 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से मां शैलपुत्री के पूजन से नवरात्रि प्रारंभ होगें. इस बार के नवरात्रि खास माने जा रहे हैं, कारण है कि नवरात्रि में पांच रवियोग के साथ सौभाग्य योग और वैधृति योग बन रहा है. इस वहज से इस नवरात्रि नए कार्यों की शुरुआत शुभ रहेगी. दुर्गा मां का जातकों को आशीर्वाद प्राप्त होगा और शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी पण्डित जी ने बताया कि एक ही दिन में दो तिथियां पड़ने से शारदीय नवरात्रि 8 दिन तक चलेंगे. 9 अक्टूबर दिन शनिवार को तृतीया सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, इसके बाद चतुर्थी शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 10 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 5 बजे तक रहेगी.इस बार देवी मां के पूजन की शुरुआत गुरुवार के दिन से

सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गलत फोटो शेयर करने पर युवक पर केस दर्ज

Image
  सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गलत फोटो शेयर करने पर युवक पर केस दर्ज सुल्तानपुर। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क। सोशल मीडिया फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने एवं गलत ढंग से फोटो शेयर करने के आरोपी के विरुद्ध भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्दीराय मुकेश अग्रहरि आदि की तहरीर पर थाना बल्दीराय पुलिस ने मामला दर्ज किया। मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोप है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व गलत ढंग से मुख्यमंत्री का फोटो शेयर किया गया है। थानाध्यक्ष प्रभा कांत तिवारी ने बताया कि मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि की तहरीर पर मनीष यादव निवासी लहुरेपुर,थाना बल्दीराय के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

संकट आने पर भगवान करते हैं भक्त की रक्षा: अनूप ठाकुर जी महाराज

Image
  संकट आने पर भगवान करते हैं भक्त की रक्षा: अनूप ठाकुर जी महाराज हरदोई। डीकेएस टीवी न्यूज़ नेटवर्क ।  जिला हरदोई के ग्राम सुहेड़ी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथाव्यास अनूप ठाकुर जी महाराज ने ध्रुव, भरत, प्रह्लाद चरित्र, नृसिंह अवतार की कथा सुनाई भक्त ध्रुव की कथा सुनाते हुए कहा कि महाराज उत्तानपाद के दो पत्नियां सुनीति और सुरूचि थी दोनों की कथा सुनाते हुए कहा कि जिस मनुष्य का मन सुंदर रूचि में लग गया हो उसका मन सुनीति में नहीं लग सकता है। सुरूचि के कारण महाराज उत्तानपाद को ध्रुव जैसा पुत्र अपमानित होकर जंगल मे भगवान का तप करने चला जाता है। मनुष्यों को चाहिए सुरुचि में मन न लगाकर सुनीति में मन लगावें। ध्रुव के पिता का सौतेला व्यवहार, बाल मन में वैराग्य उत्पन्न होने व तपस्या के लिए वन चले जने का प्रसंग सुनाया, ध्रुव जी ने वर में भगवान से राजा के सिहासन से ऊंचा स्थान मांगा साथ ही अनूप महाराज ने प्रहलाद की कथा के वृतांत को सुनाते हुए कहा कि भक्त पर संकट आने पर भगवान भक्त की रक्षा करने के लिए दौड़े चले आते हैं। भक्त के प्रति भगवान का स्नेह अपार होता है और