Posts

Showing posts from June, 2023

बीएसी अंतिम वर्ष में पंकज, सृजन व प्राची आर्या अव्वल

Image
  बीएसी अंतिम वर्ष में पंकज, सृजन व प्राची आर्या अव्वल कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने की बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की घोषणा  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएसी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक सहित महाविद्यालयों के अधिष्ठाता के साथ ऑनलाइन जुड़कर रिजल्ट की घोषणा की। कुलपति ने अव्वल स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।                   आजमगढ़ के कोटवा में संचालित कृषि महाविद्यालय के बीएसी फाइनल वर्ष में कुल 61 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पंकज कुमार शर्मा प्रथम स्थान, सौरभ त्रिपाठी द्तीय और प्रिया शुक्ला ने तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कृषि महाविद्यालय बीएससी ...

मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न

Image
  मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 179 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। भगवान श्री राम के विवाह के समय से ही शुरू हुआ सामूहिक विवाह की प्रथा -लल्लू सिंह रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम 179 जोड़ों की शादी हुई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र से 72, अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र से 69, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र से 34 व नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र से चार सहित कुल 179 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थाम परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह की योजना मुख्यमंत्री योगी जी ने गरीबों की सुविधा एवं सम्मान के लिए शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सामूहिक विवाह की शुरुआत भगवान...

भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन

Image
  भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संवाद  किया, मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह की अगुवाई में बूथ प्रमुख एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना । प्रधानमंत्री ने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है, उनके ही एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया इस पर कभी चर्चा नहीं हुई, आज भी उन्हें बराबरी का हक नहीं मिलता उन्हें नीचा और अछूत समझा जाता है। यह सब पिछड़े हैं इनके साथ भेदभाव हुआ है हमने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ इनका भी विकास किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने दल के लिए जीते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार कमीशन की मलाई खाने का, कट मनी का हिस्सा मिलता है ।उनका रास्ता तुष्टीकरण वोट ...

अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, तहसील में कामकाज ठप

Image
  अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, तहसील में कामकाज ठप एसडीएम एवं उनके पेशकार का तहसील से ट्रांसफर की जिद पर अड़े नाराज अधिवक्ता आंदोलन के चौथे दिन सादे कागज की तलाश में भटकते रहे लोग अधिवक्ताओं का कलम बंद हड़ताल चौथे दिन भी रहा जारी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और उनकेे पेशकार के तहसील से स्थानांतरण की जिद ठान ली है। आंदोलन केेे चौथे दिन भी मिल्कीपुर तहसील में पूूूरी तरह से कामकाज ठप रहा। बता दें कि 3 दिन पूर्व बीते शुक्रवार को मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेेे पेशकार की कार्यशैली से नाराज होकर विरोध जुलूस निकाला था तथा तहसील प्रशासन सहित एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। अधिवक्ताओंं का आरोप है कि तहसील परिसर स्थित एसडीएम न्यायालय की पत्रावलियां एसडीएम के आवास पर रखी जाती है जहां दलालों का पूरी तरह से वर्चस्...

पारंपरिक तरीके से मनाएं बकरीद का त्योहार : थानाध्यक्ष

Image
  पारंपरिक तरीके से मनाएं बकरीद का त्योहार : थानाध्यक्ष रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पवित्र सावन माह एवं बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को बल्दीराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि परंपरा से हटकर कोई काम नहीं होगा और पारंपरिक तरीके से इस त्योहार को मनाया जाए।त्योहार पर गांव में शांति व्यवस्था बनी रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। त्योहार पुरानी परंपराओं पर ही मनाया जाए। सोशल मीडिया से हर गतिविधि पर प्रशासन की पूरी तरह से निगाह बनी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और बकरीद का त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार ही मनाएं।इस मौके पर वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा, देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,दारोगा सगीर अहमद,आचार्य सूर्यभान पांड़े, विशाल शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रदीप पांडे,नरेन्द्र अग्रहरि,हाजी मोईन बाबा,राजधर शुक्ला,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,मोहम्मद नकी,प्रधान प्रतिनिधि मतलूब अली,फैयाज अहमद प्रधान मोहम्मद...

