Posts

Showing posts from November, 2022

सर्वसम्मति से महामंत्री पद पर मानवेंद्र त्रिपाठी को मनोनीत किया गया

Image
  सर्वसम्मति से महामंत्री पद पर मानवेंद्र त्रिपाठी को मनोनीत किया गया रिपोर्ट:बेचन सिंह         गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन की एक अतिआवश्यक बैठक शाहपुर स्थित रेंपस के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर के चर्चा हुई । बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव ने किया । बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी  मानवेंद्र त्रिपाठी को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का महामंत्री मनोनीत किया गया । बाकी पदाधिकारी यथावत बने रहेंगे । चुनाव से पूर्व निवर्तमान महामंत्री आसिफ जहीर ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला तदुपरांत मानवेंद्र ने गोरखपुर रंगमंच के विकास एवं संरक्षण के लिए अपने विचारों को व्यक्त किया इस अवसर पर एसोसिएशन के रविंद्र रंगधर ,श्रीनारायण पांडेय, आसिफ जहीर ,अजीत प्रताप सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे ।

मिल्कीपुर के खिलाड़ी अमन ने जीते कई मेडल

Image
  मिल्कीपुर के खिलाड़ी अमन ने जीते कई मेडल। शानदार प्रदर्शन पर अनुदेशक संघ ने किया सराहना। रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । जिला मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मकबरा पर आयोजित परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मिल्कीपुर के खिलाड़ी अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते।मिल्कीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कहुवा के छात्र अमन ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल,100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, लंबी कूद में सिल्वर मेडल तथा लक्ष्मी ने लंबी कूद ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।इन खिलाड़ियों को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया।बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने खेल अनुदेशक वीरेंद्र कुमार को दिया है।अनुदेशक संघ के अध्यक्ष अमित सिंह,वकार अहमद,बिपिन सिंह आदि अनुदेशकों के अलावा मिल्कीपुर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह,अजय भारत सिंह,अभिषेक यादव आदि ने भी शानदार प्रदर्शन करने पर इन बच्चों के साथ -साथ प्रशिक्षक खेल अनुदेशक वीरेंद्

चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया

Image
  चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया। दहेज प्रथा के ऊपर नाटक कर बच्चों ने चेतना शून्य समाज में संदेश दिया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या) आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित चंद्रभान गुप्त इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाराबंकी के एमएलसी अंगद कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल रहे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया।इसके बाद इंटर कॉलेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा उपस्थिति आगंतुकों का मन मोह लिया।इंटरकालेज के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से दहेज प्रथा के ऊपर नाटक कर चेतना शून्य समाज में संदेश देने का कार्य किया।वार्षिकोत्सव के मौके पर इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़,कबड्डी आदि खेलों का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक गोपालजी गुप्ता तथा संचालन प्रिंसिपल शिवांगी

कृषि विश्वविद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ, 80 का नामांकन

Image
 - कृषि विश्वविद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ, 80 का नामांकन - 80 छात्र-छात्राओं ने एनसीसी में कराया नामांकन रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में नेशनल कैडेट कोर के पाठ्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह एवं एनसीसी के यूपी- 65 बटालियन के कमांडिंग अधिकारी ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा झंडारोहण भी किया।  इस अवसर पर विवि में 80 छात्र-छात्राएं एनसीसी में अपना नामांकन कराया। यह छात्र-छत्राएं क एनसीसी  के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे।           इस अवसर पर बोलते हुए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट खुलने से जहां एक तरफ विश्वविद्यालय की रैंकिंग में इजाफा होगा तो वहीं दूसरी तरफ इसका लाभ पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।। डा. बिजेंद्र ने कहा कि एनसीसी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पैराग्लाइडिंग, डिसास्टर मैनेजमेंट व फर्स्ट एड जैसी क

