*चित्रकला के जरिए बच्चे उठाएं अपने गांव की समस्याएं, हम कराएंगे निदान : सांसद*
*जिले में अवैध आरा मशीन,भठ्ठें व पशु हाट को बंद कराने का दिशा की बैठक में मेनका ने दिया निर्देश* *जो ग्राम प्रधान साफ कराएंगे जलाशय, बनाएंगे वन ,उन्हें हम देंगे सौगात,करेंगे सम्मानित: सांसद मेनका* *चित्रकला के जरिए बच्चे उठाएं अपने गांव की समस्याएं, हम कराएंगे निदान : सांसद* सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सुल्तानपुर विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक में 41 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा की। विधायकों व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के साथ की गई बैठक में अवगत कराया कि जिले में 160 गांव में मेहंदी की खेती की जा रही है,उन्होंने बताया कि 4 लाख 39 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत 6173 इज्जत घर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण पेयजल योजना में 5 नलकूप स्थापित कर दिए गए हैं। सांसद श्रीमती गांधी ने 36 करोड़ रुपए की लागत से शास्त्रीनगर में बनाई गई पेयजल टंकी का प्रयोग न किए जाने एवं शास्त्रीनगर...