संचारी रोग और दस्तक अभियान को सफल बनाएं ग्राम प्रधान : बीडीओ

Image
संचारी रोग और दस्तक अभियान को सफल बनाएं ग्राम प्रधान : बीडीओ एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय ब्लॉक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में बीडीओ बल्दीराय सत्य नारायण सिंह ने अलग-अलग विभागों की ओर से अभियान के प्रति तैयार की गई योजनाओं के बारे में जानकारी ली। पंचायतीराज विभाग की ओर से गांव में अभियान चलाकर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टोलियों का गठन करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय से डॉ गया प्रसाद यादव व डॉ एसपी सिंह ने टीकाकरण अभियान के साथ अन्य कार्यों के बारे में बताया। बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलेगा।कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत दयावंत सिंह।बैठक में प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्...

कृषि विज्ञान केंद्रों पर करें मोटे अनाज की खेती- कुलपति

Image
 कृषि विज्ञान केंद्रों पर करें मोटे अनाज की खेती- कुलपति के वी के अध्यक्षों के साथ कुलपति ने की समीक्षा बैठक कृषि विज्ञान केंद्रों पर नजर आएंगी विवि की विकसित प्रजातियां  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हाईटेक हाल में संपन्न हुई।   दौरान समस्त कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष/ वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ कुलपति ने बैठक कर कार्यों की समीक्षा की साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सभी केंद्रों पर मोटे अनाज की खेती एवं मूल्य संवर्धन पर विशेष जोर दिया।      बैठक में कुलपति ने समस्त अध्यक्षों को कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने केंद्राध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वैज्ञानिक अपने-अपने केंद्रों पर विश्वविद्यालय की आंवला, बेल, बेर एवं हल्दी की प्रजातियों को अवश्य लगाएं। धान की रोपाई एवं खरीफ क...

एसडीएम मिल्कीपुर एवं थानाध्यक्ष इनायतनगर पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

Image
  एसडीएम मिल्कीपुर एवं थानाध्यक्ष  इनायतनगर पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप  जिलाधिकारी एवं एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की उठाई मांग  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । थाना कोतवाली इनायत नगर सारी चुमना निवासिनी महिला सुषमा मिश्रा पत्नी स्वर्गीय राममूर्ति मिश्रा अधिवक्ता ने जिलाधिकारी अयोध्या एवं एसएसपी अयोध्या को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 22 जून को प्रार्थिनी किसी  आवश्यक काम से बाहर गई हुई थी शाम करीब 5:00 गांव में एक विवादित निर्माण को को गिराने जेसीबी  के साथ एसडीएम महोदय तथा थानाध्यक्ष इनायतनगर मैं पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घर पर मेरी लड़कियां अपनी नौकरी की पढ़ाई कार्य घर के अंदर कुंडी बंद कर  रही थी ।विपक्षी जयकुमार पुत्र विकास के इशारे पर इनायत नगर थानाध्यक्ष आकर दरवाजा पीटने लगे । मेरी लड़कियो ने दरवाजा खोल दिए। उसके बाद साथ में रही महिला सिपाही ने लड़कियों का दो एंड्राइब मोबाइल छीन लिया तथा किताबों को फाड़ कर नष्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद मै...