गोरखपुर से चार बङी खबर

Image
  स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन रिपोर्ट:बेचन सिंह     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन कारखाना मण्डल गोरखपुर ने कारखाना के मुख्य द्वार पर निजीकरण, आउटसोर्सिंग,पदों का सरेंडर,रोस्टर प्वाइंट तथा एनपीएस को लेकर आमसभा की ।जोनल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सत्ता में बैठे यूनियन के लोगों ने एनपीएस ,और निजीकरण पर भारत सरकार के सहमति दी , वो कैसे एनपीएस खत्म करवा सकते हैं वह सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रहे हैं । कारखाना मण्डल मंत्री प्रमोद कुमार गौतम ने कहा कि कारखाना में लगातार निजीकरण हो रहा है, जिससे आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है । हमारी यूनियन ने यह मांग रखी है कि जब तक यूनियन का चुनाव नहीं होता तब तक सत्ता यूनियन की सभी सुविधाएं खत्म की जाए।इस पर श्रम मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस आम सभा में उपस्थित साथी कैलाश विश्वकर्मा,विनय राही ,कपिल साहनी,सुनील धर दूबे, अशोक शर्मा, दूधनाथ, कर्ण कुमार,राम प्रवेश पासवान साधू, मिर्जा बेग,मिराज खान,वेद प्रकाश द्विवेदी,विजय कुमा

सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं मत्स्य पालक

Image
  सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं मत्स्य पालक - विश्व मत्स्य दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मत्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर गडौ़ली गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांव के सामुदायिक तालाब में 5000 मछलियों के बीज भी छोड़े गए।         गोष्ठी को संबोधित करते हुए मत्स्यकि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के गंगवार ने कहा कि आज मछली पालन करके किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से मछली पालने वाले किसानों को 70 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। डॉक्टर गंगवार ने बताया कि सरकार की इस योजना में किसानों को हैचरी लगाने के लिए पंप सेट, बीज उत्पादन यूनिट, दवा, उर्वरक, मछली दाना, बीज आदि के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।       सहायक प्राध्यापक डॉ शशांक सिंह ने बताया कि मत्स्य पालक

विकास के पैमाने पर अमानीगंज अग्रणी होगा --हरिओम पांडेय

Image
  विकास के पैमाने पर अमानीगंज अग्रणी होगा --हरिओम  पांडेय  रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । अमानीगंज विकास खण्ड, विकास के पैमाने पर अग्रणी विकास खण्ड के रूप में जाना जायेगा, जिले के विकास में  जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं उसमें  अमानीगंज को प्राथमिकता दिलाना मेरी जिम्मेदारी हैं!  उक्त विचार विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने रामनगर चौराहे पर आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में बोलते हुए ब्यक्त किया  भाजपा नेता कृष्ण बिहारी पांडे द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए डॉक्टर पांडे ने कहा कि राजनीत एक सेवा का कार्य और वे अमानीगंज विकासखंड से  चुनाव मे उन्हें मिले प्यार और दुलार के बदले में क्षेत्र को विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे,  समारोह का संचालन विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्याम बहादुर सिंह अन्नू  ने तथा अध्यक्षता कृष्ण बिहारी पांडे  ने की , इस अवसर पर राय पट्टी के प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार सिंह कमलेश पांडे नरेंद्र दुबे सुरेश कुमार शुक्ला विजय प्रताप सिंह गंगा प्रसाद यादव केदारनाथ तिवारी आदि लोगों ने विधाय

अपर जिला अधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्या

Image
  अपर जिला अधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्या , फरियादी उमेश तिवारी बोले न्याय नहीं मिला तो सीएम आवास पर देंगे धरना रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में फरियादियों की शिकायतें आईं। फरियादी सुबह से ही तहसील में पहुंचे। फरियादियों ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उपजिलाधिकारी अमित जयसवाल को अपने दर्द बयां किया। एडीएम एफआर अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम एवं तहसीलदार ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी।  संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 128 शिकायती पत्र आए। इसमें 9 का मौके पर निस्तारण किया गया।    खंडासा थाना क्षेत्र के बकचुना गांव निवासी उमेश कुमार तिवारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने मिलीभगत से अपने दो सगी भौजाई चिमना देवी व शिव कुमारी को गाटा संख्या 1580 में धारा 67 ए का लाभ दिया है। एडीएम एफआर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को जांच

संतान को बनाने में मां का सर्वश्रेष्ठ योगदान - पूजा शास्त्री

Image
  संतान को बनाने में मां का सर्वश्रेष्ठ योगदान - पूजा शास्त्री रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के तेन्धा बाजार में सात दिवसीय भगवत कथा के तीसरे दिन मथुरा वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूजा शास्त्री ने अपने मुखारविंदु से क्षेत्र वासी भक्तजनों को भगवत कथा का रसपान कराया। तेंधा बाजार निवासी व्यापारी दयाराम अग्रहरि के संयोजन में आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन भगवत कथा पर विशेष चर्चा करते हुए कथा व्यास पूजा शास्त्री ने मौजूद श्रोताओं को भक्त प्रहलाद की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि संतान को बनाने में सर्वश्रेष्ठ योगदान माता का होता है। माता चाहे पुत्र को भक्त बना दे, माता चाहे पुत्र को दुष्ट बना दे, माता चाहे पुत्र को अधिकारी बना दे माता चाहे अथवा पुत्र को भिखारी बना दे। इसलिए मां को चाहिए अपनी संतान को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें। माताओं को चाहिए कि घर का माहौल ऐसा बना कर रखें जिसका संतानों पर अच्छा असर पड़े। उन्होंने कथा के तीसरे दिन भगवान श्री कृष्ण के नाना रूपों का विस्तार से वर्णन किया। तीसरे दिवस की भागवत कथा

सदन में गूंजेगा, पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों के वेतन का मुद्दा

Image
  सदन में गूंजेगा, पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों के वेतन का मुद्दा। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । किसी ने सही कहा है... डूबते को तिनके का सहारा मिल जाए तो उसके अंदर फिर से जी उठने की उम्मीद जग जाती है । कुछ ऐसा ही हाल आजकल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या स्थित पशुपालन महाविद्यालय के कर्मियों/ शिक्षकों का हो चला है।  पिछले पांच माह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे ये लोग  हर उस चौखट पर अपनी फरियाद ले कर गए जहां से उन्हें वेतन मिल पाने की उम्मीद थी। लेकिन, इस संकट से उबारने में ऊपर से नीचे तक सभी जिम्मेदार अफसरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। लेकिन कहा जाता है न उम्मीद कभी खत्म नहीं होती। लिहाजा अपनी फरियाद लेकर पशुपालन महाविद्यालय के कर्मचारियों ने मिल्कीपुर विधान सभा के विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद  के दरवाजे पहुंचकर कर्मियों ने विधायक को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में कार्यरत लगभग 165 कर्मचारियों का विगत जुलाई माह 2022 से अब तक वेत

ग्राम पंचायत की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा,तहसील प्रशासन बेखबर

Image
 ग्राम पंचायत की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा,तहसील प्रशासन बेखबर रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर ,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय के किनारे स्थित ग्राम पंचायत बरईपारा की गाटा संख्या 85, 159, 210 की बेशकीमती भूमि पर पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा अबैध कब्जा किया जा रहा है। बेशकीमती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है पर तहसील प्रशासन अनिभिज्ञ हैं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध निर्माण को रोके जाने के बावजूद भी दबंग कब्जेदार जबरन निर्माण करा रहे हैं। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरईपारा गांव के पूर्व प्रधान मंसाराम, शिव भवन, अशोक कुमार सिंह, पप्पू यादव, रामचंद्र यादव आदि लोगों द्वारा अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण को बंद करवा दिया था। लेकिन दबंग कब्जेदारों द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।  क्षेत्रीय लेखपाल रवि यादव का कहना है कि अवैध क

पौधरोपड़ कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
  पौधरोपड़ कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान भारतीय स्टेट बैंक की पिठला शाखा की ओर चलाया गया। इस दौरान स्टेट बैंक के मैनेजर भाष्कर पांडेय ने कृषि विश्वविद्यालय को लगभग 500 फलदार पौधे भी दिए।             भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर भाष्कर पांडेय व बैंक के अन्य कर्मचारियों ने आम, आंवला, बेल, सरीफा व नीबू के फलदार पौधे लगाए। भाष्कर पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। अपने जीवन में हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान भाष्कर पांडेय ने कृषि विश्वविद्यालय को लगभग 500 पौधे भी दिए।            उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक की मौजूदगी में पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा की कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई फलदार पौधे व छायादार पौधे लगाए गए हैं जिससे विश्वविद्यालय के स्वरूप में तेजी से बदलाव आया है