डेढ़ महीने से मरीजों को नहीं मिल रहा भोजन रसोई पर लटका मिला ताला

Image
  डेढ़ महीने से मरीजों को नहीं मिल रहा भोजन रसोई पर लटका मिला ताला रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।   सीएचसी खंडासा पर पिछले डेढ महीने से आने वाले मरीजों को भोजन  नहीं मिल रहा है और मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का भी कोई अता पता नहीं है भोजन तैयार करने के लिए बनाए गये रसोईघर  पर ताला लटक रहा है और वहां गंदगी का साम्राज्य दिखाई पड़ रहा है इस संबंध में सीएचसी खंडासा में भर्ती मरीजों से जब  बात की गई तो उनका कहना था कि हमें किसी प्रकार का भोजन व नाश्ता नहीं दिया गया है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खंडासा डॉ आनंद सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या को मौखिक रूप से अवगत कराया गया था जिसके बाद उन्हें पत्र भी लिखा गया है भोजन निर्माण के लिए जिम्मेदार एजेंसी के कर्मचारियों को भी अवगत करा दिया गया है वही भोजन व्यवस्था को देखने वाले आशीष वर्मा बीएमएम ने बताया कि संबंधित स्वयं सहायता समूह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र ही दूसरे लोगों को काम सौंप कर ...

शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए गोरखपुर से लखनऊ तक निकलेगी पदयात्रा

Image
 शराब मुक्त प्रदेश बनाने के लिए गोरखपुर से लखनऊ तक निकलेगी पदयात्रा  पदयात्रा निकालकर शराब मुक्त प्रदेश की होगी मांग प्रदेश में जहरीली शराब पीने से लाखों मौतें हुई हैं; अख्तर हुसैन रिपोर्ट: बेचन सिंह        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । पांच सौ का संगठन अखिल भारतीय एनजीओ महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शराब मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से आगामी 2 जुलाई 2023 को 11:00 बजे कचहरी चौराहा स्थित अंबेडकर चौक गोरखपुर से लखनऊ तक पदयात्रा निकालेंगे । इस दौरान रास्ते में जो भी पुलिस चौकी जिला मुख्यालय पड़ेगा वहां के संबंधित उच्चाधिकारियों को शराब मुक्त प्रदेश बनाने संबंधी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा ।     यह जानकारी अखिल भारतीय एनजीओ महामंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताई । आगे श्री हुसैन ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब और देसी शराब के कारण उत्तर प्रदेश में लाखों मौतें हुई हैं । जहरीली शराब पीकर जब कोई व्यक्ति मारता है तो अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ जाता है, बच्चे अनाथ हो जाते ह...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सघन जनसंपर्क जाना हालचाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Image
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सघन जनसंपर्क जाना हालचाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां  रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज इसौली विधानसभा के मंडल बल्दीराय में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि के नेतृत्व में विभिन्न बूथों पर गांव गांव एवं घर घर भाजपा कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं एवं 9090902024 नंबर पर मिस कॉल के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं। मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने बताया कि मंडल के सभी 85 बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस महा अभियान में लगकर मोदी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाकर लोगों से पुनः 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत से भाजपा सरकार लाने की अपील कर रहे हैं। मंडल प्रभारी राम नरायण उपाध्याय ने कहा कि जनता मोदी सरकार से काफी प्रभावित है, लोग स्वयं फिर से भाजपा को वोट देने की बात कह रहे हैं। जिससे साफ स्पष्ट है कि 2024 में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बन रह...

कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विवि के सात छात्र हुए चयनित

Image
  कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विवि के सात छात्र  हुए चयनित रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय डायरेक्टरेट ऑफ प्लेसमेंट द्वारा दयाल एक्वा साइंसेस में सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। इस दौरान कुल सात छात्रों का चयन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सातों छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।           चयनित सभी सात छात्र मत्स्यकी महाविद्यालय से हैं। दयाल ग्रुप हेतु चयन प्रक्रिया में कुल 19 छात्रों ने प्रतिभाग किया। दयाल ग्रुप से पहुंचे डॉ डी.के पांडेय एवं मैनेजर एचआर मेघा वाजपेई ने लिखित परीक्षा कराई उसके बाद साक्षात्कार आयोजित किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डीके द्विवेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों में आत्मसंयम एवं आत्मविश्वास जरूरी है। कड़ी मेहनत एवं लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। डायरेक्टरेट ऑफ प्लेसमेंट के निदेशक डॉ डी. नियोगी ने ...