परिषदीय विद्यालय में बच्चों का अधिगम स्तर जांचा

Image
  परिषदीय विद्यालय में बच्चों का अधिगम स्तर जांचा। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर (अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में डायट प्रवक्ताओं ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का अधिगम स्तर जांचा।अयोध्या जिले के डायट प्रवक्ता डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ शिवप्रसाद,डॉ शरीफ अहमद, डॉ जंगजीत, एआरपी मिल्कीपुर सत्येंद्र द्विवेदी आदि ने विद्यालय में पहुंचकर कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय,खेलकूद सामग्री,लर्निंग कॉर्नर, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता,बच्चों का अधिगम स्तर आदि का आकलन व मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। मनोविज्ञान एवं निर्देशन विभाग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रवक्ता डॉ जंगजीत के  निर्देशन में एक सर्वेक्षण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक स्तर की जानकारी के संबंध में कराया गया जिसके आधार पर शिक्षक भविष्य में बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने के साथ-साथ शिक्षण कार्य करेंगे।निरीक्षण के दौरान कक्षा 6,7 और 8 के बच्चों का अधिगम स्तर जानने के बाद प्रवक्ताओं ने बच्चों को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) परीक्षा व राष्ट्रीय आय एवं योग

उपजिलाधिकारी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Image
  उपजिलाधिकारी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण  ग्राम पंचायत पलिया लोहानी में भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर/अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज चैनल ।    उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पलिया लोहानी में विकास कार्यों को देखा।जांच के दौरान विकास विभाग,राजस्व विभाग समेत ग्राम पंचायत में संचालित अन्य विभाग की योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा| ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी से चर्चा करते हुए ग्रामीण अंचल में समावेशी विकास, लैंगिक समानता, स्वयं सहायता समूह, अमृत सरोवर, ग्राम्यांचलो की अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु पर्यटन और समूहों का सर्वांगीण विकास आदि विषयों पर बातचीत किया| उपजिलाधिकारी ने गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और उसके निर्माणकार्य को देखकर संतुष्ट दिखे|इसके पश्चात उन्होंने ओपन जिम एवं मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया जहां पहले से ही गांव के बच्चे वॉलीबॉल खेल रहे थे। इस दौरान उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल का खेल प्रेम जागा और उन्होंने बच्चो संग वॉलीबॉल ख

विदेशों में निर्यात होगा कृषि विवि का प्राकृतिक उत्पाद

Image
  विदेशों में निर्यात होगा कृषि विवि का प्राकृतिक उत्पाद  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अमेरिका से आई व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन (जल, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा, जीविकोपार्जन शास्वतता) की चार सदस्यीय टीम ने एनएसपी-6 के पास बने प्राकृतिक खेती हेतु नव विकसित प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से          संयुक्त राज्य अमेरिका से आई टीम सबसे पहले एनएसपी-6 पहुंची, जहां उन्होंने प्राकृतिक खेती से तैयार की गई धान की फसलों को बारीकी के साथ देखा। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्राकृतिक खेती से तैयार धान  की फसल व उसके फायदों को बताया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से धान की बाली पूरी तरह स्वस्थ है और इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी सबसे अधिक है। वर्षा जल संचय के बारे में भी कुलपति ने चार सदस्यीय टीम को अवगत कराया जिसकी टीम ने जमकर सराहना की।        ग्लोबल फाउंडेशन के उच्च अधिकारी डा. बिंदु कुमार कांशुपद ने कहा कि आने वाले समय में वे प्राकृतिक खे

प्रभारी निरीक्षक ने संभाला कुमारगंज थाने का कार्यभार

Image
  प्रभारी निरीक्षक ने संभाला कुमारगंज थाने का कार्यभार। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने कुमारगंज के नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्टाफ के साथ बैठक करके, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने और शिकायत लेकर आने वाले की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए, उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है, कहा कि सुशासन और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की पूरी कोशिश की जाएगी, और पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा, पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय इस प्रकार रखा जाएगा कि पुलिस स्टेशन तक गांव का छोटा बच्चा भी निर्भीक होकर आए और अपनी बात को आसानी से कह सके, आगामी दिनों में होने वाले नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाएगा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। भयमुक्त चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है अपराधियों पर पैनी नजर रखकर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी अपराध

- कढ़ाई सीख हुनरमंद बनीं डीएवी की 80 छात्राएं

Image
  - कढ़ाई सीख हुनरमंद बनीं डीएवी की 80 छात्राएं छात्राओं ने सीखे गैदरिंग, काज, पैच व कटवर्क का तरीका  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं तंतु विभाग द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।              प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 छात्राओं को कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक प्राध्यापिका डा. विभा परिहार व डा. मनप्रीत ने कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को विभिन्न तरीकों से जल्दी और आसानी के साथ कढ़ाई करना बताया। डा. परिहार ने छात्राओं को गैदरिंग, पीको, काज, पैच व कटवर्क करने का तरीका सिखाया। इस दौरान छात्राओं ने आकर्षक मास्क व नेक डिजाइन के नमूने भी बनाए।            डा. मनप्रीत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डीएवी की प्रधानाचार्या पुष्पा कुमारी, माधु

बच्चों ने केक काट कर मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस

Image
  बच्चों ने केक काट कर मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे;वीरेंद्र रिपोर्ट: बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बाल दिवस के अवसर पर सिटी चाइल्ड लाइन ने भरवलिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया चाचा नेहरू का जन्म दिवस । सिटी चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने नृत्य किया और गाना गाया तत्पश्चात बच्चों ने केक काट कर चाचा नेहरू का जन्म दिवस मनाया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर वीरेंद्र ने कहा भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योकी चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे । चाचा नेहरू कहते थे,आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे । कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर आशीष,काउंसलर अनुष्का टीम सदस्य रवि,नीलम,हिमांशु,बेबी उपस्थित रहीं ।

पुस्तक 'फिर सबेरा होगा' के लेखक को किया गया सम्मानित

Image
  पुस्तक 'फिर सबेरा होगा' के लेखक को किया गया सम्मानित  रिपोर्ट: बेचन सिंह       गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शहर के युवा कवि और लेखक मृत्युंजय उपाध्याय नवल को उनकी पुस्तक "फिर सवेरा होगा" पर कादंबरी हिंदी संस्थान,जबलपुर,मध्य प्रदेश द्वारा इंजीo विवेक मिश्र कविता सम्मान 2022- से सम्मानित किया गया।     यह सम्मान जबलपुर में अयोजित एक कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की हिन्दी अध्ययन मण्डल की अध्यक्ष डॉ नीना उपाध्याय, प्रज्ञा पीठाधीश्वर साध्वी विभानन्द गिरी,और वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य भागवत दुबे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर  वरिष्ठ साहित्यकार राजेश पाठक प्रवीण, डॉ पी पी पंजरकर डॉ सूर्य नारायण गुप्त सहित देश के कई साहित्यकार मौजूद थे।   मृत्युंजय उपाध्याय नवल की यह पुस्तक 2021में प्रकशित हुई है। इससे पूर्व नवल ने 2019 नई दिल्ली में अयोजित संतावें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में संबोधित कर के अपने क्षेत्र और ज़िले का मान बढ़ाया है। नवल को उत्तर प्रदेश अयोध्या शोध संस्थान और संचय साहित्य फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा, "लोक जीवन में राम कथा "श