बlएफ व एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को अनुदान पर दिए गए हरे चारे के बीज व प्रशिक्षण

Image
  बlएफ व एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को अनुदान पर दिए गए हरे चारे के बीज व प्रशिक्षण रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तिरहुत के ग्राम सचिवालय पर बा एफ् एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को व पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 80 प्रतिशत अनुदान पर हरे चारे के बीज को किसानों पशुपालकों को वितरित किया गया। जिससे क्षेत्र के चयनित किसान लाभान्वित हुए बा एफ एचडीएफसी के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत चयनित पशुपालकों को तकनीकी विशेषज्ञ व जोनल अधिकारी दिनेश शुक्ला द्वारा टीकाकरण व हरे चारे के बारे में बताया गया इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार चतुर्वेदी तथा केंद्र प्रभारी तिलकराम वर्मा सहित चयनित किसान उपस्थित रहे इस योजना के तहत तमाम चयनित किसान व पशुपालक लाभान्वित हुए जिसकी क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।

एसडीएम व पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, लगाए मुर्दाबाद के नारे

Image
एसडीएम व पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, लगाए मुर्दाबाद के नारे। आक्रोशित अधिवक्ताओं का हुजूम अपनी तरफ आता देख एसडीएम आवास छोड़ पैदल भाग निकले।  एसडीएम व उनके पेशकार के स्थानांतरण तक अधिवक्ताओं ने शुरू की कलम बंद हड़ताल।  रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील के एसडीएम व उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को लामबंद होकर कार्य बहिष्कार करते हुए मीटिंग की जिसके बाद जुलूस निकाला। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला और एसडीएम तथा तहसील प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन शुक्ला ने बताया कि एसडीएम न्यायालय मिल्कीपुर से विगत 6 माह से लगभग दो सौ फाइल गायब है। एसडीएम का कोर्ट तथा उनका आवास पूरी तरह से दलालों का अड्डा बन गया है। कोर्ट का सारा काम काज एसडीएम तथा पेशकार की मिलीभगत से अब एसडीएम आवास पर ही संचालित किया जा रहा है। कोर्ट पर हमेशा ताला लगा रहता है। उन्होंने बताय...

शॉर्ट सर्किट से जीवन स्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग

Image
  शॉर्ट सर्किट से जीवन स्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग  20लाख रुपये का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर पाया काबू रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । तहसील क्षेत्र के  कस्बा कुमारगजं  के जीवन स्वीट्स एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई बताई जा रही है। दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया ।  कस्बा कुमारगंज के खंडासा मोड़ पर हुए अग्निकांड में लगभग बीस लाख रुपये का सामान जल गया। अग्निशामक में प्रभारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला, चालक दिनेश मिश्रा, कांस्टेबल सुशांत दीक्षित, मनमोहन सिंह, विकास कुमार, चंद्र भूषण यादव उत्तम राजवंशी ने एनडीए विश्वविद्यालय की फायर ब्रिगेड टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  कस्बा कुमारगंज रामनगर निवासी विशाल कुमार पुत्र जगजीवन प्रसाद खंडासा मोड़ के पास जीवन स्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर चला रहे थे। शुक्रवार की भोर अचानक से दुकान से धुआं उठने लगा...

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत छात्र छात्राओ को दिए गए टेबलेट

Image
  स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण  योजना अन्तर्गत छात्र छात्राओ को दिए गए टेबलेट । टेबलेट पाकर  छात्र  छात्राओं  के खिले चेहरे रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्थानीय रामदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय हैरिंग्टनगंज  अयोध्या में एमए अंतिम वर्ष के  87  पात्र छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री संजय यादव ने छात्रों को इसके सकारात्मक उपयोग के ऊपर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के यादव ने सभी छात्र छात्राओं को तकनीकी  शिक्षा मे महत्व विषय पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रशासक श्री ज्ञान सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संदीप कुमार श्री बृजेश कुमार बलराम श्रीमती कंचन यादव आदि उपस्थित रहे।

रसूखदार ग्राम प्रधान के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना

Image
  रसूखदार ग्राम प्रधान के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना  दर्जनों हरे पेड़ काटकर उठा ले जाने के बावजूद भी प्रधान पर नहीं हुई कार्यवाही  पीड़ित ने 21 जून को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत किनौली पूरे राजाराम मे दर्जनों आम व जामुन के हरे पेड़ों को जबरन काटकर सड़क निर्माण की शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी महोदय से करते हुए अपने पेड़ों का मुआवजा दिलाने प्रधान पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।पीड़ित किसान रामदास का आरोप है कि प्रार्थी की गाटा संख्या 1073,व 1075 मे दर्जनों पेड़ आम व जामुन के लगाए थे जिसे दबंग ग्राम प्रधान पति धर्मचंद यादव द्वारा दबंगई के बल पर जबरन काट कर उठा ले गए तथा खतौनी में जेसीबी लगाकर जबरन सड़क निर्माण कर आरसीसी लगवा दिया।  जिसकी शिकायत पीड़ित किसान रामदास द्वारा एसडीएम मिल्कीपुर और थाना प्रभारी इनायतनगर को लिखित दी गई थी लेकिन रसूखदार प्रधान के आगे तहसील प्रशासन व पुलिस ने कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा ।ज...

विश्व संगीत दिवस पर नलिनी सिन्हा हुई सम्मानित

Image
  विश्व संगीत दिवस पर नलिनी सिन्हा हुई सम्मानित रिपोर्ट: बेचन सिंह         गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । कुंती देवी व राजपति देवी (केआर) सेवा मंडल व सरगम संगीत विद्यालय के तत्वावधान में विश्व संगीत दिवस के अवसर पर बुधवार को शास्त्रीय संगीत की वरिष्ठ कलाकार नलिनी सिन्हा को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, श्रीफल आदि भेंट किया गया ।  बसंतपुर स्थित एक सभागार में सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत कुंती देवी व राजपति देवी (केआर) सेवा मंडल की संरक्षक विनीता गुप्ता ने नलिनी को तिलक लगा कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात संगीत विद्यालय के निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र प्रदान किया। इसी क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया । इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर विनीता गुप्ता ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है नलिनी सिन्हा नवोदित कलाकारों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दीक्षा दे रही हैं। संगीत का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा। संगीत ना केवल कानों में रस घोलने का काम करत...

कृषि विवि में दो हजार 800 लोगों ने किया योग

Image
  कृषि विवि में दो हजार 800 लोगों ने किया योग - प्रगतिशील किसान व पदमश्री विभूषित रामशरण वर्मा रहे मुख्यअतिथि, कुलपति व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने बांटे दो हजार पौधे  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल मैदान में एक अलग नजारा दिखा। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक साथ 2800 लोगों ने एक साथ योग किया। दिलचस्प बात यह रही कि इस मौके पर बाराबंकी के प्रगतिशील किसान एवं पदमश्री से विभूषित रामशरण वर्मा को कुलपति ने मुख्यअतिथि बनाया। उन्होंने भी कुलपति के साथ योग किया और प्रतियोगिता के प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने तुलसी व सहजन के दो हजार पौधे भी बांटे साथ ही योग के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने की बात कही।              कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथि प्रगतिशील किसान व पदमश्री से...

संचारी रोग से बचाव के लिए करें जागरूक : उप जिलाधिकारी

Image
  संचारी रोग से बचाव के लिए करें जागरूक : उप जिलाधिकारी  रिपोर्ट: राहुल मिश्र सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बल्दीराय उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को तहसील परिसर में बैठक हुई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी को पूरे मनोयोग से अभियान को सार्थक करने पर बल दिया। एसडीएम ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक संचारी नियंत्रण अभियान और 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सहयोगी विभाग,आशा,आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करें। बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और बचाव एवं उपचार संदेश के प्रसार में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है।

पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का बयान, मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित

Image
  पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का बयान, मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है । नरेंद्र मोदी की वजह से विश्व में भारत वासियों का सम्मान बढ़ा है । केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर रविवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाएं गिनाई । पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि गरीब कल्याण और गरीब सशक्तिकरण के लिए यह सरकार काम कर रही है। शोषित वंचितों को उनका अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री ने जंग छेड़ी है । सबका साथ सबका विश्वास के साथ संपूर्ण देश के विकास के लिए सरकार काम कर रही है ।  तकनीक के क्षेत्र में हम लोग पहले बहुत पीछे थे । लेकिन 9 वर्षों में हम इस दिशा में काफी आगे बढ़ गए हैं अब भारत की पहचान आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है ।  उन्होने ने बताया कि अयोध्या को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार गरीबों तक मु...

कुमारगंज में समाजसेवी ने लगवाया निशुल्क जल प्याऊ

Image
  कुमारगंज में समाजसेवी ने लगवाया निशुल्क जल प्याऊ। रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शशांक फाउंडेशन की तरफ से नगर पंचायत कुमारगंज कस्बा स्थित खंडासा मोड़ पर निशुल्क ठंडे पानी का जल प्याऊ लगाया गया फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने कहा कि प्यासे को जल पिलाना बहुत ही पुनीत कार्य है गर्मी के मौसम में राहगीरों को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए हमारे मन में विचार आया कि राहगीरों के लिए शीतल जल की समुचित व्यवस्था की जाए उन्होंने यह भी कहा कि जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है हमारा मकसद भीषण गर्मी व तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है।  युवा समाजसेवी शशांक पाण्डेय ने लोगों से अपील की जल को संरक्षित करें और बेवजह पानी बर्बाद ना करें नहीं तो आने वाले समय में भारी जल संकट का सामना करना पड़ेगा। युवा समाजसेवी शशांक पाण्डेय ने पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात अपने आवास पर सुनी साथ ही क्षेत्र के अन्य लोग भी कार्यक्रम में शामि...

मिल्कीपुर के धमथुवा ग्राम पंचायत में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

Image
  मिल्कीपुर के धमथुवा ग्राम पंचायत में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर   शिविर में 110 मरीजों का हुआ सफल स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाओं का वितरण रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी   मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमथुवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर ग्राम पंचायत धमथुवा के ग्राम प्रधान मो मुस्लिम के देखरेख में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में आशा राज हॉस्पिटल भरतपुर सरियावा जनपद अयोध्या के प्रतिष्ठित डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह एमबीबीएस फिजिशियन द्वारा सफल स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में कमर दर्द ,पेशाब में जलन, टाइफाइड बुखार ,मलेरिया बुखार ,डेंगू बुखार ,ब्लड प्रेशर ,शुगर, गैस्ट्रिक, सांस की बीमारी, कमजोरी, अनिद्रा ,भूख ना लगना, हाथ पैर में दर्द ,खून की कमी, ब्लड प्रेशर की जांच ,शुगर की जांच ,लीवर की जांच की गई शिविर के व्यवस्थापक डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों ने अपना उपचार एवं जांच कराया शिविर में आए मरीजों का इलाज जांच एव...

कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने संभाला पदभार

Image
  कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने संभाला पदभार  - कृषि विश्वविद्यालयों के इतिहास में दूसरी बार कुलपति नियुक्त होने वाले प्रदेशभर में पहले कुलपति बने डा. बिजेंद्र सिंह  सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया सम्मानित   रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को नियमित कुलपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। डा. सिंह अपना पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद अब दोबारा अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। कृषि विश्वविद्यालयों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब प्रदेश में किसी कुलपति को दूसरी बार नियमित कुलपति के लिए कुलाधिपति ने नियुक्त किया है। इस अवसर पर कुलपति को बधाई देने के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।        सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के लगातार कुशल मार्गदर्शन में एवं आप सभी के परिश्रम से इस विश्ववि...