चाचा नेहरु के विचारों को करें आत्मसात

Image
  चाचा नेहरु के विचारों को करें आत्मसात          - बच्चों ने पेंटिंग, कविता, मेढ़क दौड़ प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग  रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा ग्राम जोरियम के प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ और बच्चों ने विभिन्न कलाकृतियां, खेल व कविताओं के जरिए अपने विचारों को प्रस्तुत किया।                    गोष्ठी में बतौर  मुख्यअतिथि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने कहा कि देश के स्वर्णिम विकास में बच्चों की भूमिका अहम है। पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चों को भी उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए। डा. जोशी ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों में लिंगभेद नहीं करना चाहिए।            मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्चों के मृत्यु दर को

बच्चों ने केक काट कर किया,साप्ताहिक कैम्पेन का समापन

Image
  बच्चों ने केक काट कर किया,साप्ताहिक कैम्पेन का समापन। उप निरीक्षक प्रियंका ने कहा "रेलवे चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है"। रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आगामी बाल दिवस के अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा साप्ताहिक कैम्पेन 'चाइल्ड लाइन से दोस्ती' का आयोजन किया था। साप्ताहिक कैम्पेन के आखिरी दिन कला प्रतियोगिता एवं चिल्ड्रेन पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर.पी.एफ उप निरीक्षक प्रियंका शामिल हुई। उप निरीक्षक ने प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों में विजेता बच्चों को सम्मानित किया और बच्चों के साथ केक काट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप निरीक्षक ने कहा चाइल्ड लाइन का कार्य सराहनीय है जो बच्चों के हितों के लिए निरंतर कार्य करता है। कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर आशीष काउंसलर अनुजा टीम सदस्य जय,सतेंद्र,दिवाकर,शैलेश,अरुण,विमला,सविता,संध्या व कुमारी संध्या उपस्थित रहीं।

पसमांदा हिन्दुओं का धर्म परिवर्तित दलित समाज है : प्रो. चौथीराम यादव

Image
भारत में विज्ञान कथा नवीन विधा नहीं है इस पर काम कम हुआ है;प्रो० गौर हरि बोहरा रिपोर्ट बेचन सिंह     गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । प्रायः यह मान लिया जाता है की विज्ञान कथा में विज्ञान की बातें ही होंगी जो सही नहीं है l विज्ञान कथा विज्ञान के उस श्वेत और श्याम पक्ष को उजागर करने का सशक्त माध्यम है जो समाज को प्रभावित करता है , व्यक्ति के जीवन के आयाम को बदलता है l भारत में विज्ञान कथा नवीन विधा नहीं है, पर इस पर काम कम हुआ है l इस पर जयदा काम मेट्रोपालटन सिटीज में हुआ l और जब गोरखपुर जैसे शहर से कोई अमित कुमार जैसा लेखक विज्ञान कथा लिखता है तो इसे सुखद और उत्साहपूर्ण रूप में लिया जाना चाहिए क्योकि ये विज्ञान कथा साहित्य को एक दिशा देते हुए  समृद्ध करेगा, कम से कम मेरा ऐसा विश्वास है l  उनकी लोकर्पित पुस्तक 'एन अनटैंगिल्ड मिस्ट्री' में कुल 11 कथाएँ हैं जिसमें इतने शेड्स हैं, की ये पढ़े जाने के लिए हमें बाध्य करती हैं l ये बातें गोरखपुर विश्विध्यलय के अंग्रेजी विभाग के विभाध्यक्ष प्रो0 गौर हरि बोहरा ने आयाम के 'दलित, पसमांदा एवं बहुजन: साहित्य और समाज का सच' विषय प

--- डेंगू से बचाव को कृषि विवि प्रशासन सख्त

Image
  - --- डेंगू से बचाव को कृषि विवि प्रशासन सख्त ----- पिछले 3 दिनों से पूरे विश्व विद्यालय परिसर में कराई जा रही फागिंग रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कमर कस ली है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के निर्देश के बाद पिछले 3 दिनों से लगातार पूरे विश्वविद्यालय परिसर में फागिंग कराई जा रही है जिससे कि डेंगू के प्रकोप से छात्र-छात्राओं व लोगों को बचाया जा सके।            कृषि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास प्रशासनिक भवन कर्मचारी आवासों तथा सभी महाविद्यालयों के पास फागिंग कराई गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पीएस प्रमाणिक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लगातार सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही साथ फागिंग की भी प्रक्रिया चल रही है।             डॉक्टर प्रमाणिक ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए छात्र एवं छात्राओं को एनएसएस द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है की वह अपने पूरे शरीर को हमेशा ढक कर रखें साथ ही साथ अपने अगल-बगल पानी को इकट्ठा नहीं होने दें