व्यक्ति का चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी - पंकज जी महाराज

Image
  व्यक्ति का चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी - पंकज जी महाराज रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के मुख्यालय, मथुरा से निकली 27 दिवसीय शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा गोरखपुर जनपद के प्रत्येक ब्लाक में दो-दो स्थानो पर आपसी सौहार्द, परस्पर प्रेम, चरित्रोत्थान, आत्म कल्याण तथा अच्छे समाज के निर्माण का सन्देश 40 स्थानों पर सुनाने के बाद सन्त कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बीकापुर, खजुरहट होते हुये जब मिल्कीपुर ब्लाक के अन्तर्गत पलिया लोहानी अपने 24वें पड़ाव पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़े, फूल-मालाओं के साथ पूरे काफिले का स्वागत किया। सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए महाराज जी ने कहा कि मिली नर देह यह तुमको, बनाओ काज कुछ अपना। पचो मत आय यहि जग में जानियो रैन का सुपना। मनुष्य शरीर की प्राप्ति परमात्मा का सबसे बड़ा वरदान है। इसे पाकर गृहस्थ आश्रम में रहकर किसी प्रभु प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा से सुरत शब्द (नाम-योग) की साधना का मार्ग लेकर अपनी आत्मा का कल्याण करा लें। यदि जीवन...

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें

Image
  संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें। दिवस में  243 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 9 का निस्तारण। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायत। दिवस में क्षेत्र से 243 शिकायते पेश हुई जिनमें मात्र 9 शिकायतों का निस्तारण एसडीएम द्वारा मौके पर ही करा दिया गया। एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी विभागों को समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। दिवस में रनापुर गांव निवासी वेद प्रकाश यादव ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि निमडी पूरे बेलाभारी गांव के चारागाह भूमि गाटा संख्या 419 पर राजेश कुमार, संजय कुमार आदि कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करके छप्पर आदि रख लिया है। जिसे तत्काल हटवाए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अस्थना पूरे रसौली गांव निवासी सोहबत ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव स्थित जंगल झाड़ी की भूमि पर राजेंद्र चौहान द्वारा छप्पर आदि रखकर कब्जा किया गया...

परशुराम का फरसा एवं भगवान राम के तीर से भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र- जगत गुरु परमहंस आचार्य

Image
  परशुराम का फरसा एवं भगवान राम के तीर से भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र- जगत गुरु परमहंस आचार्य रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के बगल स्थित मां जालपा देवी पर बन रहे परशुराम भगवान के मंदिर की प्रगति को देखने आए अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम एवं परशुराम एक ही है। लेकिन राम एवं परशुराम भक्तों को सियासत करने वाले लोग आपस में बांट रहे हैं। लोग इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं सब लोग जान रहे हैं भगवान राम एवं परशुराम एक ही हैं हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए परशुराम का फरसा एवं भगवान राम का तीर जब एक साथ चलेगा तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय आवश्यकता है कि राम भक्त एवं परशुराम भक्त एकजुट होकर के हिंदू राष्ट्र बनाने का कार्य करें । उन्होंने बढ़ते हुए लव जिहाद धर्मांतरण की बढ़ती बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हिंदू नहीं जागा तो हिंदुत्व खतरे में हो जाएगा। परमहंस आचार्य ने कहां क...

कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विश्वविद्यालय के 17 छात्रों को मिला रोजगार

Image
 कैंपस प्लेसमेंट में कृषि विश्वविद्यालय के 17 छात्रों को  मिला रोजगार    कुलपति ने की चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में जिनेवा क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। 17 छात्रों को सेल्स एक्जीक्यूटिव एवं मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कंपनी द्वारा चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।               विश्वविद्यालय स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ प्लेसमेंट की प्रक्रिया कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के मार्ग दर्शन में प्रारंभ की गई। जेनेवा क्रॉप साइंस के क्षेत्रीय मैनेजर हरिओम शर्मा ने छात्रों का साक्षात्कार लिया तथा छात्रों से प्रभावित होकर 17 छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया। कैंपस प्लेसमेंट में कृषि महाविद्यालय एवं उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के स्नातक...

नौ साल बेमिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

Image
  नौ साल बेमिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन बिना किसी भेदभाव के पात्रों को मिला योजना का लाभ रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के पी.पी कमैचा ब्लाक सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने लाभार्थियों से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की।लंभुआ विधायक ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से आज करोड़ों लोगों को किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, घर-घर शौचालय व उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है। गैस सिलेंडर के लिए पहले लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी, आज गैस सिलेंडर घर-घर बिना किसी परेशानी के पहुंच रहा है। सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए मोदी सरकार सभी जाति-धर्म के लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश गुंडा व माफियाओं से मुक्त हो चुका है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व संयोजक लाभार्थी सम्मेलन संजय...

धूमधाम से होगी दिव्यांग की बेटी की शादी

Image
  धूमधाम से होगी दिव्यांग की बेटी की शादी सांसद मेनका गांधी व डीएम ने किया सहयोग भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र आगे आकर संभ्रांत एवं प्रभावशाली लोगों से करवा रहे हैं मदद ११जून को आएगी बिटिया की बारात रिपोर्ट: राहुल मिश्र  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । दिव्यांग राम बहादुर दुबे की बेटी अमृता का ब्याह कल काफी धूमधाम से होगा। बेटी की शादी का जो अरमान था अब विवाह में प्रबंध वैसा ही हुआ है। डीएम जसजीत कौर ने जहां बेटी के पिता को 11 हजार नगद का सहयोग किया वही सांसद ने 5100 का सहयोग दिया है। इसे पहले भाजपाइयों ने 21 हजार कैश व सामान और सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने 30 हजार का सामान दिया था। डीएम ने दिव्यांग की बेटी को साड़ी, सूट, ट्रॉली बैग, एक गिफ्ट के अलावा 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, मिठाई और एक शाल भी भेंट किया है।धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत रामनगर पूरे चेती ग्राम सभा के दिव्यांग राम आचार्य के पांच बेटियां हैं,दो की वो पहले शादी कर चुके हैं। तीसरे नंबर की बिटिया अमृता का उन्होंने ब्याह तय कर दिया है। 11 जून को बारात आना है। राम आचार्य दुबे गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण दोन...

समाधान दिवस में आए 32 मामले,मौके पर 6 शिकायतों का हुआ समाधान

Image
  समाधान दिवस में आए 32 मामले,मौके पर 6 शिकायतों का हुआ समाधान रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । थाना समाधान दिवस पर बल्दीराय पहुंचे डीएम व एसपी ने पीड़ितों की शिकायतों को सुना। इस दौरान बल्दीराय में 32 फरियादियों के मामले दर्ज हुए।मौके पर 6 शिकायतों का हुआ समाधान।शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सबसे पहले शिकायतें सुनने बल्दीराय पहुंचे। यहां जन सुनवाई कर रहे अधिकारियों को डीएम ने शिकायतों का निस्तारण पक्षकारों की सहमति के आधार पर पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि भूमिधरी विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व कर्मी संयुक्त तौर पर स्थलीय मौका मुआयना कर समस्या का निस्तारण करें।इस मौके पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र,कानूनगो कुवंर बहादुर यादव,शीतला प्रसाद,देव नारायण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

- ग्रामीण महिलाओं ने सीखे योग के आसन

Image
  - ग्रामीण महिलाओं ने सीखे योग के आसन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जोरियम गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने योग के विभिन्न आसन को जाना।                सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी ने कहा कि अगर इंसान प्रतिदिन योग करे तो वह हर प्रकार की बीमारी से मुक्त रह सकता है। योग करने से व्यक्ति शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।खाद्य एवं पोषण विभाग की विभगाध्यछ डा. साधना सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को योग को अपने जीवनशैली में शमिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। योग शिक्षक डा. देव नारायण ने विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे ताड़ासन, अर्द्धचन्द्रासन, वृक्षासन, प्राणयाम और कपालभाती का प्रशिक्षण दिया।            इ...