भगवान राम के समय से ही खेलों का है विशेष महत्त्व- रामचंद्र यादव

Image
  भगवान राम के समय से ही खेलों का है विशेष महत्त्व- रामचंद्र यादव। विशिष्ट अतिथि मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।विकासखंड मिल्कीपुर के पांच नंबर खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भगवान राम के समय से ही खेलों का विशेष स्थान रहा है।प्राथमिक विद्यालयों से निकलकर ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।आज स्वस्थ रहने के लिए सभी को खेलों की ओर लौटना पड़ेगा तभी स्वस्थ भारत का निर्माण करना होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर  दौड़ में स्वाति देवरिया प्रथम व सेजल सारी द्वितीय,100 मीटर दौड़ में स्वाति रावत देवरिया प्रथम व शिवांगी मौर्या देवरिया द्वितीय,50 मीटर बालक वर्ग में अनुराग प्रथम व सुमित कुचेरा द्वितीय।जूनियर बालक  दौड़ 100 मीटर में दिव्यांश तिवारी गोकुला प्रथम व अमित कुमार कर्मडा

ठेकेदार की लापरवाही से राहगीरों का आवागमन हो रहा है प्रभावित

Image
  ठेकेदार की लापरवाही से राहगीरों का आवागमन हो रहा है प्रभावित    बीच रास्ते में बोल्डर डालकर हुआ फरार      रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । हैरिंग्टनगंज ब्लाक के पारा ताजपुर ग्राम पंचायत में खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग पर पारा ताजपुर रमनी से पारा ताजपुर मुख्य गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पिछले दो महीने पहले बड़ा वाला बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी रामबरन मिश्र एवं गंगा प्रसाद मिश्रा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रमनी से पारा ताजपुर जाने वाले मार्ग पर एक किलोमीटर मार्ग का पक्का निर्माण कराया जाना है। निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था। ठेकेदार ने रोड पर गिट्टियां बिछा दी है। फिर पता नहीं क्या हुआ कि पिछले दो महीने से बिछाई गई गिट्टियों पर न तो रोलर चलाया गया और न ही इस रोड पर मजदूर और वर्कर ही दिखाई दे रहे हैं। आलम यह है कि रोड पर बड़ी बड़ी गिट्टियां पड़ जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। बताया गया कि की बार विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से शिकायत भी की गई लेकिन रोड

बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है;रजनीश कुमार द्विवेदी रिपोर्ट: बेचन सिंह         पाली। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरी निवास के प्रांगण में ब्लॉक पाली का ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, मशाल जलाकर तथा ध्वजारोहणकर किया ।         इस दौरान सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । मानव होना भाग्य है परंतु खिलाड़ी होना सौभाग्य की बात है । खेल को खेल भावना से खेले क्योंकि खेल में जीतना या हारना नहीं, बल्कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है । आप सभी पूरी तन्मयता के साथ प्रतिभाग करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।       प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग  में चैंपियन विष्णु व बालिका

श्री कृष्ण को नमन करने वाले को पुनर्जन्म से मुक्ति मिलती है-बाल संत मयंक जी वेदान्ती

Image
  श्री कृष्ण को नमन करने वाले को पुनर्जन्म से मुक्ति मिलती है-बाल संत मयंक जी वेदान्ती बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।दशाश्वमेध यज्ञ कराने वाले का मृत्यु लोक में पुनर्जन्म सम्भव है परंतु भगवान श्रीकृष्ण को जो हृदय से एक बार प्रणाम करता है।उसे पुनर्जन्म के चक्कर से मुक्ति मिल जाती है।उक्त बातें ग्राम सभा सिधौना के खदरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन कथा व्यास बाल संत मयंक जी महाराज वेदान्ती अयोध्याधाम ने कही।आज कथा के आखिरी दिन कथा व्यास ने रुकमणी बलराम विवाह,श्री कृष्ण द्वारा द्वारिकापुरी के निर्माण,जरासंध बध की कथा का सुंदर वर्णन किया।पुण्य की समाप्ति पर व्यक्ति का मृत्यु लोक में आगमन होता है। जो प्रसन्न मन दान करता है,सत्य व मधुर बोलता है,देवगणों का पूजन करता है व गरीबो को प्रेम से भोजन करता हो वह निश्चय ही स्वर्ग का अधिकारी होता है।जो कंजूस हो,असत्य बोलने वाला हो,स्वजनों की निंदा करने वाला हो और कुसंगति करता हो,वाणी में मधुरता न हो वह व्यक्ति नरक का भोग करता है।पुत्री के विवाह के समय पिता को कुल,विद्या,आयु,उद्यमी,धाम सहित सात बातों का ध्यान रखना चाहिए। कथा के अंतिम द

छात्रों ने सीखे रासायनिक पदार्थों के छिड़काव के गुण

Image
  छात्रों ने सीखे रासायनिक पदार्थों के छिड़काव के गुण रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी   आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वेटर लाइफ फार्मिंग एलाइंस अंतर्गत बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड द्वारा बीएससी चतुर्थ वर्ष (रावे) के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष में किया गया। मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।  बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड के मैनेजर सुशील देसाई ने प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को कीटनाशक व रासायनिक पदार्थों के छिड़काव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान भूमि के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद खरीदें जिसमें कीटनाशकों व कवकनाशकों आदि के सभी प्रकार के बीज और रासायनिक कीटनाशक शामिल हैं। देसाई ने कहा कि बायर क्राप साइंस किसानों के लिए कई उत्पाद देता है जो फसलों के संरक्षण में कारगर होता है।              कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बायर कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में बायर कंपनी के साथ एमओयू होगा जिससे बच्चों को विदेशों में जाकर प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। यही

स्कूलों में नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता

Image
  स्कूलों में नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता। लखनऊ से आए कलाकारों की टीम ने लोगों को किया जागरूक। रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी  मिल्कीपुर(अयोध्या)। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क ।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय बारुन बाजार एवं खिहारन में निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।अयोध्या जिले के 50 स्थानों पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।जिसमें लखनऊ से आए कलाकारों की एक टीम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के बच्चों,अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच निपुण भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है।इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने के साथ साथ बच्चों को स्कूली ड्रेस में नियमित रूप से स्कूल भेजने,साथ ही सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे ग्यारह सौ रुपए का सदुपयोग कर उसे सिर्फ बच्चों के ऊपर ही खर्च करने तथा समाज में बेटी-बेटों के बीच में भेदभाव न करने समेत अनेक सामाजिक व शैक्षिक पहलुओं पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कि

गोरखपुर नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट:बेचन सिंह

Image
गोरखपुर नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी होंगे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय रिपोर्ट:बेचन सिंह  गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । आगामी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी एवं युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर महानगर क्षेत्र से मेयर पद के प्रत्याशी हेतु आवेदन करेंगे. गोरखपुर महानगर व वार्डों के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से हर संभव प्रयासरत युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत आठ वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देते चले आ रहे हैं. जिसके उपरांत आगामी नगर निकाय चुनाव में गोरखपुर महानगर से महापौर पद के भावी उम्मीदवार के लिए अपने आपको तैयार किया हैं. जिससे कि आगे चलकर एक प्रतिष्ठित पद के साथ साथ समाजसेवा रूपी कार्य को निरंतर कर सकें एवं महानगर के समस्त वार्डों में उनके द्वारा किए गए सेवा रुपी कार्यों से वार्ड एवं महानगर की खुशहाली एवं विकास को बरकरार किया जा सके। कुलदीप पाण्डेय का मानना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य,सफाई,नौकरी, बिजली ,पानी आदि मूलभूत आवश्यकताओं के साथ साथा अनेक कार्यों पर ध्यान देना व सुधार करना अति आवश्यक है। युवा समाजसेव